राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन| 30 Computer Subject Important Questions for Rajasthan Constable Exam 2021 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले Computer के महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड आने वाले जनवरी महीने के दुसरे Week में जारी किये जा सकते है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. और जिन आवेदकों ने अभी तक तैयारी शुरु नही की है जल्द से जल्द शुरु कर दे.  

जिन आवेदकों की तैयारी पूरी हो गयी है वे सभी इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी प्रश्न कंप्यूटर विषय से जुड़े है जो की निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है. 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Q.1) निम्न मे से कौनसा प्रिंटर (printer) ग्राफिक्स (graphics) को प्रिंट नही कर सकता है? 

  1. इंक – जेट (ink – jet) प्रिंटर
  2. डेजीव्हील (daisywheel) प्रिंटर
  3. लेसर (laser ) प्रिंटर
  4. डॉट – मट्रिक्स (dot – matrix) प्रिंटर

Ans. डेजीव्हील (daisywheel) प्रिंटर

Q.2) एक डाटाबेस का कार्य ……………है : 

  1. सभी इनपुट डाटा की जाच करना
  2. सभी वर्तनी (spelling) की जांच करना
  3. इनपुट डाटा को इकट्ठा करना ओर व्यवस्थित करना
  4. उपरोक्त सभी

Ans. इनपुट डाटा को इकट्ठा करना ओर व्यवस्थित करना

Q.3) शब्द “यूजर इंटरफ़ेस” (user interface ) को संदर्भित करता है: 

  1. मॉनिटर जो की कम्प्युटर के लिए उपलब्ध है
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता आदेशो का जवाब केसे देता है
  3. इसका अर्थ है जिसके द्वारा उपयोगकर्ता कम्प्युटर पर परिधीय उपकरणो के साथ सूचना का आदान प्रदान करता है
  4. उपयोगकर्ता स्क्रीन पर क्या देखता है ओर वे इसके साथ संपर्क कैसे कर सकते है।

Ans. उपयोगकर्ता स्क्रीन पर क्या देखता है ओर वे इसके साथ संपर्क कैसे कर सकते है।

Q.4) एम एस वर्ड (MS Word) में , गटर स्थिति (gutter position ) को निम्न पदों में सेट किया जा सकता है?

  1. बाया एवं दाया (left & Right )
  2. बाया ओर शीर्ष (left & Top )
  3. बाया ओर नीचे (Left & Bottom)
  4. केवल बाया (Left Only)

Ans. बाया ओर शीर्ष (left & Top )

Q.5) निम्न मे से कोनसा कम्प्युटर सबसे शक्तिशाली है ? 

  1. माइक्रो (Micro ) कम्प्युटर
  2. मेनफ्रेम (Mainframe) कम्प्युटर
  3. मिनी (Mini ) कम्प्युटर
  4. सुपर (Super) कम्प्युटर

Ans. सुपर (Super) कम्प्युटर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

👉अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में यहाँ पर जाने 🗞️
1. राजस्थान REET के 20 हजार पदों को बढ़ाया गया
2. Rajasthan RPSC Exam Calendar 2022
3. राजस्थान SI रिजल्ट जारी, यहाँ पर देखे
4. Rajasthan Roadways Bharti 2021
5. Rajashtan SI Syllabus in Hindi
6. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2022
7. RPSC Second Grade Bharti 2021 का नोटीफिकेसन जल्द होगा जारी
8. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Q.6) एसी कम्प्युटर डिवाइस जो की मुख्य रूप से हार्ड कॉपी प्रदान करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है?

  1. सी.आर.टी (CRT)
  2. प्रिंटर (Printer)
  3. कम्प्युटर कंसोल ( Computer console)
  4. कार्ड रीडर (Card reader)

Ans. प्रिंटर (Printer)

Q.7) मॉनिटर मे रिफ्रेश दर (Refresh Rate) किसमें मापा जा सकता है। 

  1. डोट्स पर इंच (Dots per inch)
  2. हर्ट्ज(Hertz)
  3. मिलीमीटर(Millimeters)
  4. पिक्सल (pixel)

Ans. हर्ट्ज(Hertz)

Q.8) जी.यू.आई (GUI) किसके बीच एक अंतरफलक (interface) के रूप मे प्रयोग किया जाता है ? 

