राजस्थान इतिहास के 30 महत्वपूर्ण प्रशन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए| 30 History Important Questions for Rajasthan Constable Exam 2022 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले इतिहास के महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड आने वाले जनवरी महीने के दुसरे Week में जारी किये जा सकते है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. और जिन आवेदकों ने अभी तक तैयारी शुरु नही की है जल्द से जल्द शुरु कर दे.
जिन आवेदकों की तैयारी पूरी हो गयी है वे सभी इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी प्रश्न इतिहास विषय से जुड़े है जो की निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है.
राजस्थान इतिहास के 30 महत्वपूर्ण प्रशन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए
Q.1) राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया?
- धौलपुर के महाराजा
- करौली के महाराजा
- महाराव कोटा
- सिरोही के महाराजा
Ans. महाराव कोटा
Q.2) अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था?
- 1947
- 1949
- 1950
- 1956
Ans. 1956
Q.3) फरिश्ता के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी का जालौर पर द्वितीय आक्रमण किस वर्ष में हुआ ?
- 1306
- 1308
- 1310
- 1311
Ans. 1311
Q.4) रणथम्भौर के हम्मीर के विरुद्ध किस मुस्लिम सेनानायक में खिलजी सेना का नेतृत्व किया था ?
- खिज्र खां
- उलगू खाँ
- कामरू
- नुसरतखाँ
Ans. नुसरतखाँ
Q.5) बूंदी में रंग महल का निर्माण करवाया?
- रतन ने
- भाव सिंह ने
- छत्रसाल ने
- माधोसिंह ने
Ans. छत्रसाल ने
Q.6) राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य था ?
- अजमेर
- रणथंबोर
- हाड़ौती
- नाडौल
Ans. नाडौल
Q.7) हम्मीर के कोटियजन का निर्देशक था ?
- कुल्लूक
- बाणभट्ट
- विश्वरूप
- मेधातिथि
Ans. विश्वरूप
Q.8) किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना है ?
- डॉ भंडारकर
- कनिंघम
- डॉक्टर ओझा
- सी वी वैध
Ans. डॉ भंडारकर
Q.9) अमीर -उल -उमरा की पुत्री का विवाह अकबर के साथ कहां हुआ?
- सांगानेर
- आमेर
- सांभर
- चौमू
Ans. सांभर
Q.10) राजस्थान के एक राज्य का वह कौन सा शासक था जिसने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
- महाराजा फतेह सिंह उदयपुर
- महाराजा उम्मेद सिंह जोधपुर
- महाराजा मानसिंह द्वितीय जयपुर
- महाराजा गंगा सिंह बीकानेर
Ans. महाराजा मानसिंह द्वितीय जयपुर
राजस्थान इतिहास के 30 महत्वपूर्ण प्रशन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए
Q.11) सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने “राम रासा” की रचना की थी?
- रामानंद
- जुगल सरकार
- अग्रदास
- श्री कृष्ण भक्त कवि कलानिधि
Ans. श्री कृष्ण भक्त कवि कलानिधि
Q.12) शाहजहां द्वारा शाहशुजा के विरुद्ध गई मुगल सेना का निम्नलिखित में से सेनापति कौन था?
- महाराजा जसवंत सिंह
- राव छत्रसाल हाड़ा
- मिर्जा राजा जयसिंह
- राजा अनूपसिंह
Ans. मिर्जा राजा जयसिंह
Q.13) मिर्जा राजा की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?
- महाराजा रायसिंह
- राजा भारमल
- राजा जयसिंह प्रथम
- राजा मानसिंह
Ans. राजा जयसिंह प्रथम
Q.14) महाराजा स्कूल (जयपुर) की स्थापना हुई?
- 1832
- 1854
- 1840
- 1844
Ans. 1844
Q.15) निम्नलिखित में से किस शासक ने तीन मुगल बादशाह की सेवा की?
- मानसिंह
- भगवंतदास
- सवाई जयसिंह
- मिर्जा राजा जयसिंह
Ans. मिर्जा राजा जयसिंह
Q.16) निम्नलिखित में से किस महाराजा के दरबार में 22 कवि 22 ज्योतिषी 22 संगीतज्ञ एवं 22 विषय विशेषज्ञ के रूप में “गंधर्व बाईसी” विद्यमान थी?
- महाराजा सवाई प्रतापसिंह
- महाराजा मानसिंह
- महाराजा जयसिंह
- महाराजा भगवत सिंह
Ans. महाराजा सवाई प्रतापसिंह
Q.17) सम्राट अकबर ने 7000 का मनसब एवं फर्जंद की उपाधि किसे प्रदान की?
- मानसिंह
- भारमल
- भगवानदास
- जयसिंह
Ans. मानसिंह
Q.18) “इजलास” खास की स्थापना की थी?
- महाराजा अजीतसिंह
- महाराजा सज्जनसिंह
- राणा भगतसिंह
- महाराजा बन्नेसिंह
Ans. महाराजा सज्जनसिंह
Q.19) अनमेल विवाह और बालविवाह निषेध अधिनियम सबसे पहले अलवर रियासत ने किस वर्ष बनाया?
- 5 March 1902
- 10 Dec 1903
- 10 March 1901
- 10 Jan 1904
Ans. 10 Dec 1903
Q.20) 18वी शताब्दी के किस राजपूत राजा द्वारा विधवा पुनर्विवाह हेतू नियम बनाने के प्रयत्न किए गए?
- सवाई जयसिंह
- महाराजा अजीतसिंह
- महाराजा अमरसिंह
- महाराजा मानसिंह
Ans. सवाई जयसिंह
राजस्थान इतिहास के 30 महत्वपूर्ण प्रशन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए
Q.21) शारदा एक्ट के प्रणेता थे?
- अर्जुनलाल सेठी
- गोकुलभाई
- मोहनलाल सुखाङिया
- रायबहादुर हरविलास
Ans. रायबहादुर हरविलास
Q.22) राजस्थान मे त्याग प्रथा का संबंध किस वर्ग के समाज से था?
- जाट
- ब्राह्मण
- क्षत्रिय
- वैश्य
Ans. क्षत्रिय
Q.23) 1846 मे किस राज्य की रीजेन्सी काउन्सिल ने यह उद्घोषणा की कि सती प्रथा एक अपराध है?
- बून्दी
- कोटा
- झालावाङ
- जयपुर
Ans. जयपुर
Q.24) राजस्थान मे “सती प्रथा”सर्वप्रथम निषेधित की गई थी?
- उदयपुर
- जोधपुर
- जयपुर
- बीकानेर
Ans. बीकानेर
Q.25) राजपूताने मे किस नरेश ने सर्वप्रथम कन्यावध को रोकने का प्रयास किया?
- जगतसिंह
- सवाई जयसिंह
- जसवंत सिंह
- राव रामसिंह
Ans. राव रामसिंह
Q.26) सती प्रथा को गैरकानूनी घोषित करने वाला प्रथम राज्य था?
- कोटा
- बूंदी
- उदयपुर
- अलवर
Ans. बूंदी
Q.27) कन्या वध के लिए श्यामलदास ने किसको दोषी ठहराया?
- त्याग प्रथा
- उचित दहेज
- कन्या दान
- टीके की प्रथा
Ans. टीके की प्रथा
Q.28) राजस्थान मे AGG का पद कब बनाया गया?
- 1832
- 1845
- 1846
- 1842
Ans. 1832
Q.29) मारवाङ ग्राम पंचायत अधिनियम कब पारित हुआ?
- 1945-46
- 1946-47
- 1943-44
- 1944-45
Ans. 1945-46
इसी तरह के सरकारी नौकरी में आने वाले महत्वपूर्ण प्रशनों के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप Join करें
उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| राजस्थान इतिहास के 30 महत्वपूर्ण प्रशन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए
सभी प्रशनों के उत्तर उनके Options के बाद ही लिख दिए गये है. आप प्रशन के ख़तम होने के बाद एक हाईलाइट किया हुआ उत्तर (Ans) देख सकते है. अगर किसी भी प्रशन का उत्तर आपको गलत लगता है तो आप हमारे WhatsApp Group में ज्वाइन होकर एडमिन को मेसेज कर सकते है.
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती से जुड़े अन्य प्रैक्टिस टेस्ट |
---|
1. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन |
2. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले इतिहास के 30 महत्वपूर्ण प्रशन |
3. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले हिंदी के 30 महत्वपूर्ण प्रशन |
4. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में आने वाले विज्ञान के 30 महत्वपूर्ण प्रशन |
Disclaimer
ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.