25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Questions

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Question| राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रशन| राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न| Rajasthan Gram Sevak Exam Important Questions – राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सभी आवेदक इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के Revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है. 

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Questions
25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Questions

Q.1) स्वतन्त्र बावनी ‘ रचना है?

  1. तेज कवि की
  2. तुलसीदास की
  3. मनीराम व्यास की
  4. फागू महाराज की

Q.2) जौहर मेला किस तिथि को भरता है ?

  1. – चैत्र कृष्णा अष्टमी
  2. – चैत्र कृष्णा एकादशी
  3. – चैत्र अमावस्या
  4. – चैत्र कृष्णा नवमी

Q.3) पाबूजी से समन्धित गाथा गीत “पाबूजी के पावड़े” किस वाद्य यन्त्र के साथ नायक व रेबारी जाती द्वारा गाये जाते हैं ?

  1. माठ वाद्य
  2. रावणहत्था
  3. भपंग
  4. अलगोजा

Q.4) राज्य में नई खनिज नीति लागू की गई थी 

  1. 10 जनवरी 2010
  2. 15 मार्च 2011
  3. 5 जून 2015 
  4. 27 मार्च 2011
👉अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में यहाँ पर जाने 🗞️
1. Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021
2. UPSSSC UP Female Health Worker Recruitment 2021
3. Rajasthan Roadways Bharti 2021
4. Rajashtan SI Syllabus in Hindi
5. नया Rajasthan Forest Guard Syllabus Download करने के लिए यहाँ पर जाये.
6. RPSC Second Grade Bharti 2021 का नोटीफिकेसन जल्द होगा जारी
7. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Q.5) राजस्थान के प्रथम महाराज प्रमुख कौन थे? 

  1. महाराणा भोपाल सिंह
  2. श्री हीरालाल शास्त्री
  3. सवाई मानसिंह
  4. माणिक्य लाल वर्मा

Q.6) राजस्थान के प्रथम जिला प्रमुख कौन थे? 

  1. चौधरी लिखमाराम
  2. के राधाकृष्णन
  3. कुंवर जसवंत सिंह
  4. श्रीमती कुशाल सिंह

Q.7) राज्य में सर्वाधिक गरासिया कहां पाए जाते हैं? 

  1. उदयपुर एवं सिरोही
  2. बीकानेर एवं सिरोही
  3. जालौर एवं सिरोही
  4. प्रतापगढ़ एवं सिरोही

Q.8) राजस्थान लोक सेवा आयोग है? 

  1. अजमेर
  2. भरतपुर
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Question

Q.9) संत पीपा के गुरू थे?

  1. रामानन्द
  2. रामानुज
  3. रामतीर्थ
  4. कबीर

Q.10) गवरी देवी राजस्थान की किस लोक संगीत गायन शैली से जुड़ी हुई है ?

  1. लंगा
  2. मांगणियार
  3. मांद (मंड)
  4. तालबन्दी

Q.11) राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में स्थानांतरित होने से पूर्व किस शहर में स्थापित था? 

  1. जोधपुर
  2. कोटा
  3. उदयपुर
  4. जयपुर

Q.12) निम्न में से कौन सा तत् वाद्य यन्त्र है ? 

  1. रावणहत्था
  2. डफ
  3. मांदल
  4. पखावज

Q.13) राज्य में किस जिले में सादे वाला कुंए में खनिज तेल मिलने का पता चला है ? 

  1. जैसलमेर
  2. जोधपुर
  3. बीकानेर
  4. बारमेर

Q.14) रणथंबोर दुर्ग में किसका प्रसिद्ध मंदिर बना है ? 

  1. शिवजी का
  2. आदिनाथ का
  3. चामुंडा देवी का
  4. त्रिनेत्र गणेश जी

Q.15) राजस्थान साहित्य अकादमी का मुख्यालय है ? 

  1. जोधपुर
  2. उदयपुर
  3. भरतपुर
  4. जयपुर

Q.16) राजस्थान में राज्य मंत्री व संसदीय सचिव पद की व्यवस्था कब प्रारंभ की गई ? 

  1. तृतीय विधानसभा
  2. पंचम विधानसभा
  3. सप्तम विधानसभा
  4. चतुर्थ विधानसभा

Q.17) हाईटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री स्थित है ? 

  1. भरतपुर
  2. अलवर
  3. धोलपुर
  4. जयपुर

Q.18) अहीर वाटी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है? 

  1. बहरोड मंडावर कोटपूतली
  2. लावा टोंक किशनगढ़
  3. कोटा झालावाड़ प्रतापगढ़
  4. दौसा सांभर चौमू

Q.19) जागती जोत पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है? 

  1. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर
  2. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर
  3. राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर
  4. राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर

Q.20) हाड़ौती के पठार की ढाल किस तरफ है ? 

  1. दक्षिण दिशा से उत्तर-पूर्व की तरफ
  2. दक्षिण दिशा से केवल उत्तर की तरफ
  3. दक्षिण दिशा से पश्चिम की तरफ
  4. पूर्व दिशा से पश्चिम की तरफ

Q.21) जयपुर के किस महाराजा ने मराठा सरदार मल्हार राव होल्कर के आक्रमण से डरकर आत्महत्या कर ली ? 

  1. जयसिंह प्रथम ने
  2. सवाई जयसिंह  ने
  3. ईश्वर सिंह ने
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.22) जयपुर में किस शासक ने मानसागर झील पर प्रसिद्ध जलमहल बनवाया ? 

  1. सवाई जयसिंह  ने
  2. ईश्वर सिंह ने
  3. राजसिंह
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.23) ‘संगीत प्रकाश’ किस रियासत का गुणीजन खाना कहलाता है ? 

  1. मारवाड़ रियासत का
  2. मेवाड़ रियासत का
  3. ढूंढाड़ रियासत का
  4. उपरोक्त सभी का

Q.24) प्रथम आम चुनावों ( 1952 ) के समय राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन थे ? 

  1. जयनारायण व्यास
  2. टीकाराम पालीवाल
  3. हीरालाल शास्त्री
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.25) बालापुरा जलोत्थान सिंचाई परियोजना किस जिले से सम्बंधित है ? 

  1. कोटा जिले से
  2. जैसलमेर जिले से
  3. जयपुर जिले से
  4. अजमेर जिले से

Q.26) उदयपुर का नाम मोहम्मदाबाद किस युद्ध के बाद पड़ा ? 

  1. पानीपत के द्वितीय युद्ध के बाद ।
  2. तराइन के द्वितीय युद्ध के बाद ।
  3. हल्दीघाटी के युद्ध के बाद ।
  4. खातोली के युद्ध के बाद ।

Q.27) राजस्थान में स्थानीय प्रशासन के लिए छावनी मंडल कहां पर स्थित है ? 

  1. गिलूण्ड ( राजसमन्द ) में
  2. नसीराबाद ( अजमेर ) में
  3. ऑप्शन A तथा B दोनों में
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.28) दांत में सोना जड़ने की प्रक्रिया को क्या कहते है ? 

  1. स्वर्ण दन्त
  2. दांत चाम्पना
  3. कनकदंता
  4. चूँप जड़ना

Q.29) करौली प्रजामण्डल ‘ की स्थापना की गई ?

  1. नयनूराम शर्मा के द्वारा
  2. मीठालाल व्यास के द्वारा
  3. बलवन्त सिंह मेहता के द्वारा
  4. त्रिलोक चन्द माथुर के द्वारा

उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| 25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Question

Q.1 A , Q.2 B, Q.3 B, Q.4 C, Q.5 A, Q.6 A, Q.7 A, Q.8 A, Q.9 A, Q.10 C, Q.11 D, Q.12 A, Q.13 A, Q.14 D, Q.15 B, Q.16 D, Q.17 C, Q.18 A, Q.19 A, Q.20 A, Q.21 C, Q.22 A, Q.23 B, Q.24 A, Q.25 A, Q.26 C, Q.27 B, Q.28 D, Q.29 D,

ताजा सरकारी नौकरी व योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Group व टेलीग्राम Channel को Join करें.

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है. 

Leave a Comment