UGC NET Result 2022 Released Today यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 आज जारी कर दिया गया है: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाया जाने वाले बहुप्रचलित एग्जाम UGC NET Result आज जरी कर दिया गया है. UGC NET का पूरा नाम University Grants Commission (UGC) conducts National Eligibility Test (NET) है. इस टेस्ट का योजना भारतीय नागरिकों के लिए लेक्चरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पुरस्कार के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है ताकि शिक्षण पेशे और अनुसंधान में प्रवेश करने वालों के लिए न्यूनतम मानकों को सुनिश्चित किया जा सके।
इस बार UGC NET दिसंबर 2020 और UGC NET जून 2021 दोनों ही वर्षो की परीक्षाएं एक साथ NTA (National Testing Agency) द्वारा 20 नवंबर 2021 से लेकर 5 जनवरी 2022 तक आयोजित करवाई गई थी. इसलिए इन दोनों वर्षो की UGC NET Result 2022 एक साथ जारी किया जाएगा. यूजीसी नेट की परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित करवाई गयी थी. इसका आयोजन भारत के 239 शहरों में स्थित 837 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. UGC NET Exam के लिए लगभग 12 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
Latest Update on UGC NET Result 2022
यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 आज 19 फरवरी 2022 को जारी कर दिया गया है. अगर अपने भी यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लिया है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. UGC NET Result 2022 देखने के लिए विस्तृत प्रोसेस हमने इस पोस्ट में आगे बताया है. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना UGC NET Result 2022 जान सकते है. इसके लीये डायरेक्ट लिंक भी इस पोस्ट की लास्ट में दिया गया है.
How to Check UGC NET Result 2022 Released Today
Step 1. सबसे पहले National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट जाएँ.
Step 2. अब इसके होम पेज पर मेन्य में ‘Student’ वाले सेक्शन पर जाएँ
Step 3. इस सेक्शन में आपको ‘UGC National Eligibility Test’ वाले लिंक पर क्लीक करे.
Step 4. अब आप UGC NET Result के पेज पर आ जायेंग. यहाँ पर दो सर्वर में से किसी एक पर क्लीक करे.
Step 5. अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है.
Step 6. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, अब इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते है.
Useful Links for UGC NET Result
Check Result here | Click here |
Official Website | Click here |
Our Website | wed India 2018 |