20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सभी आवेदक इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी प्रश्न गणित विषय से जुड़े है जो की निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है. 

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

Q.1) यदि किसी संख्या को उसके 25% से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या, उस संख्या से 200% अधिक हो, वह संख्या है ? (If a number multiplied by 25% of itself gives a number which is 200% more than the number, then the number is?)

 ✅𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨. 🥇 

A) 12

B) 16

C) 20

D) 24

Q.2) 320 के 10% में कौन सी संख्या जोड़ी जाए, ताकि योग 230 के 30% के बराबर हो जाए?   (The number that is to be added to 10% of 320 to have the sum as 30% of 230 is?)

A) 32

B) 37

C) 42

D) 48

Q.3) जब कोई वस्तु ₹355 में बेची जाती है तो 29% की हानि होती है 21% का लाभ कमाने के लिए कितने रुपए में बेचा जाना चाहिए ?

A) 580.80

B) 635

C) 605

D) 629.50

Q.4) एक बेईमान दुकानदार अपने माल को cp  पर बेचने का वादा करता है लेकिन वह 40% कम वजन का उपयोग करता है लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?

A) 40

B) 33.33

C) 66.66

D) 50

Q.5) एक आदमी स्थिर पानी में 6 किमी / घंटा तैर सकता है। यदि धारा की गति 2 किमी / घंटा है, तो यह समान दूरी के लिए धारा के विपरित दिशा में धीरा की दिशा से 3 घंटे अधिक लेता है, दूरी है ? 

A) 22km

B) 24km

C) 28km

D) 35km

👉अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में यहाँ पर जाने 🗞️
1. Rajasthan RPSC Exam Calendar 2022
2. Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021
3. Rajasthan Roadways Bharti 2021
4. Rajashtan SI Syllabus in Hindi
5. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2022
6. RPSC Second Grade Bharti 2021 का नोटीफिकेसन जल्द होगा जारी
7. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Q.6) N संख्याओं का औसत 58 है यदि 65% संख्याओं में से प्रत्येक संख्या में 16 जोड़ दिया जाए और शेष संख्याओं में से 9 घटा दिया जाए तो संख्याओं का नया औसत क्या होगा?

A) 67.125

B) 64.75

C) 65.25

D) 66.5

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

Q.7) राघव अपनी आय का 80% खर्च करता है यदि उसकी आय में 12% की वृद्धि होती है और बचत में 10% की कमी होती है तो उसके खर्च में प्रतिशत वृद्धि क्या होगी ?

A) 17.5

B) 22

C) 16

D) 20.5

Q.8) एक कक्षा में लड़कों का औसत वजन 30 किलोग्राम है और उसी कक्षा की लड़कियों का औसत वजन 20 किलोग्राम है। यदि पूरी कक्षा का औसत वजन 23.25 किलोग्राम है, तो लड़के और लड़कियों की संभावित संख्या क्या हो सकती है ? 

A) 24 and 29

B) 27 and 17

C) 19 and 21

D) 13 and 27

Q.9) पहले 100 धनात्मक पूर्णांक का औसत क्या है? (The average of the first 100 positive integers is?)

A) 100

B) 50.5

C) 50

D) 49.5

Q.10) एक घनाकार बॉक्स की लम्बाई, चौड़ाई और ऊों चाई 7:5:3 के अनुपात में हैं और इसका सम्पूर्ध प्रष्ठीय क्षेिफल 27832 cm² है | इस बॉक्स का आयतन ज्ञात कीदिए ? 

A) 288100 cm³

B) 280120 cm³

C) 208120 cm³

D) 288120 cm³

Q.11) एक व्यपारी इस प्रकार अपनी वस्तुओं को मूल्य अंकित करता है जिससे नकद खरीद पर 12.5% की छूट देने के बाद भी उसे 20% का लाभ प्राप्त होता है. यदि वस्तुओं का लागत मूल्य 140रु है, तो अंकित मूल्य कितना है? 

A) Rs. 162

B) Rs. 172

C) Rs. 192

D) Rs. 198

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

Q.12) एक चुनाव में 2 उमीदवार है, भीकू को कुल मान्य मतों के 65% मत प्राप्त होते हैं. यदि कुल मत 6000 थे, यदि 25% मत अमान्य थे तो अन्य उम्मीदवार म्हात्रे को कितने मत प्राप्त हुए? 

A) 1525

B) 1575

C) 1625

D) 1675

Q.13) यदि किसी मूल राशि पर 3 वर्ष के लिए 20% पर साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 48 रूपए है, तो मूल राशि कितनी होनी चाहिए?

✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 

A) Rs. 375

B) Rs. 400

C) Rs. 600

D) Rs. 650

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

Q.14) एक मकड़ी एक घंटे में पोल ​​की ऊंचाई का 62½% चढ़ती है और अगले घंटे में, यह शेष ऊंचाई का 12½% कवर करती है। यदि पोल की ऊंचाई 192 मीटर है, तो दूसरे घंटे में दूरी तय की जाती है?

✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 

A) 3 m

B) 5 m

C) 7 m

D) 9 m

Q.15) कोई बस 3 घण्टे में 150 किमी. यात्रा करती है और अगले 2 घण्टे 60 किमी / घं.  की चाल से यात्रा करती है बस की औसत चाल बताऐं? ]

A) 55 km/hr.

B) 54 km/hr.

C) 50 km/hr.

D) 60 km/hr.

20 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions

Q.16) एक ट्रेन 36 किमी./ घंटा की गति से चल रही है, एक खडे व्यक्ति को 10 सैकण्ड में पार करती है यह 55 मी लम्बे प्लेटफार्म को पार करेगी?

A) 6 सैकण्ड

B) 7 सैकण्ड

C) 31/2 सैकण्ड

D) 11/2 सैकण्ड

Q.17) एक परीक्षा में एक विद्यार्थी को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होते है और उत्तीर्णांक से 54 अंक अधिक मिलता है तथा दूसरा विद्यार्थी उसी परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है और 36 अंकों से फेल हो जाता है। तो उस परीक्षा में पास के लिये कितने अंक चाहिए?

A) 280

B) 250

C) 230

D) 216

Q.18) तीन संख्याए इस प्रकार है कि पहली संख्या दूसरी संख्या से दुगनी है और तीसरी संख्या से आधी है .यदि तीनो संख्याओं का औसत 56 हो तो पहली और तीसरी संख्या का अन्तर है ?

A) 24

B) 48

C) 42

D) 14

Q.19) यदि आबादी मे वार्षिक कमी की दर 20% है तथा किसी कस्बे की वर्तमान आबादी 512000 है 3 वर्ष पहले यह आबादी कितनी थी?

A) 1000000

B) 2621404

C) 2621440

D) 208000

अन्य राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम प्रैक्टिस प्रश्न
1. राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम भूगोल प्रैक्टिस प्रश्न
2. राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम हिंदी और राजस्थान GK मिश्रित प्रश्न
3. राजस्थान ग्राम सेवक कंप्यूटर विषय 25 महत्वपूर्ण प्रशन

उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| 25 Rajasthan Gram Sevak Exam Math Important Questions 

Q.1 A , Q.2 B, Q.3 C, Q.4 C, Q.5 B, Q.6 C, Q.7 A, Q.8 D, Q.9 B, Q.10 D, Q.11 C, Q.12 B, Q.13 A, Q.14 D, Q.15 B, Q.16 C, Q.17 D, Q.18 B, Q.19 A

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें