Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022| RSMSSB Lab Assistant Vacancy 2022| राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एक लम्बे इन्तेजार के बाद Rajasthan Lab Assistant Post पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान राज्य के युवा जो लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए मांगे उठा रहे थे अब उनकी ये मांग पूरी कर दी गयी है. आज 16 March 2022 को RSMSSB द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 का आयोजन विभिन्न विभागों में प्रयोगशाला सहायक और कनिष्ट प्रयोगशाला सहायक के 1012 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान प्रयोगशाला सहायक का Online Application 25 March 2022 से 23 April 2022 तक भरा जा सकता है. इस पोस्ट में हमने राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क व अन्य संबंधित जानकारी साँझा की है.
Table of Contents
Brief Information about RSMSSB Lab Assistant 2022
Recruitment Board | Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | RSMSSB Lab Assistant Bharti |
Advt No. | 04/2022 |
Vacant Posts | 1012 |
Lab Assistant Salary | Rs. 47600- 15100/- (Level 8) |
Job Location | Rajasthan |
Application Mode | Online |
Job Category | Rajasthan Govt Jobs |
Article name | Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
This article includes Rajasthan Lab Assistant Notification Date, Rajasthan Lab Assistant Online Application Starting Date, Rajasthan Lab Assistant Last Date, Rajasthan Lab Assistant Application Fee, Rajasthan Lab Assistant Syllabus, Rajasthan Lab Assistant Eligibility etc. Points.
Important Date for Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022
Starting Date of Application | 25 March 2022 |
Last Date of Online Application | 23 April 2022 |
Lab Assistant Admit Card Release Date | 1 Week before exam |
Exam Date | Update Soon |
Rajasthan Lab Assistant Vacancy Details
Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 के जरिये कर्मचारी चयन बोर्ड प्रयोगशाला सहायक के कुल 1012 खाली पदों भर्ती की जाएगी. यह पद गैर – अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. इन सभी पदों की विस्तृत जानकारी नीच दी गयी टेबल में है:
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 – यहाँ से करे आवेदन
Rajasthan Lab Assistant Vacancy Age Limit
Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
Note – Age will be calculated on the basis of 01 January 2023 and Age relaxation will be given as per rules of Category Reservation.
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 Application Fee
- सामान्य (Gen) वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC /MBC के आवेदक हेतु : 450 रूपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/ MBC और EWS के आवेदक हेतु – 350 रूपये
- समस्त विशेष योग्यजन (PWD) एवं राज्य के SC /ST के आवेदक हेतु – 250 रूपये
- उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक वार्षिक आया 2.50 लाख रुपए से कम हो – 250 रूपये
नोट :– आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन Debit Card/Credit Card/Net Banking माध्यम से किया जायेगा.
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 Eligibility
प्रयोगशाला सहायक पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:
पद कोड-1 माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के लिये
- वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित विषयों में से कम से कम तीन विषयों के साथ सीनियर जैव-रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सैकण्डरी सूक्ष्मजीव विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी.
और
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
पद कोड-2 से 5 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के लिये
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा
और
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
पद कोड–6 प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) के लिये
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भूगोल विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा
और
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।
पद कोड–7 प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) के लिये
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गृह विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा।
और
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
Rajasthan Lab Technician Exam Pattern and Syllabus 2022
- कुल प्रशन – 300
- कुल अंक – 300
- प्रशन प्रकार – मल्टीप्ल चॉइस प्रशन (MCQ)
- माइनस मार्किंग – ⅓ नेगेटिव मार्किंग
- न्यूनतम पास अंक – 40% अंक
Subject | No.of Question | Total Marks |
General Knowledge(History,Art,Sanskriti,Literature,Tradition,Heritage and Geography of Rajasthan) | 100 | 100 |
Physics, Chemistry, Biology | 200 | 200 |
Total | 300 | 300 |
How to Apply Online for Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 में आवेदन करना एक आसन प्रकिया है. हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस की मदद से आप RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 कर सकते है:
Step 1 – अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करे
Step 2 – अब इसके होम पेज पर ‘Recruitment Advertisement’ बटन पर क्लीक करे.
Step 3 – अब यहाँ “Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022” के सामने दिए गये ‘Apply Online’ लिंक पर क्लीक करे.
Step 4 – यह आपको SSO Portal पर ले जायेगा. यहाँ अपनी SSO ID Login करे.
Step 5 – अब SSO के ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 लिंक पर क्लीक करे.
Step 6 – आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे. आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर दे.
Step 7 – अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
Step 8 – आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करके, इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले.
Useful Links for Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Syllabus | Notify soon |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |
FAQs for RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022
Rajasthan Lab Assistant Vacancy online Application कब शुरू होंगे?
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 Online Application 25 मार्च 2022 से शुरू होंगे.
Rajasthan Lab Assistant Vacancy online Application Last Date क्या है?
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 Online Application Last date 23 अप्रैल 2022.
RSMSSB Lab Assistant Recruitment Online Application कैसे करे?
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया विस्तृत रूप इस पोस्ट में ऊपर शेयर की गयी है.
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती शेक्षणिक योग्यता क्या?
RSMSSB Lab Assistant Recruitment Education Qualification 12th पास रखी गयी है.