Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022 राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती 460 पदों पर नोटीफिकेसन जारी

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022 Notification| राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती 2022| राजस्थान पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती 2022 – राजस्थान में सबसे जादा चर्चा में रहने वाली भर्तियों में से एक 3rd ग्रेड लाइब्रेरियन भर्ती भी है. इस भर्ती का इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए एक नयी खबर निकल कर आई है. Rajasthan Librarian Bharti Notification आज 20 मई 2022 को जारी कर दिया गया है. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इस भर्ती के आयोजन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उम्मीद की जा रही है की फ़रवरी 2022 के अंत तक इसका नोटीफिकेसन जारी कर दिया जायेगा. 

Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti का आयोजन RSMSSB द्वारा कुल 460 लाइब्रेरियन के पदों को भरने के लिए किया जायेगा. राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती ऑनलाइन आवेदन 26 मई को शुरू होगा और 24 जून 2022 तक चलेगा. राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती से जुडी ताजा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Wed India या फिर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर समय समय समय पर विजिट करते रहे.

Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022
Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Librarian 3rd Grade Notification Date, Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022 Online Application Starting Date, Rajasthan Librarian 3rd Grade Application Last Date, Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy Application Fee, Rajasthan Librarian 3rd Grade ka Syllabus, Rajasthan Librarian 3rd Grade Exam Date, Rajasthan Librarian 3rd Grade Result आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Table of Contents

अन्य सरकारी भर्तियाँ यहाँ देखे

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस भर्ती जारी

पंजाब ग्राम सेवक  792 पदों पर भर्ती जारी

फर्स्ट ग्रेड टीचर के 6000 पदों पर भर्ती जारी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ भर्ती  जारी

Important Date for Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022

Starting Date of Application 26 May 2022
Last Date of Online Application 24 June 2022
Librarian 3rd Grade Admit Card Release DateUpdate soon
Exam Date September 2022

Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy Details  

राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लगभग 460 लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन 460 पदों में से 394 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 66 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखे गये है.

क्षेत्र पदों की संख्या
गैर अनुसूचित क्षेत्र394 पद
अनुसूचित क्षेत्र66 पद
कुल पद 460 पद

Rajasthan Librarian 3rd Grade Age Limit

राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी जरुरी है और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है. आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. आयु की गणना किस तारीख को आधार मान कर किया जायेगा इसकी अभी कोई जानकारी नही है. 

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 40 Years 

Rajasthan Librarian 3rd Grade Application Fee

  • सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) (क्रीमी लेयर) आवेदन शुल्क :- Rs. 450/-  
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) & एमबीसी (MBC) (नॉन क्रीमी लेयर) आवेदन शुल्क:- Rs. 350/-
  • SC, ST, विशेष योग्यजन  अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 250/– रखा गया है. 

Note – आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है. 

Rajasthan Librarian 3rd Grade Educational Qualifications

Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti – राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 पद पर आवेदन करें के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित शेक्षणिक योग्यता होना जरुरी है: 

  • आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. 
  • आवेदक के पास  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Library Science Diploma होना चाहिए.
  • साथ ही हिंदी देवनागरी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की सांस्कृतिक जानकारी होनी जरुरी है. 
  • उपरोक्त पद के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है जो अपने लाइब्रेरी डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में है या अंतिम वर्ष आ चुके है. इसके लिए एक शर्त है की आवेदक को लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड  परीक्षा से पहले पास करने का सबूत देना होगा. 

Rajasthan Librarian 3rd Grade Exam Pattern 2022

राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 का एग्जाम पैटर्न जल्द ही जारी किया जायेगा. फ़िलहाल इस पोस्ट में हमने आपके साथ पिच्छले वर्ष के राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 एग्जाम पैटर्न को साँझा किया है. 

  • राजस्थान लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड परीक्षा में पेपर कुल 300 अंक का आता है. इस पेपर को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है. 
  • इस परीक्षा में प्रश्न बहुवेकल्पिक (Objective) प्रकार के होंगे. 
  • इस परीक्षा में पास होने के लिए आवेदकों के कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स आन जरुरी है.
  • अगर अभ्यार्थी प्रशनों का जवाब गलत देता है तो उसके लिए 1/3  की नेगेटिव marking रखी गयी है. 

Rajasthan Librarian 3rd Grade Syllabus in Hindi 2022

इस पोस्ट में हमने आपके पिचले वर्ष का राजस्थान लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड परीक्षा सिलेबस साँझा किया है. इस साल का सिलेबस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा. Librarian third Grade Bharti का सिलेबस निम्न प्रकार है: 

Part 1 

  1. राजस्थान का इतिहास 
  2. राजस्थान की संस्कृति, साहित्य, परम्पराएँ विरासत
  3. राजस्थान का भूगोल 

Part 2 

  1. बेसिक नॉलेज ऑफ़ कंप्यूटर 
  2. Library and Information Science

Table here

राजस्थान थर्ड ग्रेड लाइब्रेरियन टॉपिक वाइज सिलेबस हिंदी 

पार्ट 1- राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परम्पराएं एवं विरासत

  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यतायें
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • गुगल-राजपूत संबंध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • महत्वपूर्ण किले, स्मारक एवं संरचनाये
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी-देवताएँ
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाएं, शैलियां एवं हरतशिल्प
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान की रियासत्तें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
  • कृषक एवं जन-जाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान का राजनीतिक जनजागरण एंव विकास- महिलाओं के विशेष संदर्भ में
Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti general knowledge syllabus
Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti general knowledge syllabus

पार्ट 1 – राजस्थान का भूगोल

  • स्थिति एवं विस्तार
  • मुख्य भौतिक विभाग – मरूस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश पठारी प्रदेश
  • अपवाह तन्त्र
  • जलवायु
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुददे
  • मरूस्थलीकरण
  • कृषि-जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें
  • पशुधन
  • बहुउद्देशीय परियोजनाएं
  • सिंचाई परियोजनाएं
  • जल संरक्षण
  • परिवहन
  • खनिज सम्पदाएं
Rajasthan Librarian 3rd Grade rajasthan geography syllabus
Rajasthan Librarian 3rd Grade Rajasthan geography syllabus

पार्ट 2 – Library and Information Science and Basic Knowledge of Computer

Foundation Of Library And Information Science: Concept Of Library, Information And Society, Information Society, Library As A Social Institution, Types Of Libraries: Academic. Special And Public, National Library Of India, Five Laws Of Library Science And Their Implications, Concept Of Information Literacy, Library Movement In India, Library Legislation, Library Acts In India, Intellectual Property Rights And Law, Censorship, Extension Activities And Public Relation Work, Role And Activities Of I.L.A., Ifla And Unesco And Rrrlf, Library Resource Sharing.

Library Classification and Cataloguing: Definition, Need, Purpose And Function, Notation: Types And Qualities, Main Features Of Colon Classification And Dewey Decimal Classification Schemes, Principles Of Helpful Sequence, General Aspects Of Common Isolates/Standard Subdivisions, Devices Used In C. C. And D.D. C., Steps In Practical Classification, Library Cataloguing: Definition, Need, Purpose And Function, History Of Classified Catalogue Code And Anglo American Cataloguing Rules, Kinds Of Entries: Main Entry And Added Entries Of Classified Catalogue Code, Kind Of Catalogue: Classified And Dictionary, Physical And Inner Forms Of Cataloguc, Subject Cataloguing And Chain Procedure, OPAC.

Rajasthan Librarian 3rd Grade library science syllabus 1
Rajasthan Librarian 3rd Grade library science syllabus

Library Organisation and Management: General And Scientific Principles Of Management And Their Implication To Library Administration, Function Of Administration, Sections Of A Library: Acquisition Section -Book Selection, Procedure And Accessioning, Technical Processing Section (Classification And Cataloguing Of Books), Periodical Section, Circulation Section: Newark And Browne, Maintenance: Open Access System, Care And Repair (Binding) Of Books And Journals, Stock Rectification And Verification, Library Display, Library Rules, Library Statistics, Budgeting. 

Reference Service and Information Sources: Reference And Information Services: Need And Purpose, Ready Reference Service, Long Range Reference Service, Initiation, Reference Service In School And Public Library, Organisation Of Reference Department, Qualities Of A Reference Librarian, Cas And Sdi, Information Sources: Need And Types: Primary, Secondary And Tertiary.

Basics of Computer: Introduction To Computer-Characteristics, Use, And Types Of Computers, Computer Generations, And Computer Architecture: Hardware, Input And Output Devices, Software: Need, Purpose And Types, Operating System, Library Software: Proprietary, Open Source Software, Role Of Library Automation, Use Of Internet In Libraries, Electronic Resources: E-Books, E-Journals, Databases.

Rajasthan Librarian 3rd Grade library science syllabus
Rajasthan Librarian 3rd Grade library science syllabus

How to Apply for Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022

राजस्थान लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये कुछ आसन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा. निचे हम RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये थर्ड ग्रेड लाइब्रेरियन भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया बता रहे है: 

Step 1 – थर्ड ग्रेड लाइब्रेरियन भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 

Step 2 – इसके बाद “Recruitment Advertisement” वाले बटन पर क्लीक करें. 

Step 3 – यह आपको एक नए पेज पर ले जायेगा. यहाँ RSMSSB द्वारा जारी सभी भर्तियों के आवेदन की लिंक उपलब्ध होगी. 

Step 4 – इन उबलब्ध links में से आपको “Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022” के सामने ‘Apply Online’ बटन पर जाना होगा. 

Rajasthan Librarian 3rd Grade application process
Rajasthan Librarian 3rd Grade application process

Step 5 – अब आपके सामने आवेदन से जुड़े कुछ दिशा निर्देशों की सूचि खुल जाएगी. इन निर्देशों को ध्यान से पढ़े. यह आपकी आवेदन करने में मदद करेंगे. 

Step 6 – अब “Yes I read” बटन पर क्लीक करके Continue बटन दबाएँ और यह Application Form का पेज open कर देगा. 

Step 7 – आवेदन फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारी को सही से भरे. और एक बार फॉर्म प्रीव्यू में इस सही से चेक करें. और फॉर्म Submit कर दे. 

Step 8 – अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और final फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकल ले. 

सरकारी नौकरी और योजनाओं से जुडी ताजा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp व टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें

Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here

FAQs for Rajasthan Librarian Third Grade Bharti 2022

  1. Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy Notification कब जारी किया जायेगा?

    राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 नोटीफिकेसन 20 मई 2022 को जारी कर दिया गया है.

  2. राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? 

    Rajasthan Third Grade Librarian Admit Card परीक्षा के 1 सप्ताह से पहले जारी किया जायेगा. 

  3. Rajasthan Librarian 3rd Grade Vacancy में आवेदन कैसे करें? 

    लाइब्रेरियन भर्ती में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में शेयर की है. इसकी मदद से आप राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2022 में आवेदन कर सकते हो. 

  4. राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती में नेगेटिव है या नही? 

    हाँ, राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती  में नेगेटिव मार्किंग रखी गयी है. यह नेगेटिव मार्किंग 1/3  की रखी गयी है.

इसी तरह सभी Govt Exams के Quiz/प्रशन और Study Material पाने के लिए हमारे WhatsApp और Telegram Channel को ज्वाइन करे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment