---Advertisement---

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 15 महिला एवं बाल विकाश के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन

By
Last updated:
Follow Us

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 15 महिला एवं बाल विकाश के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन परीक्षा में आ सकते है Rajasthan Constable GK Practice Paper 15 – राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन  (RPSC) ने Police Constable के लिए आवेदन भरवा लिए है. तथा Raj Police Constable Exam के योजना के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. Raj Police Constable Exam का आयोजन फ़रवरी के बाद शुरु कर दिया जायेगा. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में  महिला एवं बाल विकाश एक महत्वपूर्ण विषय है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार Raj Police Constable Exam के लिए अपनी तैयारी करने में जुट गये थे. इन सभी उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए हम महिला एवं बाल विकाश के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन पोस्ट लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो Raj Police Constable Exam में शामिल किये जा सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे. 

Rajasthan Constable प्रैक्टिस पेपर 15
Rajasthan Constable प्रैक्टिस पेपर 15

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 15 महिला एवं बाल विकाश के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन

Q.1) बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन अधिनियम, 2006 में शामिल खतरनाक व्यवसायो की संख्या है?

  1. 8
  2. 7
  3. 3
  4. 5

Ans. 5

Q.2) घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभिरक्षा आदेश  संबंधित है?

  1. धारा 21 से
  2. धारा 23 से
  3. धारा 20 से
  4. धारा 22 से

Ans. धारा 21 से

Q.3) घरेलू हिंसा कानून के तहत प्रतिकर आदेश निम्न में से किस धारा से के तहत आता है?

  1. धारा 19
  2. धारा 21
  3. धारा 22
  4. धारा 13

Ans. धारा 22

Q.4) घरेलू हिंसा से स्त्री का संरक्षण अधिनियम, 2005 में कुल कितनी धाराएं हैं?

  1. 42
  2. 31
  3. 37
  4. 48

Ans. 37

Q.5) मी टू अभियान में आरोप किस माध्यम से आरोपी पर लगाया जाता है?

  1. न्यूज़ पेपर
  2. पत्रिकाएं
  3. सोशल मीडिया
  4. टी.वी.

Ans. सोशल मीडिया

Q.6) घरेलू हिंसा के अंतर्गत आता है?

  1. आर्थिक क्षति
  2. मानसिक क्षति
  3. शारीरिक क्षति
  4. उपयुक्त सभी

Ans. उपयुक्त सभी

Q.7) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने बालश्रम की न्यूनतम आयु क्या निर्धारित की है?

  1. 16 वर्ष
  2. 15 वर्ष
  3. 14 वर्ष
  4. 13 वर्ष

Ans. 15 वर्ष

Q.8) मावर अनुसार अपराध के मनोवैज्ञानिक कारण में शामिल है?

  1. मानसिक अस्थिरता
  2. व्यक्तित्व की मनोवृति
  3. मानसिक प्रक्रियाओं की अकार्यात्मक भूमिका
  4. उपरोक्त सभी

Ans. उपरोक्त सभी

Q.9) किशोर अपराधियों के लिए विद्यालय ‘बोर्स्टन पाठशाला’ का आरंभ किस देश में हुआ?

  1. ब्रिटेन
  2. रूस
  3. भारत
  4. अमेरिका

Ans. अमेरिका

राज. कांस्टेबल परीक्षा भूगोल (Geography) QuizQuiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा महिला एवं बाल विकाश Quiz Quiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा कंप्यूटर (Computer) QuizQuiz 1 | Quiz 2 |
राज. कांस्टेबल परीक्षा सामान्य ज्ञान GK QuizQuiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3
राज. कांस्टेबल परीक्षा इतिहास (History) QuizQuiz 1 | Quiz 2 |
राज. कांस्टेबल परीक्षा सामान्य विज्ञान (General Science) QuizQuiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा करंट अफेयर्स (Current Affairs) QuizQuiz 1
राज. कांस्टेबल परीक्षा हिंदी (Hindi) QuizQuiz 1

Q.10) अपराध, किसका उल्लंघन है?

  1. कानून का
  2. समाज का
  3. संविधान का
  4. उपरोक्त सभी का

Ans. उपरोक्त सभी का

Q.11) बाल श्रम के दुष्प्रभाव में शामिल कारक है?

  1. बाल श्रमिकों का शोषण
  2. बच्चों के विकास में बाधक
  3. बच्चों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव
  4. उपरोक्त सभी

Ans. उपरोक्त सभी

Q.12) ‘घरेलू हिंसा अधिनियम 2005’ में अधिनियम की धारा- 125 का संबंध है?

  1. संरक्षण अधिकारी से
  2. समाज के प्रावधान से
  3. गुजार भत्ते से
  4. निवासी स्थान से

Ans. गुजार भत्ते से

Q.13) सरंक्षण अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?

  1. मुख्यमंत्री
  2. केंद्र सरकार
  3. प्रधानमंत्री
  4. राज्य सरकार

Ans. राज्य सरकार

Q.14) घरेलू हिंसा अधिनियम में अपील के लिए अवधि निर्धारित है?

  1. 30 दिन
  2. 60 दिन
  3. 90 दिन
  4. 1 वर्ष

Ans. 30 दिन

Q.15) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस वर्ष से मनाया जा रहा है?

  1. 1908
  2. 1904
  3. 1909
  4. 1905

Ans. 1909

Q.16) संविधान के किस अनुच्छेद में स्त्री-पुरुष दोनों को ही शोषण के विरुद्ध अधिकार समान रूप से प्राप्त है?

  1. अनुच्छेद 14
  2. अनुच्छेद 21
  3. अनुच्छेद 25-28
  4. अनुच्छेद 23-24

Ans. अनुच्छेद 23-24

Q.17) संविधान का कौन सा अनुच्छेद पुरुष के साथ ही स्त्री को भी समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार प्रदान करता है?

  1. अनुच्छेद 42
  2. अनुच्छेद 29-30
  3. अनुच्छेद 39(घ)
  4. अनुच्छेद 21

Ans. अनुच्छेद 39(घ)

Q.18) अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत अपराध है?

  1. संज्ञेय
  2. असंज्ञेय
  3. न संज्ञेय न असंज्ञेय
  4. दोनों

Ans. संज्ञेय

Q.19) निम्न में से अशिष्ट रूपण नहीं है?

  1. सौंदर्य का प्रदर्शन
  2. सौंदर्य का आपत्तिजनक प्रदर्शन
  3. सौंदर्य का अश्लील प्रदर्शन
  4. सौंदर्य का नग्न प्रदर्शन

Ans. सौंदर्य का प्रदर्शन

Q.20) स्थानीय परिवाद समितियों का गठन किसके द्वारा किया जाता है?

  1. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा
  2. जिला अधिकारी द्वारा
  3. सेशन न्यायाधीश द्वारा
  4. तहसीलदार द्वारा

Ans. जिला अधिकारी द्वारा

Q.21) राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?

  1. 15 अगस्त 2010
  2. 23 फरवरी 2010
  3. 26 जनवरी 2010
  4. 8 मार्च 2010

Ans. 23 फरवरी 2010

Q.22) राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

  1. ममता भूपेश
  2. संगीता बेनीवाल
  3. रंजीता कोहली
  4. अपूर्वी चंदेला

Ans. संगीता बेनीवाल

Q.23) विश्व बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

  1. 8 मार्च
  2. 19 नवंबर
  3. 11 अक्टूबर
  4. 24 जनवरी

Ans. 11 अक्टूबर

Q.24) राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

  1. 8 मार्च
  2. 24 जनवरी
  3. 20 नवंबर
  4. 12 जून

Ans. 24 जनवरी

Q.25) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

  1. 8 मार्च
  2. 19 नवंबर
  3. 14 नवंबर
  4. 24 जनवरी

Ans. 8 मार्च

Q.26) अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस कब मनाया जाता है 

  1. 14 नवंबर
  2. 12 जून
  3. 24 जनवरी
  4. 8 मार्च

Ans. 14 नवंबर

Q.27) विश्व बाल श्रम दिवस कब मनाया जाता?

  1. 11 अक्टूबर
  2. 12 जून
  3. 30 जनवरी
  4. 8 मार्च

Ans. 12 जून

Q.28) राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है? 

  1. 3 वर्ष
  2. 4 वर्ष
  3. 5 वर्ष
  4. 6 वर्ष

Ans. 3 वर्ष

Q.29) बचाओं बेटी पढाओं ‘ अभ्यान पहले है?

  1. महिला एव बाल विकास मंत्रालय
  2. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
  3. मानव संसाधन मंत्रालप
  4. उपयुक्त सभी

Ans. उपयुक्त सभी

Q.30) शादी की कानूनी उम्र बढाने संबंधी विधयक की जाचे के लिए गठित ससदीय स्थायी समिति में कुल कितने सदस्यों को शामिल किया गया है ? 

  1. 18
  2. 21
  3. 31
  4. 41

Ans. 31

Disclaimer 

उपरोक्त Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 15 महिला एवं बाल विकाश से जुड़े प्रश्न शिक्षा के उद्देश्य से साँझा किये गये है. अगर इन प्रशनों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो इसके सही उत्तर के साथ हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज करें. कुछ समय बाद इस ठीक कर दिया जायेगा. 

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment