Air Force Agnipath Bharti 2022 Notification| Indian Air Force Agnipath Bharti 2022| Indian Air Force Agnipath Recruitment Notification – इंडियन एयर फ़ोर्स ने अग्निपथ योजना के तहत Indian Air Force Bharti 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंडियन एयर फ़ोर्स में अग्निवीरों की भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब इसका आवेदन कर सकते है. Air Force Agnipath Yojana Bharti Application Form अभ्यर्थी इंडियन एयर फ़ोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे. एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती शोर्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस के लास्ट में डायरेक्ट लिंक दी गयी है. इसे अभ्यर्थी जरुर पढ़े.
Indian Air Force Agniveer Bharti के ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 21 जून 2022 को जारी कर दिया गया. Air Force Agnipath Bharti Online Application 24 June 2022 से शुरू होंगे और 05 July 2022 तक आवेदन भरे जा सकेंगे. Indian Airforce Agniveer Bharti Exam 24 July 2022 को आयोजित करवाया जायेगा. अग्निवीरों को नवम्बर/दिसम्बर महीने तक पोस्टिंग दे दी जाएगी. इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन भर सकते है.
Table of Contents
Brief Information of Agnipath Yojana 2022
Recruitment board | Indian Air Force |
Post Name | Agniveer अग्निवीर |
Salary /वेतन | 28,000 रुपया शुरुआत में |
खाली पद | 3500+ |
बीमा राशि | 44 लाख |
पोस्टिंग की जगह | भारत में कही भी |
Category | Defense Jobs |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://indianairforce.nic.in/ |
What is the Indian Air Force Agnipath Yojana? एयर फ़ोर्स अग्निपथ योजना क्या है?
भारतीय थल सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इंडियन एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती योजना 2022 की सुरवात की है. अग्नीविरों को इस योजना के तहत इंडियन एयर फ़ोर्स में भर्ती होने का मौका दिया जायेगा. सेना में चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्नीविरों को करीब 11.71 लाख रूपये का सेवा निधि पैकेज के रूप में दिया जायेगा. साथ ही 48 लाख रूपये के गैर-अशंदायीजीवन बिमा कवर भी दिया जायेगा. सेना में सेवा देते समय अग्नीविर के सहीद होने पर उसे 44 लाख रूपये तक की अतिरिक्त अनुग्रह राशी दी जाएगी.
Advantages of Air Force Agnipath Bharti
- सशस्त्र बलों की भर्ती नीति में परिवर्तनकारी सुधार।
- युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अनूठा अवसर।
- सशस्त्र बलों में नए युवा शामिल हो सकेंगे और सेना अधिक गतिशील बनेगी।
- अग्निवीरों के लिए आकर्षक वित्तीय पैकेज।
- अग्निवीरों के लिए सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण लेने और उनके कौशल को बढ़ाने का अवसर और योग्यता।
- नागरिक समाज में सैन्य लोकाचार के साथ अनुशासित और कुशल युवाओं की उपलब्धता।
- समाज में लौटने वालों के लिए पर्याप्त पुन: रोजगार के अवसर और युवाओं का रोल मोडल बनाने का अवसर.
- भर्ती में 6 महीने की ट्रेनिंग अलग से दी जाएगी.
Indian Air Force Agniveer Bharti Application Fee
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी बर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये की आवेदन शुल्क देनी होगी. इस आवेदन शुल्क का भुगतान फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
Indian Air Force Agnipath Bharti Age Limit
एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह अधिकतम आयु सीमा केवल इसी वर्ष के लिए रखी गयी है. अगले साल से यह सीमा घटा कर 21 वर्ष कर दी जाएगी. उम्मीदरों का जन्म 29.12.1999 से 29.06.2005 के बिच होना चाहिए.
Salary of a Air Force Agniveer in Agnipath Bharti 2022
Agniveer Package
The pay & emoluments of Agniveers will be as given below :-
(a) Year 1. Customised Package- ₹ 30,000/- (plus applicable allowances.)
(b) Year 2. Customised Package- ₹33,000/- (plus applicable allowances.)
(c) Year 3. Customised Package- ₹ 36,500/- (plus applicable allowances.)
(d) Year 4. CustomisedPackage- ₹ 40,000/- (plus applicable allowances.)
From the above package, 30% will be compulsorily deposited every month in a corpus which will be matched by the GoI. Balance amount less the corpus contribution will be the in-hand component.
Indian Air Force Agnipath Bharti Eligibility एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती योग्यता
Indian Air Force Education Qualifications
अग्निपथ भर्ती योजना योग्यता के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरुरी है. साथ ही उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना जरुरी है.
अग्निपथ योजना की इंडियन आर्मी व इंडियन नेवी की भारतियों की जानकारी यहाँ से देखे
इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन
इंडियन नेवी अग्निपथ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन
Science Subject Eligibility Details :
- 10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English. OR
- 3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course. OR
- 2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recogized Board with 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English.
- For More Details Read the Notification.
Other Then Science Subject Eligibility :
- 10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English. OR
- 2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.
- For more Details Read the Notification.
Indian Air Force Agnipath Bharti Physical Eligibility
इंडियन एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती में शामिल होने के लिए शाररिक दक्षता की जानकारी निचे दी गयी है. फिजिकल योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े.
Agniveer Vayu Medical Standard
- Height Minimum : 152.5 CMS
- Chest Expansion : 5 CMS
Air Force Agnipath Bharti 2022 Online Form Date
अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :- Indian Air Force Agnipath Bharti Online Registration 2022 प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू होगी और 05 जुलाई 2022 तक चलेगी। और इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन 21 जून 2022 को जारी कर दिया गया है. देश की सेवा के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला-पुरुष उम्मीदवार अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन फार्म ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है.
इंडियन एयर फ़ोर्स अग्निवीर भर्ती आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Selection Process of Indian Air Force Agnipath Bharti 2022
इंडियन एयर फ़ोर्स में अग्निवीरों का चयन 4 चरणों में किया जायेगा. यह चरण कुछ इस प्रकार है:
- लिखित परीक्षा
- टाइप टेस्ट / स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
How to Apply Air Force Agnipath Bharti 2022 Online Form
Application Process of Agnipath Bharti Yojana: अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इच्छुक महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को इंडियन एयर फ़ोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianAir Force.nic.in/ विजिट करना होगा. Agneepath Bharti Scheme Application Form भरने की विस्तृत प्रक्रिया निचे दी गयी है: प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें :-
- सबसे पहले अभ्यर्थी निचे दिए गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को सही से पढ़ ले.
- इसके बाद अग्निपथ भर्ती योजना एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यह लिंक आपको आवेदन फॉर्म के पेज पर ले जाएगी. अब यहाँ पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन को क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद Agneepath Bharti Yojana Form का प्रिंट आउट जरुर निकलवा ले।
Useful Links for Indian Air Force Agnipath Bharti 2022
अग्निपथ योजना के नये अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम ज्वाइन करें | Join Telegram |
Indian Air Force Agnipath Notification Date | 21 June 2022 |
Agnipath Bharti Application Date | 24 June 05 July 202 |
Apply Online | Click here |
Indian Air Force Agnipath Bharti Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Our Website | Click here |
FAQs for Indian Air Force Agniveer Bharti 2022
-
इंडियन एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती के आवेदन कब शुरू होंगे?
Ans. Indian Air Force Agnipath Bharti Online Application 24 June 2022 से शुरू किये जा सकते है.
-
इंडियन एयर फ़ोर्स अग्निपथ भर्ती में आयु सीमा क्या रखी गयी है?
Ans. Agnipath Yojana में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गयी है. इस वर्ष के लिए आयु सीमा 23 वर्ष तक है.
-
इंडियन एयर फ़ोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 में अग्निवीर की सैलरी क्या होगी?
Ans. अग्निवीर की सैलरी 28 हजार से 40 हजार तक रखी जाएगी.
इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर भर्ती की लाइव अपडेट पाने के लिए निचे दिए गये हमारे टेलीग्राम व WhatsApp Group को ज्वाइन करें