Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Notification फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2399 पदों पर आवेदन शुरू

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Notification| Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Exam Date| राजस्थान  वनरक्षक भर्ती 2022| राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022  –  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली Rajasthan Forest Guard Bharti का लम्बे समय से प्रदेश के युवा इन्तेजरा कर रहे थे. इन सभी के लिए RSMSSB की तरफ से के बड़ी खबर निकल कर आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने Rajasthan forest Guard Bharti Revised Notification जारी कर दिया है. राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती का आयोजन कुल 2399 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, इसमें वनपाल के 99 पद है और वनरक्षक के 2300 पद रखे गये है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान  वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन पहले 8 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक भरवाए गये थे. 2020-2021 में यह आवेदन कुल 1041 पदों के लिए मांगे गये थे. इस समय जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन भर दिया था उन्हें अब किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नही करना है.  Rajasthan Forest Guard Application 14 March से 29 March 2022 तक भरे जा सकते है. 

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Notification
Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Notification

Brief Information About Rajasthan Forest Guard Sidhi Bharti 2022

Recruitment BoardRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Forest Guard Revised Notification Date11 March 2022
Post NameForester/ Forest Guard Vacancy
Vacant Posts2399
Forest Guard Salary & Forester SalaryForest Guard: Level-4 & Forester: Level-8
Job LocationRajasthan
Article NameRSMSSB Forest Guard Recruitment 2022
Post CategoryRajasthan Jobs
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Forest Guard Notification Date, Rajasthan Forest Guard Application Date 2022, Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Last Date, RSMSSB Forest Guard Application Fee 2022, वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा तिथि, वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती एडमिट कार्ड आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Important Date for Rajasthan Forest Guard Bharti 2022

Forester & Forest Guard Notification Date11 March 2022
Forest Guard Online Apply Date14 March 2022
Forest Guard Online Apply Last Date29 March  2022
Forest Guard Admit Card Release Date1 Week before exam
Exam Date October 2022

Rajasthan Forest Guard Vacancy Details  2022

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती में कुल पदों की संख्या 2399 रखी गयी है, जिसमे वनपाल के 99 पद है और वनरक्षक के 2300 खाली पद है. यह सभी पद TSP और Non-TSP  वर्गों में निम्न प्रकार से विभाजित है: 

Post NameVacancies
Forester (TSP)20
Forester (Non- TSP)79
Forest Guard (TSP)479
Forest Guard (Non-TSP)1821

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Age Limit

राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती में वनपाल के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. वहीँ वनरक्षक के पद पर आवेदन करने हेतु आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है. अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

For Forester 

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 40 Years

For Forest Guard 

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 24 Years 

RSMSSB Forest Guard Recruitment 2022 Application Fee

राजस्थान फ़ोरेस्ट गार्ड आवेदन शुल्क वर्गों के अनुसार निम्न प्रकार से विभाजित होगी: 

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा।

Note – परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

RSMSSB Forest Guard Recruitment 2022 Educational Qualifications

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 में आवेदन करने हेतु दोनों पदों के लिए शेक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से निर्धारित की गयी है: 

  • वनपाल (Forester) – (i) वनपाल के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है. (ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
  • वनरक्षक (Forest Guard) – (i) वनरक्षक के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से का 10वीं पास होना जरुरी है. (ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Rajasthan Forest Guard Bharti Exam Pattern 2022

राजस्थान फोरेस्ट गार्ड एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार से रखा गया है: 

  1. कुल प्रशन – 100 प्रशन 
  2. कुल अंक – 100 अंक (प्रत्येक प्रशन 1 अंक)
  3. समय – 2 घंटे 
  4. नेगेटिव मार्किंग – हाँ, ⅓  की 
SubjectsTotal QuestionsTotal MarksTime
सामान्य ज्ञान और General Aptitude1001002 घंटे

राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस यहाँ से डाउनलोड करे 

Rajasthan Forest Guard Physical Eligibility 2022 शाररिक योग्यता परीक्षा 

(क) वनपाल और वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती का अभ्यर्थी नीचे यथा विहित शारीरिक उपयुक्तता के न्यूनतम मापमान प्राप्त करेगा –

RSMSSB Forest Guard Physical eligibility 2022
RSMSSB Forest Guard Physical eligibility 2022

(ख) पद-चाल परीक्षण :- पुरुष / महिला अभ्यर्थी को क्रमश 25/16 किमी की दूरी 4 घण्ट के भीतर-भीतर पैदल चल कर तय करने वाला एक शारीरिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण करना होगा।

(ग) वन रक्षक के पद सीधी भर्ती के किसी अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता के निम्नलिखित मापमान भी प्राप्त करने होंगे। अभ्यर्थी अपने स्वयं के जोखिम पर शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।

RSMSSB forest Guard Physical Test 2022
RSMSSB forest Guard Physical Test 2022

How to Apply for Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022

राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करना एक आसन प्रकिया है. हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस की मदद से आप Forest Guard Online Apply कर सकते है:

Step 1 – अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करे.

Step 2 – अब इसके होम पेज पर ‘Recruitment Advertisement’ बटन पर क्लीक करे. 

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Notification
Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Notification

Step 3 – अब यहाँ “Rajasthan Forest Guard Recruitment Notification” के सामने दिए गये ‘Apply Online’ लिंक पर क्लीक करे. 

Step 4 – यह आपको SSO Portal पर ले जायेगा. यहाँ अपनी SSO ID Login करे. 

Rajasthan SSO ID Login Portal
Rajasthan SSO ID Login Portal

Step 5 – अब SSO के  ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर वनरक्षक और वनपाल आवेदन लिंक पर क्लीक करे. 

Rajasthan Forest Guard Apply online
Rajasthan Forest Guard Apply online

Step 6 – आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे. आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर दे.

Step 7 – अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.

Step 8 – आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करके, इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले.

Useful Links for Rajasthan Forest Guard Bharti 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply OnlineClick here
Revised Official NotificationClick here
Old NotificationClick here
Forest Guard SyllabusClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for Rajasthan Forest Guard Bharti 2022

Rajasthan Forest Guard Sidhi Bharti Revised Notification कब जारी होगा?

राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड सीधी भर्ती नोटिफिकेशन 11 मार्च 2022 को जारी कर दिया गया है. 

राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती आवेदन कब शुरू होंगे?

RSMSSB Forest Guard Online Application 14 मार्च 2022 को शुरू होंगे

RSMSSB Forest Guard Online Application Last Date कब है? 

राजस्थान वनपाल व वनरक्षक आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च रखी गयी है. 

मैंने वनपाल व वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन 2020-2021 में भर दिया था, क्या मुझे फिर से इसका आवेदन करना होगा? 

नही, आपको फिर से आवेदन करने की जरूरत नही है. अगर आपके आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी या मिस्टेक थी तो आप उसे सही करवा सकते है. 

राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

RSMSSB Forest Guard Online Application के लिए विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते है. 

सरकारी नौकिरयों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए निचे दिए गये WhatsApp और Telegram Group ज्वाइन करें

Leave a Comment