  1. हार्डवेर ओर सोफ़्ट्वेयर ( Hardware and Software)
  2. आदमी ओर मशीन ( Man and Machine)
  3. सोफ़्ट्वेयर एंड उपयोगकर्ता ( Software and User)
  4. उपरोक्त मे से कोई नही

Ans. सोफ़्ट्वेयर एंड उपयोगकर्ता ( Software and User)

Q.9) एम् एस एक्सेल 2010 (MS-Excel 2010) में Shift+F3 किस के लिए प्रयोग करते है : 

  1. एक छवि (image) डालने के लिए
  2. एक फंक्शन (Function) डालने के लिए
  3. एक शीट(sheet) डालने के लिये
  4. उपरोक्त से कोई नही

Ans. एक फंक्शन (Function) डालने के लिए

✅ राजस्थान GK प्रशन
👉 Quiz 1 – https://bit.ly/3IoGAhX
👉 Quiz 2 – https://bit.ly/3AlFdxu

महिला एवं बाल विकाश
👉 Quiz – https://bit.ly/3fOz2Zu

✅ राजस्थान भूगोल (Geography)
👉 Quiz – https://bit.ly/33AZRxK

कंप्यूटर (Computer)
👉 Quiz 1 – https://bit.ly/3rGGfR7
👉 Quiz 2 – https://bit.ly/3mKu2cr

Q.10) डाटा उपयोगी नही है जब तक की : 

  1. यह बड़े पैमाने पर है
  2. यह जानकारी प्राप्त करने हेतु संसाधित (processed)है
  3. यह विविध स्त्रोतों से एकत्र किया जाता है
  4. यह ठीक से कहा गया है

Ans. यह जानकारी प्राप्त करने हेतु संसाधित (processed) है

30 Computer Subject Important Questions for Rajasthan Constable Exam 2021

Q.11) एसी कुंजी (key) जिसको अन्य कुंजियो (keys) के साथ दबाये जाने की आवश्यकता होती है?

  1. Ctrl
  2. Shift
  3. Alt
  4. ऊपर के सभी

Ans. ऊपर के सभी

Q.12) आप ऑनलाइन फार्म भर रहे है और डाटा सर्वर में स्थानांतरित कर रहे है , तो यह कहा जाता है: 

  1. अपलोडिंग (Uploading)
  2. डाउनलोडिंग (Downloading)
  3. नेविगेशन (Navigation)
  4. सर्फिंग (Surfing)

Ans. अपलोडिंग (Uploading)

Q.13)  ————–ई- मेल सन्देश के साथ अलग बाहरी फाइल होते है : 

  1. अटेचमेंट (Attachment)
  2. आप्शन (Option)
  3. ई- मेल (E-Mail)
  4. पार्सल (Parcel)

Ans. अटेचमेंट (Attachment)

Q.14) निम्न में से नॉन- इम्पेक्ट (non- impact) प्रिंटर कोन सा है?

  1. डेजी व्हील (Daisy wheel)
  2. डॉट मेट्रिक्स (Dot Matrix)
  3. लेज़र (Laser)
  4. ड्रम (Drum)

Ans. लेज़र (Laser)

Q.15) निम्न में से कोन सा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है : 

  1. ओरेकल (ORACLE)
  2. एम् एस पॉवरपॉइंट (MS-Power Point)
  3. एम् एस एक्सेल (MS-Excel)
  4. एम् एस वर्ड (MS-Word)

Ans. ओरेकल (ORACLE)

Q.16) निम्न में से कौन सी अस्थाई मेमोरी है? 

  1. RAM
  2. ROM
  3. Pen drive
  4. Compact disc

Ans. RAM

Q.17) Windows operating system का पर्सनल डिजिटल असीसटेन्ट किसे कहा जाता है? 

  1. कोरटाना
  2. बिगडाटा
  3. कास्ट
  4. स्काईपे

Ans. कोरटाना

Q.18) निम्नलिखित में से कौन-सा आपरेटिंग सिस्टम GUI, OS है? 

  1. Windows 10
  2. Linux
  3. Macos
  4. Unix

Ans. Unix

Q.19) निम्नलिखित में से कौन-सा एक सोफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस नहीं है? 

  1. मॉनीटर
  2. प्रोजेक्टर
  3. प्लॉटर
  4. प्रिंटर

Ans. प्लॉटर

Q.20) Ms Power point के प्रत्येक स्लाइड पर एक लोगो या कोई ग्राफिक्स लगाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? 

  1. Notes master
  2. Slide master
  3. Handout master
  4. All of these

Ans. Slide master

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Q.21) आउटपुट के अनुसार इनपुट में परिवर्तन के लिए MS excel में किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है? 

  1. Translate
  2. Goal seek
  3. Change
  4. Alignment

Ans. Goal seek

Q.22) Win-विण्डोज में क्लाउड डाटा स्टोरेज के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? 

  1. Drive
  2. One Drive
  3. Win Drive
  4. Cortana

Ans. One Drive

Q.23) Ms Excel में कॉलम की बाय डिफाल्ट चौड़ाई होती है? 

  1. 8.43 Character
  2. 12.43 Character
  3. 8 point
  4. 15 Character

Ans. 8.43 Character

Q.24) Ms Excel के कॉलम चार्ट में शामिल नहीं है? 

  1. Column
  2. Bar
  3. Cone
  4. Pyramid

Ans. Bar

Q.25) सर्वाधिक तेज मेमोरी है? 

  1. कैश
  2. रजिस्टर
  3. रैम
  4. हार्ड डिस्क

Ans. रजिस्टर

Q.26) Ms word में फुटनोट के लिए किस टैब का प्रयोग किया जाता है? 

  1. Home tab
  2. Insert tab
  3. Reference tab
  4. View tab

Ans. Reference tab

Q.27) TIF इनमें से किसका फाइल एक्सटेंशन है? 

  1. Audio
  2. Video
  3. Image
  4. Document

Ans. Image

Q.28) इटरग्रेटेड सर्किट चीप (I.C.) पर किसकी परत चढ़ी होती है? 

  1. सिलिकॉन
  2. एल्यूमिनियम
  3. जर्मेनियम
  4. कोपर

Ans. सिलिकॉन

Q.29) Desktop screen में समय तथा दिनांक कहां पर दिखाई देती हैं? 

  1. Task bar में
  2. Menu bar में
  3. Formula bar में
  4. System Tray में

Ans. System Tray में

Q.30) MS windows में मुख्य स्क्रीन क्या कहलाती है? 

  1. Desktop
  2. Task bar
  3. Menu bar
  4. Toolbar

Ans. Desktop.

✅ करंट अफेयर्स से जुड़े प्रशन
👉 Quiz – https://bit.ly/3rFMYdZ

✅ राजस्थान का इतिहास (History)
👉 Quiz 1 – https://bit.ly/3FOJafe
👉 Quiz 2 – https://bit.ly/3HqClSo

✅ हिंदी विषय प्रशन
👉 Quiz – https://bit.ly/3IpE2jz

✅ सामान्य विज्ञान (General Science)
👉 Quiz – https://bit.ly/3FIEAiF

उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

सभी प्रशनों के उत्तर उनके Options के बाद ही लिख दिए गये है. आप प्रशन के ख़तम होने के बाद एक हाईलाइट किया हुआ उत्तर (Ans) देख सकते है. अगर किसी भी प्रशन का उत्तर आपको गलत लगता है तो आप हमारे WhatsApp Group में ज्वाइन होकर एडमिन को मेसेज कर सकते है. 

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें