राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 18 Rajasthan Constable Exam Test Paper 18

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 18 Rajasthan Constable Exam Test Paper 18 परीक्षा की तैयारी के लिए 30 महत्वपूर्ण प्रशन – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परिक्ष का आयोजन जल्द ही होने वाला है. उम्मीद की जा रही है की Rajasthan Police Constable Exam मार्च महीने के आखिरी तक घोषित कर दिया जायेगा. 

इस परीक्षा के लिए लाखो की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. अगर आप भी इस साल कांस्टेबल भारती परीक्षा देने जा रहे है तो हमारे द्वारा साँझा किये गये प्रैक्टिस पेपर और टेस्ट पेपर जरुर पढ़े. इन टेस्ट पेपर की मदद से आप अपनी तैयारी और जादा मजबूत कर पाएंगे. यहाँ निचे हमने राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 18 दिया है. इसे अच्छे से पढ़े और अपनी तैयारी और जादा मजबूत करे. 

Rajasthan Constable Exam Test Paper 18
Rajasthan Constable Exam Test Paper 18

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 18 Rajasthan Constable Exam Test Paper 18

Q.1) राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे?

  1. श्री टीकाराम पालीवाल
  2. श्री मोहनलाल सुखाडि़या
  3. श्री जयनारायण व्यास
  4. श्री हीरालाल शास्त्री

Ans. श्री टीकाराम पालीवाल

Q.2) ‘ढोला मारू रा दुहा’ के रचयिता हैं ?

  1. बांकिदास
  2. कवि कल्लोल
  3. नारंगधर
  4. मुहणौंत नैनसी

Ans. कवि कल्लोल

Q.3) चन्दरबरदाई द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है?

  1. पृथ्वीराज रासो
  2. कामयनी
  3. अल्हखण्ड
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. पृथ्वीराज रासो

Q.4) पोथीखाना संग्रहालय स्थित है ?

  1. जयपुर
  2. जोधपुर
  3. उदयपुर
  4. जैसलमेर

Ans. जयपुर

Q.5) राजस्थान की पहली पोस्टवुमैन कौन हैं ?

  1. आंची देवी शर्मा
  2. भूरी देवी शर्मा
  3. गोपाली देवी शर्मा
  4. सरोज देवी शर्मा

Ans. गोपाली देवी शर्मा

Q.6) वह शासक कौनसा है, जिसे सिपाही का अंश कहा जाता है तथा कर्नल टाॅड ने जिसे सैनिक भग्नावशेष की संज्ञा दी है ?

  1. महाराणा प्रताप
  2. राणा सांगा(संग्राम सिंह)
  3. महाराणा सज्जन सिंह
  4. बाघ सिंह

Ans. राणा सांगा(संग्राम सिंह)

Q.7) राजस्थान की प्रथम चितेरी महिला कौन थी?

  1. पार्वती देवी
  2. लक्ष्मी देवी
  3. गायत्री देवी
  4. विद्या देवी

Ans. पार्वती देवी

Q.8) राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है ?

  1. 2.9 लाख वर्ग किमी
  2. 2.4 लाख वर्ग किमी
  3. 3.4 लाख वर्ग किमी
  4. 1.9 लाख वर्ग किमी

Ans. 3.4 लाख वर्ग किमी

Q.9) राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है ?

  1. लगभग एक चैथाई
  2. लगभग एक तिहाई
  3. लगभग दो तिहाई
  4. लगभग आधा

Ans. लगभग दो तिहाई

Q.10) सर्वाधिक गतिशिल बालूका स्तूप निम्नलिखित में से कौन -सा है ?

  1. परावलयिक
  2. बरखान
  3. अनुप्रस्थ
  4. अनुदेध्र्य

Ans. बरखान

Q.11) प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है?

  1. काठी
  2. आहड
  3. जालौर
  4. धौलपुर

Ans. आहड

Q.12) राजस्थान के प्रथम एवं एकमात्र राजप्रमुख थे-{26 जनवरी 1950 के बाद}?

  1. महाराजा भवानीसिंह
  2. उदयपूर महाराणा भूपालसिंह
  3. उदयपूर महाराणा भीमसिंह
  4. जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह

Ans. जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह

Q.13) राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे?

  1. सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
  2. सरदार जोगेंद्र सिंह
  3. सरदार मनमोहन सिंह
  4. सरदारा सिंह

Ans. सरदार गुरूमुख निहाल सिंह

Q.14) राजस्थान की प्रथम महिला विधायक थी?

  1. श्रीमती यशोदा देवी
  2. महारानी गायत्री देवी
  3. श्रीमती प्रभाराव
  4. श्रीमती प्रतिभा पाटिल

Ans. श्रीमती यशोदा देवी

Q.15) कोंकण तीर्थ कहा जाता है?

  1. बयाना
  2. अजमेर
  3. पुष्कर
  4. अलवर

Ans. पुष्कर

Q.16) राजस्थान में पहली बार सती होने की जानकारी किस शिलालेख में मिलती है जिसमे सेनापति राणुका के साथ उसकी पत्नी संपत देवी सती हुई ? 

  1. चावडा
  2. घटियाला
  3. घोसुन्डि
  4. एरण

Ans. घटियाला

Q.17) मुगलों ने राजस्थान को कितने परगनो में विभक्त किया ? 

  1. 197
  2. 147
  3. 49
  4. 207

Ans. 197

Q.18) नीम्बोली ,हमेल ,नक्कस आभूषण है ? 

  1. सिर
  2. गला
  3. पेर
  4. कान

Ans. गला

Q.19) नांदना जिस पर  दाबू पद्धति से छपाई की जाती कहाँ का प्रसिद्ध है ? 

  1. झालावाड़
  2. भीलवाड़ा
  3. टोंक
  4. बीकानेर

Ans. भीलवाड़ा

Q.20) दशहरे के अवसर पर कौनसी पगडी बाँधी जाती है ? 

  1. मदील
  2. मोठ्डा
  3. लहरिया
  4. केसरिया पगडि

Ans. मदील

Q.21) वाल्टरकृत हितकारिणी सभा का प्रथम सम्मेलन 1888 में कहाँ हुआ ? 

  1. अजमेर
  2. उदयपुर
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

Ans. अजमेर

Q.22) कैला देवी के मन्दिर के सामने किसकी छतरी है? 

  1. बोहरा की छतरी
  2. मूसी महारानी की छतरी
  3. गेटोर की छतरी
  4. 1 और 3 दोनो

Ans. बोहरा की छतरी

Q.23) माहेश्वरी समाज मे राखी किस दिन होती है? 

  1. भाद्रपद शुक्ल पक्ष 5
  2. श्रावण शुक्ल पूर्णिमा
  3. कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी
  4. माघ शुक्ल पक्ष पंचमी

Ans. भाद्रपद शुक्ल पक्ष 5

Q.24) नेवल की पूजा की जाती है? 

  1. नेवला अष्टमी
  2. निडरी नवमी
  3. श्रावण बदी नवमी
  4. B and C

Ans. B and C

Q.25) देव बाबा का मंदिर किस जिले मे है ? 

  1. भरतपुर
  2. उदयपुर
  3. भीलवाड़ा
  4. सवाई माधोपुर

Ans. भरतपुर

Q.26) ऐसी कौनसी लोकदेवी है जिसको भक्तो की ईच्छा के अनुसार जल व मदिरा का चरणामृत दिया जाता है? 

  1. शिला देवी
  2. करणी माता
  3. जीणमाता
  4. कैला देवी

Ans. शिला देवी

Q.27) शुद्धाद्वैत दर्शन के प्रति पादक कौन थे ? 

  1. निम्बार्कचार्य
  2. वल्लाभाचार्य
  3. माधवाचार्य
  4. रामानुज

Ans. वल्लाभाचार्य

Q.28) भाला लिये अश्व रोही और बायीं और झुकी हुई पाग किस लोकदेवता का प्रतीक है ? 

  1. तेजाजी
  2. पबूजि
  3. रामदेवजी
  4. गोगाजी

Ans. पबूजि

Q.29) किस लोक देवता ने जिंदराव खीँचि को मारा था जिसके पूजा हिमाचल प्रदेश में बाल्कनाथ के रूप में होती है ? 

  1. रूपनाथ जी
  2. तेजाजी
  3. पाबुजी
  4. गोगाजी

Ans. रूपनाथ जी

Q.30) राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली के रूप में किस चित्र शैली को माना जाता है 

  1. मारवाड़ी शैली
  2. किशनगढ़ शैली
  3. मेवाड़ी शैली
  4. शेखावाटी शैली

Ans. मेवाड़ी शैली

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा टेस्ट पेपर 18 (Rajasthan Constable Exam Test Paper 18) में शामिल प्रशन परीक्षा में आयेंगे या नही इसकी गारंटी Wed India 2018 नही लेता है. इसे शेयर करने का मुक्य उद्देश्य शिक्षा है. और स्टूडेंट्स की प्रैक्टिस में मदद करना है. अगर किसी भी प्रशन में कोई त्रुटी पाई जाती है, तो हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करके उसके एडमिन को मेसेज करें. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें