25 Rajasthan Gram Sevak Exam Geography Important Questions

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Geography Important Questions राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले भूगोल विषय के महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सभी आवेदक इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है. 

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Important Questions
25 Rajasthan Gram Sevak Exam Geography Important Questions

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Geography Important Questions

Q.1) खंबों की छतरी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

  1. दौसा
  2. कोटा
  3. बूंदी
  4. बांरा

Q.2) सांभर झील का निर्माण किसने करवाया ? 

  1. सवाई जयसिंह
  2. बंजारा
  3. राणा लाखा
  4. वासुदेव चौहान

Q.3) मयूरध्वज किस दुर्ग को कहा जाता है ? 

  1. कुंभलगढ़
  2. चित्तौड़गढ़
  3. मेहरानगढ़
  4. जूनागढ़

Q.4) हवा महल का निर्माण किसने करवाया ?

  1. सवाई जयसिंह
  2. सवाई मानसिंह
  3. सवाई माधोसिंह
  4. सवाई प्रताप सिंह
👉अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में यहाँ पर जाने 🗞️
1. Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021
2. UPSSSC UP Female Health Worker Recruitment 2021
3. Rajasthan Roadways Bharti 2021
4. Rajashtan SI Syllabus in Hindi
5. नया Rajasthan Forest Guard Syllabus Download करने के लिए यहाँ पर जाये.
6. RPSC Second Grade Bharti 2021 का नोटीफिकेसन जल्द होगा जारी
7. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Q.5) जैन विश्व भारती का मंदिर नागौर जिले के किस स्थान पर है ? 

  1. लाडनूं
  2. मकराना
  3. कुचमान सिटी
  4. डीडवाना

Q.6) राजस्थान का ऐसा जिला जो मध्य प्रदेश के साथ दो बार अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है?

  1. Jhalawar
  2. Kota
  3. Bhilwara
  4. Sawai madhopur

Q.7) प्यालेनुमा आकार वाला जिला है?

  1. चुरु
  2. झुन्झुनू
  3. सीकर
  4. दौसा

25 Rajasthan Gram Sevak Exam Geography Important Questions

Q.8) राजस्थान मे कर्क रेखा से सर्वाधिक दूर शहर कौनसा है?

  1. श्रीगंगानगर
  2. बीकानेर
  3. भरतपुर
  4. डूंगरपुर

Q.9) मध्य प्रदेश के साथ सबसे कम सीमा बनाने वाला जिला है?

  1. Bhilwara
  2. Jhalawar
  3. Udaipur
  4. कोई नहीं

Q.10) पंजाब के साथ राजस्थान की कितनी सीमा लगती है?

  1. 79 किमी.
  2. 89 किमी.
  3. 93 किमी.
  4. 88 किमी

Q.11) बाड़मेर में तेल की खुदाई करने वाली कंपनी है?

  1. ओएनजीसी
  2. इंडियन ऑयल
  3. केयर्न इंडिया
  4. हिंदुस्तान पेट्रोलियम

Q.12) राजस्थान में तंबाकू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है ? 

  1. जोधपुर
  2. राजसमंद
  3. झुंझुनू
  4. सिरोही

Q.13) बीसलपुर परियोजना किस जिले में स्थित है ? 

  1. जयपुर
  2. सवाई माधोपुर
  3. अजमेर
  4. टोंक

Q.14) राजस्थान की सबसे लंबी नदी बहती है जो केवल राज्य में बहती है ? 

  1. बनास
  2. काली सिंध
  3. चंबल
  4. माही

Q.15) किस नदी को  बांगड़ व कांठल की गंगा कहा जाता है ?

  1. चंबल
  2. जाखम
  3. सोख
  4. माही

Q.16) राजस्थान के किस अभयारण्य को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है ? 

  1. रणथंभौर
  2. सरिस्का
  3. केवलादेव
  4. इनमे से कोई नहीँ

Q.17) राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है?

  1. राजसमंद झील
  2. नक्की झील
  3. जयसमंद झील
  4. कायलाना झील

Q.18) मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ? 

  1. कोठारी
  2. मानसी
  3. खारी
  4. पार्वती

Q.19) ”सेवण घास” किस जिले में विस्तृत रुप से उगती है ? 

  1. बाड़मेर
  2. जोधपुर
  3. जैसलमेर
  4. सीकर

Q.20) राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाए जाते हैं ? 

  1. मध्य
  2. दक्षिणी
  3. उत्तर पूर्व
  4. उत्तर पश्चिम

Q.21) राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ? 

  1. बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र.
  2. राजस्थान का दक्षिणी भाग
  3. हाड़ौती क्षेत्र
  4. आरावली के दोनों तरफ के भाग

Q.22) निम्न लिखित जिलों में से किस में वन क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है ? 

  1. करौली
  2. उदयपुर
  3. सिरोही
  4. बांसवाड़ा

Q.23) राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में संभावित है वह है ? 

  1. बूंदी
  2. बारा
  3. जैसलमेर
  4. राजसमंद

Q.24) राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभ की उत्पत्ति होती है ? 

  1. भूमध्य सागर& कैस्पियन सागर
  2. अरब सागर
  3. लाल सागर
  4. बाल्टिक सागर

Q.25) प्रो. थार्न्थवेट ने जलवायु को कितने भागो मे बांटा है?

  1. 2
  2. 3
  3. 4
  4. 6

Q.26) कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न मे से असंगत है?

  1. Cwg – शुष्क आर्द्र जलवायु प्रदेश
  2. Aw – उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र जलवायु
  3. Bshw – अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश
  4. BWhw – उष्ण कटिबन्धीय शुष्क जलवायु

Q.27) जीवनदायिनी इन्दरा गाँधी नहर एवं लाठी सीरीज के पानी ने किस क्षेत्र की कायापलट कर दी है? ]

  1. Aw
  2. Bshw
  3. BWhw
  4. Cwg

Q.28) हाड़ौती, मेवात एवं डांग क्षेत्र निम्न मे से किस क्षेत्र के अन्तर्गत आते है ? ]

  1. Aw
  2. Cwg
  3. BWhw
  4. Bshw

Q.29) पशु पक्षियों को महत्व देने वाले स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम है ? ]

  1. बूंदी शैली
  2. किशनगढ़ शैली
  3. नाथद्वारा शैली
  4. अलवर शैली

उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| 25 Rajasthan Gram Sevak Exam Geography Important Questions

Q.1 C , Q.2 D, Q.3 C, Q.4 D, Q.5 A, Q.6 B, Q.7 C, Q.8 A, Q.9 A, Q.10 B, Q.11 C, Q.12 C, Q.13 D, Q.14 A, Q.15 D, Q.16 C, Q.17 C, Q.18 A, Q.19 C, Q.20 B, Q.21 D, Q.22 B, Q.23 C, Q.24 A, Q.25 C, Q.26 A, Q.27 C, Q.28 B, Q.29 A,

ताजा सरकारी नौकरी व योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Group व टेलीग्राम Channel को Join करें.

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें