Rajasthan Constable Computer GK प्रैक्टिस पेपर 8

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Constable Computer GK प्रैक्टिस पेपर 8| Rajasthan Constable Computer GK Practice Paper 8 – परीक्षा में आ सकते है यह 30 अतिमहत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े – राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन  (RPSC) ने Police Constable के लिए आवेदन भरवा लिए है. तथा Raj Police Constable Exam के योजना के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. Raj Police Constable Exam का आयोजन फ़रवरी के बाद शुरु कर दिया जायेगा. 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार Raj Police Constable Exam के लिए अपनी तैयारी करने में जुट गये थे. इन सभी उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए हम यह पोस्ट लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने कंप्यूटर ऐसे प्रशन शामिल किये है जो Raj Police Constable Exam में शामिल किये जा सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे. 

Rajasthan Constable Computer GK प्रैक्टिस पेपर 8
Rajasthan Constable Computer GK प्रैक्टिस पेपर 8

Rajasthan Constable Computer GK प्रैक्टिस पेपर 8

इसी तरह के प्रैक्टिस पेपर रोज पाने के लिए हमारा WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

Q.1) यूजर तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर के बीच मध्यस्था का कार्य करता है?

  1. मदरबोर्ड
  2. सी.पी.यू.
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम
  4. रैम

Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q.2)  कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा किसको इनफार्मेशन मे परिवर्तित किये जाते है ?

  1. नंबर
  2. डाटा
  3. प्रोसेसर
  4. इनपुट

Ans. डाटा

Q.3) निम्न में कौन सी कंप्यूटर की भाषा नहीं है? 

  1. Basic
  2. आशिकी कोड
  3. Pascal
  4. जावा

Ans. आशिकी कोड

Q.4) डॉट द्वारा अलग किए गए अंको के हिस्से क्या कहलाते हैं ? 

  1. आंकटेक्ट
  2. एक्स एक्स
  3. सेफ्टी
  4. कांधला

Ans. आंकटेक्ट

Q.5) विंडो किसका एक प्रकार है? 

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम
  2. कंपनी
  3. network
  4. आईपी

Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q.6) कंप्यूटर सिस्टम का भाग जिसमें प्रोग्राम या अनुदेश शामिल होते हैं कहलाता है? 

  1. सॉफ्टवेयर
  2. हार्डवेयर
  3. Data
  4. मेमोरी

Ans. सॉफ्टवेयर

Q.7) सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ? 

  1. कम्पाइलिंग
  2. रनिंग
  3. डीबगिंग
  4. टेस्टिंग

Ans. डीबगिंग

Q.8) प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ? 

  1. यूनिट प्रॉब्लम
  2. बग
  3. प्रोग्रामिंग एरर
  4. बाइट

Ans. बग

Q.9) टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ? 

  1. एकाउंटिंग
  2. संचार
  3. DTP
  4. नेटवर्किंग

Ans. एकाउंटिंग

Q.10) ओरेकल (Oracle) है ? 

  1. शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम
  3. डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. डाटाबेस सॉफ्टवेयर

Q.11) किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ? 

  1. विंडोज
  2. टाइम शेयरिंग
  3. एम. एस. डॉस
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. टाइम शेयरिंग

Q.12) सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ? 

  1. चार्ल्स बैबेज
  2. जोसेफ मेरी
  3. जॉन माउक्ली
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. जोसेफ मेरी

Q.13) निम्न में से कोन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

  1. एम् एस वर्ड
  2. कम्प्यूटर
  3. एंटीवायरस
  4. इनमे से कोई भी नही

Ans. इनमे से कोई भी नही

Q.14) ऐसा तंत्र जो बाहरी हमले से निजी नेटवर्क की रक्षा करता है: 

  1. फायरवाल (Firewall)
  2. एंटिवाइरस (Antivirus)
  3. डिजिटल हस्ताक्षर (Digital signature)
  4. फोर्मेटिंग (Formatting)

Ans. फायरवाल (Firewall)

Q.15) ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार क्या है जो कि पढ़ता और वास्तविक समय के संदर्भ में प्रतिक्रिया करता है ? 

  1. बैच प्रणाली (Batch system)
  2. रियल टाइम प्रणाली ( real time system)
  3. टाइम शेयरिंग प्रणाली (time sharing system)
  4. क्विक रेस्पोंस प्रणाली (Quick Response System)

Ans. रियल टाइम प्रणाली ( real time system)

Q.16) निम्नलिखित मे से कौन सी गैर वोलाटाइल (non-volatile) स्मृति (memory) है ? 

  1. ROM
  2. RAM
  3. LSI
  4. VLSI

Ans. ROM

Q.17) कम्प्युटर वायरस………………..के माध्यम से एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर मे फैल सकता है ?

  1. संक्रमित डिस्क
  2. नेटवर्क के लिंक
  3. बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंग प्रोग्राम
  4. ऊपर के सभी ।

Ans. ऊपर के सभी ।

Q.18) आप एमएस वर्ड (MS-Word) मे किसी भी वर्ण की घात (जैसे कि X4) टाइप करना चाहते है, तो निम्न विकल्पों मे से आप किसे चुनेंगे ? 

  1. बोल्ड (Bold)
  2. सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)
  3. अंडरलाइन (Underline)
  4. सबस्क्रिप्ट (Subscript )

Ans. सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)

Q.19) निम्नलिखित संचार साधनों मे से कौनसा एक समय मे दो तरह से यातायात लेकिन केवल एक ही दिशा मे समर्थन करता है? 

  1. सिंप्लेक्स (Simplex)
  2. अर्ध द्वेध (Half Duplex )
  3. तीन-चोथाई द्वेध (Three-quarters duplex)
  4. इनमे से कोई नहीं (None of the Above)

Ans. अर्ध द्वेध (Half Duplex )

Q.20) निम्न में से कौनसा एक बाइनरी ऑपरेटर नहीं है?

  1. एंड (AND)
  2. और (OR)
  3. नोट (NOT)
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. नोट (NOT)

Q.21) एक प्रणाली है जो की उपयोगकर्ताओ को आवश्यक प्रारूप में डाटा दर्ज करने के लिए प्रेरित करती है?

  1. डेटा वेलिडेशन (Data validation)
  2. इनपुट मास्क ( Input Mask )
  3. मानदंड ( Criteria )
  4. डेटा सत्यापन ( Data Verification )

Ans. इनपुट मास्क ( Input Mask )

Q.22) एमएस वर्ड मे, आप जब एक पैराग्राफ ( paragraph ) इंडेंट ( indent ) करते है , तो आप ………। 

  1. रूपरेखा( outline) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
  2. ट्रिम ( Trim ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
  3. मार्जिन ( margin ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
  4. ब्लीड ( bleed) ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।

Ans. मार्जिन ( margin ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।

Q.23) एक शब्द ……… उपयोग होता है जब एक खोज इंजन ( search engine ) खोज मापदंड से मेल खा के वेब पेज देता है?

  1. ब्लॉग (Blog)
  2. लिंक (Link)
  3. व्यू ( View)
  4. सक्सेज़ ( Success )

Ans. लिंक (Link)

Q.24) कौनसी सुविधा से उपयोगकर्ता कम्प्युटर हार्डवेयर के बारे में जानकारी देख सकता है? 

  1. स्टार्ट ( start )
  2. माय कम्प्युटर ( My computer )
  3. कंट्रोल पैनल ( control panel )
  4. ऑल प्रोग्राम ( All program )

Ans. कंट्रोल पैनल ( control panel )

Q.25) 1 GB बराबर है?

  1. 1024 KB
  2. 1000 MB
  3. 1024 MB
  4. 512 MB

Ans. 1024 MB

Q.26) जब लैन (LAN) इस तरह से व्यवस्थित है कि प्रत्येक कम्प्युटर हब (HUB) से सीधे जुड़ा हुआ है तो उसे_______नेटवर्क के रूप में कहा जा सकता है ?

  1. बस (BUS)
  2. स्टार (STAR)
  3. रिंग (RING)
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. स्टार (STAR)

Q.27) गटर मार्जिन (gutter margin) क्या है? 

  1. वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान बाई मार्जिन में जोड़ा जाता है ।
  2. वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान दाई मार्जिन में जोड़ा जाता है ।
  3. वह मार्जिन (margin) जोकी छपाई (printing) के दौरान पेज के बंधन पक्ष (binding side) में जोड़ा जाता है ।
  4. वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान पेज के बाहर (outside) जोड़ा जाता है ।

Ans. वह मार्जिन (margin) जोकी छपाई (printing) के दौरान पेज के बंधन पक्ष (binding side) में जोड़ा जाता है 

Q.28) एम एस पावर पॉइंट में मोशन पथ(Motion path) क्या है? 

  1. एक प्रकार का एनिमेशन प्रवेश प्रभाव (animation entrance effect)
  2. स्लाइड को आगे बढ़ाने की विधि
  3. स्लाइड पर आइटम गतिशील करने की विधि
  4. उपरोक्त सभी

Ans. स्लाइड पर आइटम गतिशील करने की विधि

Q.29) एक कम्प्युटर प्रोग्राम जो की असेम्बली भाषा (assembly language) को मशीन भाषा (machine language ) मे परिवर्तित करता है?

  1. कम्पाइलर (Compiler)
  2. इंटरप्रेटर (Interpreter)
  3. असेंबलर (Assembler)
  4. कम्पेरेटर (Comparator)

Ans. असेंबलर (Assembler)

Q.30) टी.एफ़.टी. (TFT) का पूरा नाम क्या है ? 

  1. थीन फिल्म ट्रांजिस्टर (Thin film transistor)
  2. थिक फ्लिप टॉप (Thick Flip Top)
  3. थीन फिट ट्रांजिस्टर (Thin Fit transistor)
  4. दी फिल्म ट्रांजिस्टर (The film transistor)

Ans. थीन फिल्म ट्रांजिस्टर (Thin film transistor)

Disclaimer 

उपरोक्त प्रश्न शिक्षा के उद्देश्य से साँझा किये गये है. अगर इन प्रशनों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो इसके सही उत्तर के साथ हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज करें. कुछ समय बाद इस ठीक कर दिया जायेगा. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें