25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कंप्यूटर महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सभी आवेदक इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी प्रश्न कंप्यूटर विषय से जुड़े है जो की निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है. 

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions
25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions 

Q.1) निम्नलिखित मे से कौन सी गैर वोलाटाइल (non-volatile) स्मृति (memory) है ? 

A). ROM

B). RAM

C). LSI

D). VLSI

Q.2) ऐसा तंत्र जो बाहरी हमले से निजी नेटवर्क की रक्षा करता है?

A). फायरवाल (Firewall)

B). एंटिवाइरस (Antivirus)

C). डिजिटल हस्ताक्षर (Digital signature)

D). फोर्मेटिंग (Formatting)

Q.3) निम्न में से कोन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

A). एम् एस वर्ड

B). कम्प्यूटर

C). एंटीवायरस

D). इनमे से कोई भी नही

Q.4) निम्न में से कोन सा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है ?

A). ओरेकल (ORACLE)

B). एम् एस पॉवरपॉइंट (MS-Power Point)

C). एम् एस एक्सेल (MS-Excel)

D). एम् एस वर्ड (MS-Word)

Q.5) निम्न में से नॉन- इम्पेक्ट (non- impact) प्रिंटर कोन सा है ?

A). डेजी व्हील (Daisy wheel)

B). डॉट मेट्रिक्स (Dot Matrix)

C). लेज़र (Laser)

D). ड्रम (Drum)

👉अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में यहाँ पर जाने 🗞️
1. Rajasthan RPSC Exam Calendar 2022
2. Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021
3. Rajasthan Roadways Bharti 2021
4. Rajashtan SI Syllabus in Hindi
5. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2022
6. RPSC Second Grade Bharti 2021 का नोटीफिकेसन जल्द होगा जारी
7. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Q.6) एम् एस – एक्सेस (MS-Access)किस प्रकार का सॉफ्टवेर पैकेज है ?

A). आर डी बी एम् एस (RDBMS)

B). वितरित डेटाबेस (Distributed Database)

C). ऑब्जेक्ट उन्मुख डेटाबेस (Object Oriented Database)

D). इनमे से कोई नही

Q.7)  ————–ई- मेल सन्देश के साथ अलग बाहरी फाइल होते है ?

A). अटेचमेंट (Attachment)

B). आप्शन (Option)

C). ई- मेल (E-Mail)

D). पार्सल (Parcel)

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions 

Q.8) आप ऑनलाइन फार्म भर रहे है और डाटा सर्वर में स्थानांतरित कर रहे है , तो यह कहा जाता है?

A). अपलोडिंग (Uploading)

B). डाउनलोडिंग (Downloading)

C). नेविगेशन (Navigation)

D). सर्फिंग (Surfing)

Q.9) निम्नलिखित केबलो (cables) में से कौनसी लेन (LAN) में संचार के लिए उपयोग की जाती है? 

A). ट्विस्टेड पेयर (Twisted pair)

B). को- ओक्सिअल (Co-Axial) Co-Axial)

C). फाइबर ऑप्टिक (Fiber Optic)

D). उपरोक्त सभी

Q.10) एसी कुंजी (key) जिसको अन्य कुंजियो (keys) के साथ दबाये जाने की आवश्यकता होती है?

A). Ctrl

B). Shift

C). Alt

D). ऊपर के सभी

Q.11) एन टी ऍफ़ एस (NTFS) का पूरा नाम क्या है ?

A). न्यू टाईप फाइल सिस्टम (New Type File System)

B). नेवर टरमिनेटेड फाइल सिस्टम (Never Terminated File System)

C). न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (New Technology File System)

D). नॉन- टरमिनेटेड फाइल सिस्टम (non- terminated File System)

Q.12) कौनसा ऑप्टिकल डिस्क (optical disk ) का एक उदाहरण है? 

A). हार्ड डिस्क (Hard- Disk)

B). फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk)

C). रेम (RAM)

D). कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk)

Q.13) जी.यू.आई (GUI) किसके बीच एक अंतरफलक (interface) के रूप मे प्रयोग किया जाता है ? 

A). हार्डवेर ओर सोफ़्ट्वेयर ( Hardware and Software)

B). आदमी ओर मशीन ( Man and Machine)

C). सोफ़्ट्वेयर एंड उपयोगकर्ता ( Software and User )

D). उपरोक्त मे से कोई नही

Q.14) ……… दबाने से undo process के प्रभाव से हम पूर्वावस्था मे लोटते है ?

A). F4

B). Ctrl + y

C). A व B दोनों

D). इनमे से कोई नही

Q.15) मॉनिटर मे रिफ्रेश दर (Refresh Rate) किसमें मापा जा सकता है?

A). डोट्स पर इंच (Dots per inch)

B). हर्ट्ज(Hertz)

C). मिलीमीटर(Millimeters)

D). पिक्सल (pixel)

Q.16) इनमे से कोनसा एक एम.एस पावरपोईंट (M.S.Powerpoint) स्लाइड translation प्रभाव नही है?

A). वाइप राइट (Wipe Right)

B). दिस्सोल्व (Dissolve)

C). वेदजे (Wedge)

D). फ्लाय इन (Fly in)

Q.17) वी.आर.एम.एल (VRML) का पूरा नाम क्या है ?

A). विसुयल रियलिटी मार्क अप भाषा (Visual Reality Markup Language)

B). वर्चुअल रियलिटी मोडेलिंग भाषा ( Virtual Reality Modeling Language)

C). विसूअली रियल मार्क उप भाषा ( Visually Real Markup Language )

D). वर्चुअली रियल मार्क उप भाषा ( Virtually Real Markup Language)

Q.18) हार्ड डिस्क मे ट्रैक 0 है?

A). सबसे बाहरी

B). अंतरतम

C). मशीन पर पूरी तरह निर्भर से

D). इनमें से कोई नहीं

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions 

Q.19) एसी कम्प्युटर डिवाइस जो की मुख्य रूप से हार्ड कॉपी प्रदान करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है ?

A). सी.आर.टी (CRT)

B). प्रिंटर (Printer)

C). कम्प्युटर कंसोल ( Computer console)

D). कार्ड रीडर (Card reader)

Q.20) हटाए गये डेटा एक डिस्क पर तब तक रहता है जब तक की : ]

A). डाटा ओवरराइट (overwrite) न हो

B). डिस्क स्कैन ना किया जाए

C). रीसाइकल बिन (Recycle bin) को खाली ना कर दिया जाये

D). एक फ़ाइल कॉम्प्रशन यूटिलिटी (compression utility) प्रयोग न किया जाये

Q.21) निम्न मे से कोनसा कम्प्युटर सबसे शक्तिशाली है ? 

A). माइक्रो (Micro ) कम्प्युटर

B). मेनफ्रेम (Mainframe) कम्प्युटर

C). मिनी (Mini ) कम्प्युटर

D). सुपर (Super) कम्प्युटर

Q.22) शब्द “यूजर इंटरफ़ेस” (user interface ) को संदर्भित करता है: 

A). मॉनिटर जो की कम्प्युटर के लिए उपलब्ध है

B). ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता आदेशो का जवाब केसे देता है

C). इसका अर्थ है जिसके द्वारा उपयोगकर्ता कम्प्युटर पर परिधीय उपकरणो के साथ सूचना का आदान प्रदान करता है

D). उपयोगकर्ता स्क्रीन पर क्या देखता है ओर वे इसके साथ संपर्क कैसे कर सकते है।

Q.23) छात्र डेटाबेस मे प्राथमिक कुंजी का एक अच्छा उदाहरण कौनसा है?

A). फोन नंबर

B). नाम

C). पता

D). रोल नंबर

Q.24) चित्र संपादक (image editor) का उदाहरण निम्नलिखित मे से कोन सा नहीं है : 

A). माइक्रोसॉफ़्ट पैंट (Microsoft paint)

B). एडोब फॉटोशॉप (Adobe Photoshop)

C). जिम्प (GIMP)

D). ओक्टव (Octave)

Q.25) निम्न मे से कौनसा प्रिंटर (printer) ग्राफिक्स (graphics) को प्रिंट नही कर सकता है? 

A). इंक – जेट (ink – jet) प्रिंटर

B). डेजीव्हील (daisywheel) प्रिंटर

C). लेसर (laser ) प्रिंटर

D). डॉट – मट्रिक्स (dot – matrix) प्रिंटर

अन्य राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम प्रैक्टिस प्रश्न
1. राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम भूगोल प्रैक्टिस प्रश्न
2. राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम हिंदी और राजस्थान GK मिश्रित प्रश्न

उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| 25 Rajasthan Gram Sevak Exam Computer Important Questions 

Q.1 A , Q.2 A, Q.3 D, Q.4 A, Q.5 C, Q.6 A, Q.7 A, Q.8 A, Q.9 A, Q.10 D, Q.11 C, Q.12 D, Q.13 C, Q.14 B, Q.15 B, Q.16 D, Q.17 B, Q.18 A, Q.19 B, Q.20 A, Q.21 D, Q.22 D, Q.23 D, Q.24 D, Q.25 B

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है. 

Leave a Comment