Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1 महिला व बाल अपराध से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1 – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सिलेबस में महिला व बाल अपराध एक मुख्य विषय है. महिला एवं बाल अपराध से जुड़े प्रशनों का कांस्टेबल परीक्षा पेपर में एक मुख्य हिस्सा होता है. हाल ही में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा Rajasthan Police Constable Exam Date का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसकी परीक्षा का आयोजन 13, 14, 15 और 16 मई को आयोजित करवाया जायेगा. 

इस Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1 में हमने महिला व बाल अपराध  विषय के 39 महत्वपूर्ण प्रशन शामिल किया है. जो उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Exam की तैयारी कर रहे है, वे सभी इन प्रशनों को जरुर पढ़े. 

Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1
Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1

Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1 महिला व बाल अपराध से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े

Q. हिन्दू विवाहित महिलाओं का पृथक् निवास एवं भरण-पोषण अधिनियम” कब पारित हुआ?

  1.  1955
  2.  1956
  3.  1946✅
  4.  1977

Q. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 19 जुलाई, 2012 को एक प्रस्ताव में ‘बलात्कार’ शब्द के बजाए किस शब्द

के इस्तेमाल की अनुमति दी है? 

  1. हमला
  2. यौन अपराध✅
  3. यौन हमला
  4. यौन बुराई

Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1

Q. महिलाओं की खराब दशा के लिए कौनसा कारण जिम्मेदार नहीं है?

  1. पुरुष प्रधान समाज 
  2. दहेज प्रथा
  3. बाल विवाह
  4. विधवा पुनर्विवाह✅

Q. शारदा एक्ट के तहत् प्रारंभ में बालिकाओं की विवाह योग्य न्यूनतम आयु रखी गई थी?

  1. 15 वर्ष
  2. 14 वर्ष✅
  3. 17 वर्ष
  4. 12 वर्ष

Q. मध्यकाल के किस कवि ने नारी की स्थिति को व्यक्त करते हुए ‘ढोल, गवार, क्षुद्र, पशु, नारी; यह सब ताड़न के अधिकारी’ पंक्तियाँ लिखी हैं?

  1. कबीर
  2. तुलसीदास✅
  3. रहीम
  4. सूरदास 

Q.  अखिल भारतीय महिला कॉन्फ्रेन्स का गठन कब किया गया?

  1. सन् 1923 में 
  2. सन् 1927 में✅
  3. सन् 1925 में
  4. सन् 1929 में

Q. संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है। कि ‘राज्य भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा ?

  1. अनुच्छेद 13
  2. अनुच्छेद 14✅
  3. अनुच्छेद 16 
  4. अनुच्छेद 19

Q. ‘केवल लिंग के आधार पर अर्थात् पुरुष अथवा महिला होने के आधार पर विभेद नहीं किया जायेगा। केवल महिला होने के आधार पर किसी को दुकान, सार्वजनिक भोजनालय, होटल अथवा सार्वजनिक मनोरंजन के स्थान पर प्रवेश से नहीं रोका जायेगा।’ यह प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किए गए हैं?

  1. अनुच्छेद 22
  2. अनुच्छेद 19 एवं अनुच्छेद 21
  3. अनुच्छेद 11 एवं अनुच्छेद 17
  4. अनुच्छेद 14 एवं अनुच्छेद 15 (1) व (2)✅ 

Q. निम्नलिखित में से किस मामले में विभेद का अर्थ स्पष्ट करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि “विभेद शब्द का तात्पर्य किसी व्यक्ति के साथ दूसरों की तुलना में प्रतिकूल व्यवहार करना है।  

  1. काठी रनिंग रावत बनाम सौराष्ट्र राज्य✅
  2. नेशनल लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया
  3. बलविंदर सिंह बनाम पंजाब राज्य
  4. इनमें से कोई नहीं

Q. किस मामले में अब ‘हिजड़े’ (transgender) को भी ‘लिंग’ में सम्मिलित मान लिया गया है ?

  1. हीरा सिंह बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान
  2. यूनीकृष्णन बनाम स्टेट ऑफ आन्ध्रप्रदेश 
  3. नेशनल लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया✅
  4. सरला मुद्गल बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया 

Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य स्त्रियों एवं बालकों के लिये विशेष उपबन्ध कर सकता है?

  1. अनुच्छेद 15(3)✅
  2. अनुच्छेद 21(3) 
  3. अनुच्छेद 36(1)
  4. अनुच्छेद 41

Q. लोक नियोजन में अवसर की समता का प्रावधान करता है ?

  1. अनुच्छेद 14
  2. अनुच्छेद 15
  3. अनुच्छेद 16✅
  4. अनुच्छेद 18

Q. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की कौनसी धारा महिलाओं को दाय में सम्पत्ति प्राप्त करने से वंचित करती है एवं संविधान के अनुच्छेद 15 का उल्लंघन करती है?

  1. धारा 2
  2. धारा 6✅
  3. धारा 8
  4. धारा 10 

Q. कौनसा अनुच्छेद मानव के दुर्व्यापार एवं बेगार का प्रतिषेध करता है?

  1. अनुच्छेद 19
  2. अनुच्छेद 23✅
  3. अनुच्छेद 27 
  4. अनुच्छेद 33

Q. रेंगिग से रक्षा को संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन प्राण एवं दैहिक स्वतन्त्रता का मूल अधिकार माना गया है?

  1. अनुच्छेद 14
  2. अनुच्छेद 21✅
  3. अनुच्छेद 33
  4. अनुच्छेद 39

Q. संसद द्वारा ‘स्त्री तथा लड़की अनैतिक व्यापार दमन अधिनियम’ कब पारित किया गया है?

  1. सन् 1953 में
  2. सन् 1956 में✅
  3. सन् 1954 में
  4. सन् 1959 में

Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1

Q. कौनसा अनुच्छेद कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?

  1. अनुच्छेद 22
  2. अनुच्छेद 21
  3. अनुच्छेद 24✅
  4. अनुच्छेद 29 

Q. किस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा बलात् श्रम’ (Forced labour) को परिभाषित किया गया है। तथा इसे अन्यायोचित माना गया है? 

  1. विशाका बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान
  2. कृष्णकुमार मिश्रा बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान
  3. विक्रमदेव सिंह तोमर बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान 
  4. हीरा सिंह बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान✅

Q. राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में महिलाओं एवं बालकों के लिये उपबन्धों के संदर्भ में सही कथन है 

  1. राज्य अपनी नीति को इस प्रकार संचालित करेगा कि पुरुष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रूप से जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त करने का अधिकार हो। (अनुच्छेद 39 क)
  2. पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लियेसमान वेतन हो। (अनुच्छेद 39घ) 
  3. पुरुष और स्त्री कर्मकारों के स्वास्थ्य और शक्ति का व बालकों की सुकुमार अवस्था का दुरुपयोग न हो।(अनुच्छेद, 39ङ) 
  4. उपर्युक्त सभी✅

Q. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है कि ‘राज्य बालकों को चौदह वर्ष की आयु पूरी करने तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए उपबन्ध करने का प्रयास करेगा ?

  1. अनुच्छेद 15 
  2. अनुच्छेद 45✅
  3. अनुच्छेद 31 
  4. अनुच्छेद 55

Q. राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में महिलाओं एवं बालकों के लिये उपबन्धों के संदर्भ में सही कथन है

  1. बालकों को स्वतन्त्र और गरिमामय वातावरण में स्वस्थ विकास के अवसर और सुविधायें दी जायें और बालकों और अल्पवय व्यक्तियों की शोषण से तथा नैतिक और आर्थिक परित्याग से रक्षा की जाये। (अनुच्छेद 39च)
  2. राज्य काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं को सुनिश्चित करने के लिये और प्रसूति सहायता के लिये उपबन्ध करेगा। (अनुच्छेद 42)
  3. राज्य भारत के समस्त राज्य क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने का प्रयास करेगा। (अनुच्छेद 44)
  4. उपर्युक्त सभी✅

Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1

Q. कामकाजी महिलाओ के योन उत्पीडन को उच्चतम न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद का अतिक्रमण माना है ?

  1. अनुच्छेद 8
  2. अनुच्छेद ।।
  3. अनुच्छेद 21✅
  4. अनुच्छेद 29

Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत यदि किसी महिला के जीवन को बचाने के लिए चिकित्सीय गर्भपात आवश्यक हो तो मि एक्स बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया के मामले में तत्सम्बन्धी अनुमति प्रदान किये जाने की अनुशंसा की गई है?

  1. अनुच्छेद 15 
  2. अनुच्छेद 16
  3. अनुच्छेद 19
  4. अनुच्छेद 21✅

Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा के अन्तर्गत पत्नी, सन्तान व माता-पिता के भरण-पोषण के बारे में प्रावधान किया गया है?

  1. धारा 115 से 119 तक में
  2. धारा 101 से 104 तक में
  3. धारा 105 से 108 तक में
  4. धारा 125 से 128 तक में✅

Q. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की किस धारा में परामर्श के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ?

  1. धारा 10 में
  2. धारा 14 में✅
  3. धारा 12 में 
  4. धारा 17 में

Q. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की धारा 15 में प्रावधान किया गया है

  1. निवास आदेश के बारे में
  2. परामर्श के सम्बन्ध में 
  3. कल्याण विशेषज्ञ की सहायता के बारे में✅
  4. अभिरक्षा आदेश के बारे में

Q. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की धारा 21 में प्रावधान किया गया है

  1. अभिरक्षा आदेश के बारे में✅ 
  2. परामर्श के सम्बन्ध में
  3. संरक्षण आदेश के बारे में
  4. सेवा प्रदाता के सम्बन्ध में

Q. किसी तीन वर्ष के शिशु की अभिरक्षा के लिये, जब तक कोई असामान्य परिस्थतियाँ नहीं हो, उसका अभिरक्षक हो सकेगा

  1. माता
  2. पिता
  3. बड़ा भाई✅
  4. दादा

Q. घरेलू हिंसा से महिलाओं संरक्षण अधिनियम की धारा 22 में प्रावधान किया गया है

  1. प्रतिकर आदेश के बारे में✅
  2. परामर्श के सम्बन्ध में
  3. अभिरक्षा आदेश के बारे में 
  4. संरक्षण आदेश के बारे में प्रावधान

Q. मजिस्ट्रेट बच्चे की अभिरक्षा का न केवल अन्तरिम आदेश पारित कर सकता है अपितु एक पक्षीय आदेश भी पारित कर सकता है। यह प्रावधान किस धारा में उल्लेखित है

  1. धारा 17
  2. धारा 19
  3. धारा 20
  4. धारा 21✅

Disclaimer – Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1

इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है. Raj Police Constable Mahila Bal Apradh Quiz 1 का मुख्य उद्देश्य राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की मदद करना है. इस प्रैक्टिस टेस्ट में शामिल किसी भी प्रशन में कोई त्रुटी पाई जाती है तो हमारे WhatsApp Group के एडमिन को मेसेज करके इस सही करवा सकते है. इसमें शामिल प्रशन परीक्षा में आयेंगे या नही इसकी गारंटी हम नही लेते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment