Rajasthan Constable Geography GK प्रैक्टिस पेपर 9| Rajasthan Constable Geography GK Practice Paper 9 – परीक्षा में आ सकते है यह 25 अतिमहत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े – राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने Police Constable के लिए आवेदन भरवा लिए है. तथा Raj Police Constable Exam के योजना के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. Raj Police Constable Exam का आयोजन फ़रवरी के बाद शुरु कर दिया जायेगा.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार Raj Police Constable Exam के लिए अपनी तैयारी करने में जुट गये थे. इन सभी उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए हम यह पोस्ट लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो Raj Police Constable Exam में शामिल किये जा सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे.
इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें
Rajasthan Constable Geography GK प्रैक्टिस पेपर 9
Q.1) निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान में “मरु त्रिकोण” का भाग नहीं है?
- जोधपुर
- Bikaner
- जैसलमेर
- बाड़मेर
Ans. बाड़मेर
Q.2) 9 अगस्त 2021 को राज्य सरकार ने बीसलपुर और ईसरदा बांध के लिए किस नदी से पानी लाने की योजना पर सहमति बनाई है?
- बनास नदी
- कालीसिंध नदी
- घग्गर नदी
- रूपारेल नदी
Ans. कालीसिंध नदी
Q.3) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
- पिछोला झील – मंशापूर्ण करणी माता मंदिर
- डीडवाना झील – घेवर माता मंदिर
- गढ़सिसर झील – हिंगलाज माता मंदिर
- पुष्कर झील – सावित्री माता मंदिर
Ans. डीडवाना झील – घेवर माता मंदिर
Q.4) भागेल – वारी क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
- तांबा
- लोहा
- सीसा और जस्ता
- इनमें से कोई नहीं
Ans. तांबा
Q.5) काछौर झील का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?
- जयपुर
- उदयपुर
- सीकर
- अजमेर
Ans. सीकर
Q.6) निम्नलिखित में से किस झील को ढेबर झील के नाम से भी जाना जाता है?
- जयसमंद झील
- पिछोला झील
- राजसमंद झील
- आना सागर झील
Ans. जयसमंद झील
Q.7) “नटनी का चबूतरा” निम्नलिखित में से किस झील के साथ संबंधित है?
- पिछोला झील
- फतेहसागर झील
- जयसमंद झील
- राजसमंद झील
Ans. पिछोला झील
Q.8) देश की सबसे बड़ी संगमरमर मंडी एवं सबसे बड़ा हैंडलूम केंद्र राजस्थान में कहां स्थित है?
- अलवर
- अजमेर
- राजसमंद
- जयपुर
Ans. अजमेर
Q.9) राजस्थान का पहला हाईटेक डाकघर कहां स्थित है?
- अलवर
- जयपुर
- उदयपुर
- अजमेर
Ans. अजमेर
Q.10) राजस्थान का पहला इको सेंसेटिव जोन कहां स्थित है?
- माउंट आबू
- नीमराणा
- पुष्कर
- किशनगढ़
Ans. माउंट आबू
Q.11) राजस्थान का प्रथम हाईटेक जिला कौन सा है?
- जयपुर
- अजमेर
- उदयपुर
- सीकर
Ans. सीकर
Q.12) राजस्थान में वनस्पति घी की पहली मिल भीलवाड़ा में कब स्थापित की गई?
- 1952
- 1964
- 1978
- 1986
Ans. 1964
Q.13) सिमको वैगन फैक्ट्री राजस्थान में कहां पर स्थित है?
- अलवर
- भरतपुर
- करौली
- सवाई माधोपुर
Ans. भरतपुर
Q.14) राजस्थान राज्य का पहला “दूध पाउडर” कारखाना कहां पर स्थापित किया गया?
- अलवर
- जयपुर
- उदयपुर
- कोटा
Ans. कोटा
Q.15) राजस्थान टेलीफोन लिमिटेड का संबंध किस जिले से है?
- कोटा
- जयपुर
- अलवर
- अजमेर
Ans. अलवर
Q.16) राजस्थान में देश के प्रथम जैतून शोधक कारखाने का उद्घाटन किया गया था यह किस स्थान पर किया गया ?
- खुशखेड़ा,भिवाड़ी
- नीमराणा,अलवर
- लूणकरणसर, बीकानेर
- कूकस ,जयपुर
Ans. लूणकरणसर, बीकानेर
Q.17) राजस्थान में मयूर बीड़ी का कारखाना कहां पर स्थित है
- टोंक
- जोधपुर
- झालावाड़
- राजसमंद
- इनमें से कोई नहीं
Ans. टोंक
Q.18) दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में राजस्थान के किस जिले का लाल पत्थर लगा हुआ है?
- अलवर
- सवाई माधोपुर
- धौलपुर
- जयपुर
Ans. धौलपुर
Q.19) संसद भवन में राजस्थान के किस जिले का लाल पत्थर लगा हुआ है?
- करौली
- भरतपुर
- अलवर
- भीलवाड़ा
Ans. करौली
Q.20) राजस्थान का 96% फेल्सपार किस जिले में मिलता है?
- Alwar
- कोटा
- अजमेर
- जयपुर
Ans. अजमेर
Q.21) राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स की स्थापना 1968 में किस जिले में की गई?
- भीलवाड़ा
- अजमेर
- झालावाड़
- चित्तौड़गढ़
Ans. झालावाड़
Q.22) राजस्थान की प्रथम सूती मिल कौन सी है?
- The Krishna Mills Limited
- मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स
- राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स
- इनमें से कोई नहीं
Ans. The Krishna Mills Limited
Q.23) दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष में की गई?
- 1915
- 1960
- 1889
- 1899
Ans. 1889
Q.24) राजस्थान की प्रथम चीनी मिल कौन सी है?
- उदयपुर शुगर मिल
- दी मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड
- The Ganganagar Sugar Mills Limited
- इनमें से कोई नहीं
Ans. दी मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड
Q.25) “सैंट गोबैन ग्लास फैक्ट्री” राजस्थान में किस जिले में स्थापित की गई है?
- जयपुर
- अलवर
- भीलवाड़ा
- कोटा
Ans. अलवर
इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें
Disclaimer
उपरोक्त प्रश्न शिक्षा के उद्देश्य से साँझा किये गये है. अगर इन प्रशनों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो इसके सही उत्तर के साथ हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज करें. कुछ समय बाद इस ठीक कर दिया जायेगा.