Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 11

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 11 मिश्रित सामान्य ज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन परीक्षा में आ सकते है – राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन  (RPSC) ने Police Constable के लिए आवेदन भरवा लिए है. तथा Raj Police Constable Exam के योजना के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. Raj Police Constable Exam का आयोजन फ़रवरी के बाद शुरु कर दिया जायेगा. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में  महिला एवं बाल विकाश एक महत्वपूर्ण विषय है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार Raj Police Constable Exam के लिए अपनी तैयारी करने में जुट गये थे. इन सभी उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए हम मिश्रित सामान्य ज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन पोस्ट लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो Raj Police Constable Exam में शामिल किये जा सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे. 

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 11
Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 11

इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 11| Rajasthan Constable GK Practice Paper 11

Q.1) “डेढ़ चावल की खिचड़ी” मुहावरे का अर्थ है? 

  1. भिन्‍न विचार रखना
  2. तुच्छ कार्य
  3. कठिन कार्य
  4. उपर्युक्त सभी

Ans. भिन्‍न विचार रखना

Q.2) अशुद्ध वर्तनी शब्द का चयन कीजिए.? 

  1. आर्युवेद 
  2. प्रवर्तक
  3. जाऊँगा
  4. अन्तर्गत

Ans. आर्युवेद

Q.3) अरावली पर्वतमाला की राजस्थान में लंबाई है?

  1. 455km
  2. 500km
  3. 545km
  4. 550km

Ans. 550km

Q.4) राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग को किस नाम से जाना जाता है?

  1. मेवल
  2. हाड़ौती
  3. बागड़ी
  4. शेखावाटी

Ans. हाड़ौती

Q.5) कोनसा क्षेत्र बीहड या डांग क्षेत्र कहलाता है?

  1. दौसा से करौली का क्षेत्र
  2. कोटा से भरतपुर का क्षेत्र
  3. जोधपुर से सवाई माधोपुर का क्षेत्र
  4. कोटा से धौलपुर का क्षेत्र

Ans. कोटा से धौलपुर का क्षेत्र

Q.6) पूर्वी मैदानी भाग के क्षेत्रफल पर राजस्थान की कितनी जनसंख्या निवास करती है?

  1. 30%
  2. 35%
  3. 40%
  4. 45%

Ans. 40%

Q.7) कुल आबादी में नगरीय जनसंख्या के सर्वाधिक प्रतिशत (2001) वाला जिला है- 

  1. अलवर
  2. बीकानेर
  3. जयपुर
  4. कोटा

Ans. जयपुर

Q.8) राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या प्रतिशत है- 

  1. अजमेर
  2. जैसलमेर
  3. टोंक
  4. सवाई माधोपुर

Ans. जैसलमेर

Q.9)  ‘सर क्रीक विवाद’ किन देशों के मध्य  है?

  1. भारत-बांग्लादेश
  2. भारत-पाकिस्तान
  3. भारत-भूटान
  4. भारत-श्रीलंका

Ans. भारत-पाकिस्तान

Q.10) चित्रशाला संग्रहालय स्थित है?

  1. बीकानेर में
  2. उदयपुर में
  3. जोधपुर में
  4. बूंदी में

Ans. बूंदी में

राज. कांस्टेबल परीक्षा भूगोल (Geography) QuizQuiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा महिला एवं बाल विकाश Quiz Quiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा कंप्यूटर (Computer) QuizQuiz 1 | Quiz 2 |
राज. कांस्टेबल परीक्षा सामान्य ज्ञान GK QuizQuiz 1 | Quiz 2
राज. कांस्टेबल परीक्षा इतिहास (History) QuizQuiz 1 | Quiz 2 |
राज. कांस्टेबल परीक्षा सामान्य विज्ञान (General Science) QuizQuiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा करंट अफेयर्स (Current Affairs) QuizQuiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा हिंदी (Hindi) QuizQuiz 1

Q.11) “महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा”  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? 

  1. 75
  2. 76
  3. 74
  4. 77

Ans. 76

Q.12) “संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है” ये प्रावधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? 

  1. 50
  2. 51
  3. 53
  4. 54

Ans. 53

Q.13) “पंचायती राज” भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? 

  1. 243
  2. 245
  3. 241
  4. 245

Ans. 243

Q.14) कक्षा में सहायक सामग्री का प्रयोग क़िया जाना चाहिये- 

  1. साधन के रूप में
  2. साध्य के रूप में
  3. मनोरंजन के रूप में
  4. सभी के रूप में

Ans. साधन के रूप में

Q.15) सम्बोधन सूचक है?

  1. ?
  2. !
  3. ”  “

Ans. !

Q.16) छठी शताब्दी पूर्व महाजनपदों का उल्लेख किस बौद्ध ग्रन्थ में मिलता है- 

  1. अंगुत्तरनिकाय
  2. शिवेतर
  3. विसवेशर
  4. उपरोक्त सभी

Ans. अंगुत्तरनिकाय

Q.17) ‘चंपा’ किस जनपद की राजधानी थी-

  1. चेदि
  2. मगध
  3. अंग
  4. वज्जि

Ans. अंग

Q.18) अमरदास वैरागी साधू के वेश में अपना अन्तिम समय किस क्रान्तिकारी ने व्यतीत किया? 

  1. जोरावर सिंह
  2. केसरीसिह
  3. गोपालसिहं खरवा
  4. साधू सीताराम दास

Ans. जोरावर सिंह

Q.19) बीकानेर प्रजामण्डल’ की स्थापना कब हुई ? 

  1. 1931
  2. 1932
  3. 1934
  4. 1936

Ans. 1936

Q.20) राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे ? 

  1. मोहनलाल सुखाडि़या
  2. जयनारायण व्यास
  3. टीकाराम पालीवाल
  4. हीरालाल शास्त्री

Ans. टीकाराम पालीवाल

Q.21) राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौनसा शहर विख्यात है? 

  1. जयपुर
  2. कोटा
  3. बूंदी
  4. जोधपुर

Ans. जयपुर

Q.22) सिरेमिक परीक्षण प्रयोगशाला कहाँ स्थित है? 

  1. जयपुर
  2. उदयपुर
  3. बीकानेर
  4. अजमेर

Ans. बीकानेर

Q.23) निम्न में से विश्नोई सम्प्रदाय का धार्मिक ग्रन्थ कौनसा है? 

  1. गीता
  2. जम्ब सागर
  3. कुरान
  4. रामायण

Ans. जम्ब सागर

Q.24) मारवाड़ के राठौड़ो का आदिपुरूष या संस्थापक माना जाता है ? 

  1. आसनाथ को
  2. राव सीहा को
  3. राव चुड़ा  को
  4. राव कान्हा को

Ans. राव सीहा को

Q.25) हँसाबाई ने आवल-बावल की संधि किनके मध्य करवाई ? 

  1. चूड़ा व कुम्भा
  2. जोधा व कुम्भा
  3. रणमल व कुम्भा
  4. रणमल व मौकल

Ans. जोधा व कुम्भा

Q.26) राव जोधा ने मेहरान गढ़ (Mehrangarh) की नींव कब रखी ? 

  1. 1456
  2. 1458
  3. 1457
  4. 1459

Ans. 1459

Q.27) हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था ? 

  1. राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
  2. राजपूतों में फूट डालना
  3. मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
  4. साम्राज्यवादी नीति

Ans. राणा प्रताप को अपने अधीन लाना

Q.28) अकबर ने आगरा किले के मुख्य द्वार पर चित्तौड़ अभियान में शहीद हुए दो वीरों की हाथी पर सवार प्रस्तर प्रतिमाएं स्थापित करवाई वे हैं ? 

  1. जयमल व फत्ता
  2. आल्हा व ऊदल
  3. गोरा व बादल
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. जयमल व फत्ता

Q.29) पन्ना धाय एवं दुर्गादास के जीवन से जो विशेष प्रेरणा मिलती है, वह है ? 

  1. धोखा न देने की
  2. सेवा भावना की
  3. देश के लिए बलिदान का
  4. साहस व धैर्य

Ans. देश के लिए बलिदान का

Q.30) मेवाड़ के किस शासक ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक वह अपने शत्रु को पराजित नहीं कर लेगा तब तक वह चित्तौड़ के फाटक में प्रवेश नहीं करेगा ? 

  1. हम्मीर
  2. राणा सांगा
  3. राणा प्रताप
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. राणा सांगा

Q.31) चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद मांगी थी ? 

  1. रानी कर्णावती
  2. रानी पद्यिनी
  3. रानी प्रेमलदेवी
  4. रानी कुंभलदेवी

Ans. रानी कर्णावती

इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें

Disclaimer 

उपरोक्त मिश्रित सामान्य ज्ञान  के प्रश्न शिक्षा के उद्देश्य से साँझा किये गये है. अगर इन प्रशनों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो इसके सही उत्तर के साथ हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज करें. कुछ समय बाद इस ठीक कर दिया जायेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें