Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 नेवी में ड्राईवर पर्दों पर भर्ती जारी

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 Naval Ship Repair Yard Recruitment 2022 –  इंडियन नेवी ने सिविलियन मोटर ड्राइवर ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये Indian Navy द्वारा नवल शिप यार्ड में कुल 14 ड्राईवर के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. Naval Ship Repair Yard Recruitment का आयोजन ग्रुप C के लेवल पर किया जा रहा है. 

Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 का आवेदन 19 फ़रवरी 2022 से सुरु होगा और  09 अप्रैल 2022 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Naval Ship Repair Yard Recruitment 2022 का आवेदन Offline mode से कर सकते है, इसके लिए निचे दिए गये लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसे भर कर पोस्ट के द्वारा दिए गये Address पर भेजना होगा.  Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022
Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022

इस पोस्ट में हम आपको Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 Notification Date, Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 Online Application Starting Date, Naval Ship Repair Yard Recruitment 2022 Last Date, Naval Ship Repair Yard Recruitment 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Important Date for Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022

Starting Date of Application 19 February 2022
Last Date of Online Application 09 April 2022
Admit Card Release Date1 Week before exam
Exam Date Update Soon

Naval Ship Repair Yard Group C Driver – 14 Posts

 राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

राज कौशल योजना से पाए अपनी मन पसंद नौकरी

Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022 के न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है वहीँ अधिकतम आयु 25 वर्ष तक मान्य है. आयु की गणना  09 अप्रैल 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 25 Years 

Naval Ship Repair Yard Driver Bharti में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार की कोई आवेदन शुल्क नही ली जा रही है. इसका आवेदन आप बिना कोई शुल्क भरे कर सकते है. 

Naval Ship Repair Yard Driver Eligibility  – इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना जरुरी है. और साथ में ड्राइविंग लाइसेंस और एक साल का वाहन चलने का अनुभव भी होना चाहिए. 

  1. Matriculation from a recognized Board or Institution and knowledge of first line maintenance.
  2. Must possess a Driving License for Heavy Vehicles and MotorCycles.
  3. One Year practical experience in Heavy Motor Vehicles (HMVs) driving.

How to Apply for Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment 2022

Step 1 – सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करना है और एक साफ वाइट पेपर पर इस प्रिंट करवा लेना है. 

Step 2 – अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है

Step 3 – मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी इसके साथ अटेच करना है, जैसे की निचे बताये गये है:

  • ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी , 
  • कास्ट सर्टिफिकेट (जाती परमाण पत्र)
  • 10विं की मार्कशीट की कॉपी, 
  • अनुभव सर्टिफिकेट की कॉपी, 

Step 4 – अब एनवलप पर इस प्रकार से पोस्ट की जानकारी लिखे “APPLICATION FOR THE POST OF `CIVILIAN MOTOR DRIVER (ORDINARY GRADE)’ and CATEGORY (i.e. SC/ST/OBC/UR/ESM/EWS)“

Step 5 –  अब एनवलप पर 45 रूपये का पोस्टेज स्टाम्प चिपका दे.

Step 6 – इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है| याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए.

Address – “THE COMMODORE SUPERINTENDENT (FOR Oi/C RECRUITMENT CELL), NAVAL SHIP REPAIR YARD (PBR), POST BOX NO. 705, HADDO, PORT BLAIR – 744102, SOUTH ANDAMAN, ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS”

Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment Exam Pattern
Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment Exam Pattern
Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment Syllabus 2022
Naval Ship Repair Yard Driver Recruitment Syllabus 2022
Download Application Form PDFClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here
Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment