Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022| Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022| Rajasthan Computer Shikshak Bharti Notification| Application Date for Computer Teacher Bharti 2022 – राजस्थान शिक्षा विभाग (Education Department of Rajasthan) ने Basic and Senior Computer Teacher (इंस्ट्रक्टर)  के 10157 नए पदों पर भर्ती के लिए प्रथम, द्वितीयऔर  तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती (First Grade, Second Grade and Third Grade Computer Teacher Vacancy) Notification जारी कर दिया है। इन पदों पर वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनके पद कंप्यूटर विषय से जुडी कोई डिग्री है या जिन्होंने कंप्यूटर से जुड़ा कोई डिप्लोमा कर रखा है| इसके अलावा और भी कुछ कोर्स है जिनके विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे| अभी इसकी पूरी जानकरी ऑफिसियल Notification में दे दी जाएगी|

rajasthan computer teacher bharti 2022
Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 के लिए कार्मिक विभाग की तरफ से आया बड़ा अपडेट. जल्द ही जारी किया जायेगा कंप्यूटर टीचर भर्ती का नोटीफिकेसन. आज कार्मिक विभाग द्वारा जारी किये गये नोटीफिकेसन में ये साफ़ कर दिया गया है की इस भर्ती में कौन कौन से अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है. इसकी पूरी जानकर हमारे द्वारा निचे Useful Links for Rajasthan Computer Teacher Bharti के section में दिया गया है.

इस भर्ती का आयोजन  Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) जयपुर राजस्थान द्वारा किया जायेगा| Computer Teacher Bharti Application Starting Date and Computer Teacher Bharti Application Last Date के लिए जल्द ही Notification जारी कर दिया जायेगा| हमारे सूत्रों के मुताबिक कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का आवेदन January 2022 के आखिरी सफता में सुरु हो सकते है|

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Notification Date, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Online Application Starting Date, Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Last Date, Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Application Fee, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Eligibility Criteria, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Selection Process, Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Exam Pattern, Rajasthan Computer Teacher Vacancy Syllabus, Rajasthan Computer Teacher Vacancy Sarkari Result आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.

हमारी वेबसाइट WedIndia राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है. 

Table of Contents

Rajasthan Computer Teacher Vacancy Notification 2022

The Education Department of Rajasthan has issued Notification for the recruitment of 10157 new posts of Basic and Senior Computer Teacher (Instructor) for First, Second and Third Grade Computer Teacher. All those candidates can apply to this post, who have a degree related to computer subjects or who have done any diploma related to computer. Apart from this, there are some other courses whose students will be able to apply for this. Now its complete information will be given in the official notification.

This recruitment will be organized by Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) Jaipur Rajasthan. Notification will be issued soon for Computer Teacher Bharti Application Starting Date and Computer Teacher Bharti Application last Date. According to our sources, the application for computer teacher recruitment can start in the last week of October 2022.

अन्य सरकारी भर्तियों की जानकारी यहाँ देखे
1. Rajasthan 1st Grade Teacher Bharti 2022
2. Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022
3. Rajasthan Roadways Bharti Notification 2022
4. Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022
5. ESIC Recruitment 2022 on 3847 Posts

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Brief Introduction

Vacancy NameRajasthan Computer Teacher Bharti
Post’s NameSenior Computer Instructor and Basic Computer Instructor
Total Vacant Posts10157 Posts
Job LocationRajasthan
Job TypePermanent
Department NameRSMSSB
Mode of ExamOnline/Offline
Application ModeOnline
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

Latest Update on RSMSSB Computer Teacher Vacancy 2022

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Age Limit 

RSMSSB Computer Teacher Vacancy 2021 के लिए फ़िलहाल कोई आयु सीमा तय नही की गयी है| लेकिन जहाँ तक हमे जानकारी है इस भर्ती के लिए आवेदक कम से कम 21 वर्ष का और जादा से जादा 40 वर्ष को हो सकता है. हालाँकि आयु में छुट Category रिजर्वेशन के अनुसार दी जाएगी|

Application Fee for Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी Categories के लिए Different होगी| जो उम्मीदवार RPSC कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं, वो अभ्यार्थी Online Mode ( Ex. Debit Card, Credit Card, Net Banking etc.) या Emitra   के माध्यम से Application Fee का भुगतान कर सकते है. General, OBC, EWS, SC, ST, MBC and Female and Physical Disabled उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क अलग-अलग होगा। PH उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इस फॉर्म को भर सकते हैं।

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Education Qualification

अगर आप भी राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय होगा| क्योंकि ये भर्ती पहली बार आ रही है और साथ ही बड़ी संख्या में खाली पदों पर यह भर्ती की जाएगी, इस वजह से इसमें आपका सिलेक्शन होने के असार जादा होंगे| राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास निचे बताई गयी योग्यता डिग्री में से एक होना चाहिए.

वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक के लिए योग्यता (Senior Computer Instructor)

👉 अभियांत्रिकी (एम.ई.) में स्नातकोत्तर/कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस) / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) /इलैक्ट्रोनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (ईसीई) / विद्युत अभियांत्रिकी (ईई) / विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स अभियांत्रिकी (ईईई)/इलैक्ट्रोनिक्स और दूरसंचार अभियांत्रिकी (ईटीई)/इलैक्ट्रोनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन अभियांत्रिकी (ईआईई) में प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर (एम.टेक.)

या

👉 कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस) / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में एम.एससी.

या

👉 कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर (एम. सीए.) / ‘बी’ लेवल/’सी’ लेवल

या

👉 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य या उच्चतर अर्हता।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए योग्यता (Basic Computer Instructor)

👉 स्नातक और ‘ए’ लेवल/पीजीडीसीए (न्यूनतम एक वर्ष)

या

👉 अभियांत्रिकी में स्नातक (बी.ई.) / कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस) / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) / इलैक्ट्रोनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (ईसीई)/विद्युत अभियांत्रिकी (ईई) / विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स अभियांत्रिकी (ईईई)/इलैक्ट्रोनिक इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण (ईआईसी) / दूरसंचार और इंस्ट्रूमेंटेशन (टीआईई) में प्रौद्योगिकी में स्नातक (बी.टेक.)

या

👉 कम्प्यूटर विज्ञान (सीएस) / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में बी.एससी.

या

👉 भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बी.सीए.)

या

👉 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य या उच्चतर अर्हता।

Rajasthan Computer Teacher Vacancy Exam Pattern 

राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती एग्जाम पैटर्न दोनों पदों के लिए अलग अलग दिया गया है. इसमें वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) के लिए एग्जाम पैटर्न का विवरण दिया गया है. 

वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक एग्जाम पैटर्न (Senior Computer Instructor Exam Pattern)

Paper 1 

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
  • Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3  का माइनस marking किया जायेगा. 

Paper 2

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
  • Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3  का माइनस मार्किंग किया जायेगा. 

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एग्जाम पैटर्न (Basic Computer Instructor Exam Pattern)

Paper 1 

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
  • Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3  का माइनस marking किया जायेगा. 

Paper 2

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
  • Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3  का माइनस marking किया जायेगा. 

Selection Process of Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022

RSMSSB Computer Teacher Vacancy में आवेदको का चयन 3 चरणों में किया जा सकता है| सबसे पहले इसमें अभ्यार्थियों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी| इस परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग मेरिट लिस्ट की घोषणा करेगा| मेरिट लिस्ट में select हुए अभ्यथियों को दुसरे चरण के लिए Notification दिया जायेगा| इसमें भर्ती में दूसरा चरण Interview होगा| इन चरणों में मिले Marks के आधार पर एक फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा जिसमें चुने गये कैंडिडेट्स को Documents Verification के लिए बुलाया जायेगा, जो की इस कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का आखिरी और तीसरा चरण होगा.

Rajasthan Computer Teacher Selection Process का अभी तक किसी भी प्रकार का कोई साफ़ जवाब नोटीफिकेसन में जारी नही किया गया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटीफिकेसन में केवल Rajasthan Computer Teacher Syllabus, Rajasthan Computer Teacher Education Qualification and Rajasthan Computer Teacher Exam Pattern के बारे में ही जानकारी दी गयी है. Rajasthan Computer Teacher Selection Process से जुडी जानकारी राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती ऑफिसियल नोटीफिकेसन 2022 में दी जाएगी. फ़िलहाल हमने एक अनुमानित सिलेक्शन प्रोसेस साँझ किया है.

Rajasthan Computer Teacher Selection Process 2022 सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. Written Exam
  2. Personal Interview
  3. Document Verification

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Exam Pattern and Syllabus

Computer Teacher Syllabus 2022 जारी कर दिया गया है| Syllabus का Official Notification वित्त विभाग की मंजूरी के बाद जारी कर दिया गया है| Computer Teacher Vacancy 2022 Syllabus में Basic computer Teacher व Senior Computer Teacher दोनों पदों के लिए जो सिलेबस जारी किया गया है उसमे थोड़े बहुत टॉपिक अलग है बाकि एक जैसे सिलेबस है| इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दिए गये PDF को डाउनलोड करके ले सकते है|  राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती सिलेबस की शोर्ट जानकारी हमें निचे दी है:

How to Apply for RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022

जो अभ्यार्थी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए योग्य है और इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक है वो सभी इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है, भर्ती का Notification जारी होने के बाद आप निचे दिए गये Steps को फॉलो करके इसक आवेदन कर सकते है|

  1. सबसे पहले Official Website पर करके Computer Teacher Bharti Official Notification PDF को डाउनलोड करे.
  2. इस Official Notification को ध्यान पूर्वक पढ़े और सभी दस्तावेज़, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि इसमें दिए गये Instruction के अनुसार तैयार करें।
  3. सबसे पहले Rajasthan SSO ID Login करें और वह पर Current Vacancy के section को open करें|
  4. इसके बाद ‘Apply Online’ Button पर क्लीक करें|
  5. यहाँ पर पूछी गयी सभी Personal Details and Educational Details को सही से भरें|
  6. प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज साफ़ तरीके से  ऑनलाइन अपलोड करें।
  7. इसके बाद अपने द्वारा भरी गयी सारी जानकारी को ध्यान से जाँच ले.
  8. अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
  9. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको इसका आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा|
  10. यह आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन जमा करवा सकते है.
  11. आवेदन शुल्क जमा होने के बाद आप इसकी Receipt का व Final Application Form का प्रिंट निकाल लें ताकि भविष्य में ये आपके काम आ सके|

इस तरह सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारा WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप Join करें.

Useful Links for Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022

Apply OnlineComing Soon
कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटीफिकेसन Click here
Official Notification Click here
Download Computer Teacher Syllabus & Exam PatternClick here
Download Computer Teacher Syllabus PDF Hindi Click here
Official WebsiteClick here

FAQs for Computer Teacher Vacancy 2022

  1. Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Notification कब जारी होगा?

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जनवरी महीने के अंत में या फिर नवम्बर महीने के सुरुआत में भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर सकता है| अनुमानित तिथि जनवरी 2022 है|

  2. Rajasthan Computer Teacher Vacancy 202 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

    राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के Application Notification जारी होने के कुछ समय बाद ही शुरु हो जायेंगे| 

  3. कंप्यूटर टीचर भर्ती राजस्थान के ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?

    इस भर्ती में वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जिन्होंने इस में बताई गयी शेक्षणिक योग्यता में से कोई एक डिप्लोमा या डिग्री कर रखा हो.

  4. क्या Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 के लिए अनुभव भी माँगा जायेगा?

    कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में 3 ग्रेड पर भर्ती होगी जिसमे 1st, 2nd and 3rd ग्रेड शामिल होंगे| इनमे से 3rd ग्रेड के लिए किसी भी प्रकार का अनुभव नही माँगा जायेगा वही बात करे 1st  व 2nd Grade की तो इनमे अनुभव माँगा जा सकता है| इस बात की भी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गयी है ये बस विभाग के जानकारों द्वारा लगाये गये अनुमान है|

  5. क्या BA डिग्री वाला Student इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है? 

    नही, BA डिग्री वाले students इस पोस्ट के लिए आवेदन नही कर सकते है| इसकी सम्पूर्ण जानकारी भर्ती का ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी होने के बाद मिल जाएगी.

  6. Rajasthan Computer Teacher (Instructor) की salary कितनी होगी? 

    राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक की शुरु मेंsalary Rs. 20,000  से लेकर Rs. 40,000 तक हो सकती है| यह निरभर करता है की आपका सिलेक्शन कोनसे ग्रेड पर हो रहा है|

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment