राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 19 Rajasthan Constable Exam Test Paper 19

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 19 Rajasthan Constable Exam Test Paper 19 परीक्षा की तैयारी के लिए 30 महत्वपूर्ण प्रशन – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परिक्ष का आयोजन मार्च महीने के आखिरी तक करवाया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है की Rajasthan Police Constable Exam Date की जानकारी फ़िलहाल हमने कुछ सूत्रों के हवाले से बताई है. इस परीक्षा तिथि में फेर बदल भी किया जा सकता है. 

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए हर साल लाखो की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते है. अगर आप इस साल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे है तो हमारे द्वारा साँझा किये गये प्रैक्टिस पेपर और टेस्ट पेपर जरुर पढ़े. इन टेस्ट पेपर की मदद से आप अपनी तैयारी और जादा मजबूत कर पाएंगे. यहाँ निचे हमने राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 19 दिया है. इसे अच्छे से पढ़े और अपनी तैयारी और जादा मजबूत करे. 

Rajasthan Constable Exam Test Paper 19
Rajasthan Constable Exam Test Paper 19

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 19 Rajasthan Constable Exam Test Paper 19

Q.1) राजस्थानी चित्रकला में कौनसी विशेषता नहीं है?

  1. स्त्री सुंदरता
  2. विषय वस्तु की विविधता
  3. चित्र पर चित्रकार का नाम अंकित होना
  4. आदर्श हिन्दु जीवन परंपरा एवं वीरता का समावेश

Ans. चित्र पर चित्रकार का नाम अंकित होना

Q.2) राजस्थान के किस जिले में एटीएम का कारखाना लगाया जायेगा?

  1. जयपुर
  2. अलवर
  3. कोटा
  4. बीकानेर

Ans. जयपुर

Q.3) गडसीसर सरोवर कहां है?

  1. जोधपुर
  2. जैसलमेर
  3. बीकानेर
  4. अजमेर

Ans. जैसलमेर

Q.4) राजस्थान का ऐतिहासिक जौहर किस किले में हुआ?

  1. तारागढ़
  2. रणथम्भौर
  3. चित्तौड़गढ़
  4. कुंभलगढ़

Ans. चित्तौड़गढ़

Q.5) स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोकप्रिय गीत पंछीड़ा के लेखक कौन थे?

  1. माणिक्यलाल वर्मा
  2. भीखाबाई भील
  3. जयनारायण व्यास
  4. हरिभाऊ उपाध्याय

Ans. माणिक्यलाल वर्मा

Q.6) गरमी के दिनों में राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक आँधियाँ चलती हैं?

  1. अ. जैसलमेर
  2. ब. बीकानेर
  3. स. गंगानगर
  4. द. बाड़मेर

Ans. स. गंगानगर

Q.7) राजस्थान में पहला रोप वे संचालित हुआ?

  1. अ. सुधा माता, जालौर में
  2. ब. चौथा माता, बरवाड़ा में
  3. स. करणी माता, उदयपुर में
  4. द. बीजासन माता, भीलवाड़ा में

Ans. अ. सुधा माता, जालौर में

Q.8) राजस्थान में किस जाति की विवाहिता वधू मेंहन्दी नहीं लगातीं?

  1. भील
  2. बिस्सा
  3. कंजर
  4. मेघवाल

Ans. बिस्सा

Q.9) ‘मोरिया गीत’ सम्बन्धित है?

  1. विवाहित महिलाओं से
  2. विधवा महिलाओं से
  3. बालिकाओं से
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. बालिकाओं से

Q.10) निम्न में से किस वाद्ययन्त्र में दो मोर तथा नौ मोरनियाँ होती हैँ?

  1. अलगोजा
  2. रावणहत्था
  3. जन्तर
  4. कमायचा

Ans. कमायचा

Q.11) अविवाहित कन्याएँ पूरे दिन खड़े रहकर व्रत कर चन्द्र दर्शन के बाद भोजन ग्रहण करती हैं?

  1. करवातीज के दिन
  2. ऊँब छठ के दिन
  3. आखातीज के दिन
  4. बछ बारस के दिन

Ans. ऊँब छठ के दिन

Q.12) मेवाड़ में नौकरशाही व्यवस्था का गठन करने वाली प्रथम शासक थे?

  1. बप्पा रावल
  2. समरसिंह
  3. अल्लट
  4. जैत्र सिंह

Ans. अल्लट

Q.13) चित्तौरगढ़ के किले में स्थित ‘अद्भुत जी महाराज’ का मन्दिर बनवाया था?

  1. रायमल ने
  2. राणा कुंभा ने
  3. रायसिंह ने
  4. बप्पा रावल ने

Ans. रायमल ने

Q.14) विजय स्तम्भ पर किसकी मूर्ति बनी हुई है?

  1. विष्णु की
  2. शिवकी
  3. श्रीराम की
  4. म्हाराणा कुंभा की

Ans. विष्णु की

Q.15) मालदेव के पश्चात मारवाड़ का शासक बना?

  1. जैतमल
  2. राम
  3. चन्द्रसेन
  4. पृथ्वीराज

Ans. चन्द्रसेन

Q.16) अधोलिखित में से कौन सा कार्य जिलाधीश का नहीं हैं ?

  1. राजस्व का एकत्रीकरण
  2. कानून व्यवस्था का रखरखाव
  3. आयकर का एकत्रीकरण
  4. भू दस्तावेंजों का रखरखाव

Ans. आयकर का एकत्रीकरण

Q.17) बलवंत राय मेहता समिति थी?

  1. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर
  2. पंचायती राज संस्थाओं पर
  3. ग्रामीण विकास पर
  4. सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर

Ans. सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर

Q.18) निम्नलिखित संवैधानिक अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद पंचायत के बारे में 73 वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ? 

  1. 243 से 243-T
  2. 244 से 244-P
  3. 243 से 243-O
  4. 243 से 243-ZA

Ans. 243 से 243-O

Q.19) पंचायती राज व्यवस्था है?

  1. स्थानीय सरकार की
  2. स्थानीय स्वशासन की
  3. स्थानीय प्रशासन की
  4. ग्रामीण स्थानीय स्व-शासन की

Ans. ग्रामीण स्थानीय स्व-शासन की

Q.20) दयाबाई एवं सहजोबाई का संबंध किस सम्प्रदाय से था ?

  1. रामस्नेही
  2. नाथ
  3. दादू
  4. चरणदासी

Ans. चरणदासी

Q.21) निम्न में से कौनसी प्रसिद्ध चित्रकार निहालचन्द की कृति है?

  1. चोर पंचाशिका
  2. रागमाला
  3. राधा-कृष्ण
  4. गुलिस्तां

Ans. राधा-कृष्ण

Q.22) कौन सी एक नदी जो सिर्फ पश्चिम राजस्थान में बहती है?

  1. लूणी
  2. सरस्वती
  3. गंगा
  4. बनास

Ans. लूणी

Q.23) अलवर कौन सी झील के लिए प्रसिद्ध है?

  1. सिलिसेढ
  2. पचपदरा
  3. कायलाना
  4. सांभर

Ans. सिलिसेढ

Q.24) राजस्थान में सुनहरी क्रांति का संबंध है?

  1. बागवानी उत्पादन से
  2. मक्का की फसल से
  3. पर्यावरण से
  4. मछलियों से

Ans. बागवानी उत्पादन से

Q.25) राष्ट्रीय की राजमार्ग संख्या 3 राजस्थान की किस जिले से गुजरता है? 

  1. धोलपुर
  2. अजमेर
  3. जयपुर
  4. टोंक

Ans. धोलपुर

Q.26) जैसलमेर और हनुमानगढ़ रियासत पर किस राजवंश ने शासन किया? 

  1. प्रतिहार
  2. भाटी
  3. कछवाहा
  4. झाला

Ans. भाटी

Q.27) तालेड़ा पंचायत समिति किस जिले में है? 

  1. कोटा
  2. झालावाड़
  3. बारां
  4. बूंदी

Ans. बूंदी

Q.28) स्वामी दयानन्द सरस्वती स्मृति शोध संस्थान स्थित है?

  1. जयपुर में
  2. उदयपुर में
  3. जोधपुर में
  4. कोटा में

Ans. उदयपुर में

Q.29) राजसमंद जिले में चार भुजानाथ मंदिर किस नदी के पास बना है? 

  1. खारी
  2. बनास
  3. गोमती
  4. चंद्रभागा

Ans. गोमती

Q.30) कलख वृद्ध सिंचाई परियोजना का संबंध किस ज़िले से है? 

  1. अजमेर
  2. सवाईमाधोपुर
  3. जयपुर
  4. भीलवाड़ा

Ans. जयपुर

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 19 (Rajasthan Constable Exam Test Paper 19) में शामिल प्रशन परीक्षा में आयेंगे या नही इसकी गारंटी Wed India 2018 नही लेता है. इसे शेयर करने का मुक्य उद्देश्य शिक्षा है. और स्टूडेंट्स की प्रैक्टिस में मदद करना है. अगर किसी भी प्रशन में कोई त्रुटी पाई जाती है, तो हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करके उसके एडमिन को मेसेज करें. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें