Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 राजस्थान तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022| राजस्थान तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती का Advertisement अप्रैल महीने के लास्ट तक जारी कर दिया जायेगा. राजस्थान सरकार ने Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Bharti 2022 के आयोजन के लिए RSMSSB को दिशानिर्देश दे दिए है. राजस्थान तहसील रेवेन्यु अकाउंटेंट भर्ती का इन्तेजार कर रहे युवा अपनी तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर दे. RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Bharti से जुडी विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शेयर कर दी जाएगी. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले कुछ सालों से Rajasthan Tehsil Revenue Accountant के पदों पर भर्ती जारी नही की गयी है. लम्बे समय के बाद RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Notification अप्रैल महीने में जारी किया जायेगा. Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Exam September 2022 में आयोजित करवाया जायेगा. राजस्थान तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती दोनों को मिला कर यह कुल 1900 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे जायेंगे. RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022
Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Notification Date, RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Online Application Starting Date, RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2022 Last Date, Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Brief Introduction of Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 

Recruitment BoardRSMSSB
Vacancy NameRajasthan Tehsil Revenue Accountant
Vacancies1900 Approx (Jr. Accountant + Teh. Revenue Accountant)
Pay Scale/SalaryRs. 9300- 34800/-
Job LocationRajasthan State
Exam ModeOffline
Application ModeOnline
CategoryRajasthan Govt Jobs
Article name RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2022
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Join Telegram GroupClick Here

Important Date for Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 

Starting Date of Application April 2022 Last Week
Last Date of Online Application May 2022 Last Week 
Admit Card Release Date1 Week before exam 
Exam Date September 2022 (Tentative)

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Vacancy Details

rsmssb junior accountant bharti 2022 and Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022
RSMSSB Junior Accountant Bharti 2022 and Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Age Limit

राजस्थान तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गयी है. आयु की गणना किस आधार पर की जाएगी इसकी जानकारी राजस्थान तहसील रेवेन्यु अकाउंटेंट भर्ती ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने के बाद बता दी जाएगी. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

  • Minimum Age –  21 Years 
  • Maximum Age – 40 Years

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 Application Fee

  • (क) सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रुपये 350/ 
  • (ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु – रुपये 250/
  • (ग) निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु – रुपये 150/
  • (घ) टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु –  रुपये 150/

नोट :– आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, या फिर UPI का इस्तेमाल कर सकते है. 

Selection Process of RSMSSB Tehsil Revenue Accountant

 राजस्थान तहसील रेवेन्यु अकाउंटेंट भर्ती 2022 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. 

How to Apply Online for RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2022

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 में आवेदन करना एक आसन प्रकिया है. हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस की मदद से आप RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Vacancy 2022 कर सकते है:

Step 1 – अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करे 

Step 2 – अब इसके होम पेज पर ‘Recruitment Advertisement’ बटन पर क्लीक करे. 

Step 3 – अब यहाँ “Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Notification” के सामने दिए गये ‘Apply Online’ लिंक पर क्लीक करे.

Step 4 – यह आपको SSO Portal पर ले जायेगा. यहाँ अपनी SSO ID Login करे.

Step 5 – अब SSO के  ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर राजस्थान तहसील रेवेन्यु अकाउंटेंट भर्ती आवेदन लिंक पर क्लीक करे.

Step 6 – आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे. आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर दे.

Step 7 – अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.

Step 8 – आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करके, इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले.

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 Educational Qualifications

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Eligibility

राजस्थान तहसील रेवेन्यु अकाउंटेंट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होना जरुरी है. तहसील राजस्व लेखाकार शेक्षणिक योग्यता से जुडी विस्तृत जनकारी निचे दी गयी है:

  • A candidate for direct recruitment must hold a degree in Arts, Science, Commerce or Agriculture of a University established by Law in India or of a Foreign University declared by the Government in consultation with the Commission to be equivalent to a degree of a University established by Law in India.

AND

  • “O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India.

Or

  • Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and Computer Software (DPCS) certificate organized under National/State Council of Vocational Training Scheme.

Or

  • Diploma in Computer Science/Computer Applications of a University established by Law in India or of an institution recognized by the Government.

Or

  • Diploma in Computer Science & Engineering from a polytechnic institution recognized by the Government.

Or

  • Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RS-CIT) conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.

Useful Links for Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply OnlineComing soon
Official NotificationComing soon
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for RSMSSB Patwari Recruitment 2022 

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Notification कब जारी होगा? 

Ans. RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Bharti Notification अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. 

RSMSSB Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के ऑनलाइन आवेदन अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह या फिर मई महीने के पहले सप्ताह में शुरू हो सकते है. 

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. राजस्थान तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है. 

सरकारी नौकिरयों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए निचे दिए गये WhatsApp और Telegram Group ज्वाइन करें

Leave a Comment