SSC CGL करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

SSC CGL करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4  SSC CGL Current Affairs Practice Paper 4  – SSC CGL स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल आयोजित करवाया जाने वाला एक बहुप्रचलित एग्जाम है. इस भर्ती के आवेदन शुरु हो गये है और इसमें बहुत से आवेदकों ने आवेदन भी कर लिया है. अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो आज 23 जनवरी 2022 इसके आवेदन की आखिरी तारीख है. इसमें आवेदन करने वाले सभी आवेदक इसकी तैयारी में लग गये है और कुछ पहले से इसकी तैयारी कर रहे है. 

इन सभी उम्मीदवारों के लिए हम यह SSC CGL करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4 पोस्ट लेकर आये है, ताकि आप सभी की तैयारी में कुछ मदद हो सके. अगर आप भी करंट अफेयर्स से जुड़े प्रशन पढना चाहते है. तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपनी करंट अफेयर्स की नॉलेज को और भी अच्छी करे. 

SSC CGL करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4
SSC CGL करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4

इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें

SSC CGL करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4

Q.1) इनमे से किस पुरस्कार से सम्मानित शिलांग चैंबर चोइर के संस्थापक नील नोंगकिनरिह का हाल ही में निधन हो गया है? 

  1. पद्म विभूषण
  2. पद्म श्री
  3. पद्म भूषण
  4. भारत रत्न

Ans. पद्म श्री

Q.2) इनमे से किस वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति पदक स्वतंत्रता से सम्मानित किये जाने वाले बहामियन-अमेरिकी अभिनेता सिडनी पोइटियर का हाल ही में निधन हो गया है? 

  1. 2007
  2. 2008
  3. 2009
  4. 2010

Ans. 2009

Q.3) निम्न में से किस आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन लॉन्च की है? 

  1. निति आयोग
  2. सांस्कृतिक आयोग
  3. योजना आयोग
  4. खादी और ग्रामोद्योग आयोग

Ans. खादी और ग्रामोद्योग आयोग

Q.4) निम्न में से किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने “#बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ” अभियान शुरू किया है? 

  1. पीएनबी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  2. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  3. एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  4. आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

Ans. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

Q.5) निम्न में से किस संगठन ने कुवैती तेल कार्यकारी हैथम अल घिस को अपना नया महासचिव नियुक्त किया है? 

  1. विश्व बैंक
  2. यूनेस्को
  3. संयुक्त राष्ट्र
  4. ओपेक

Ans. ओपेक

Q.6) भारत सरकार ने हाल ही में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के कौन से चरण को मंजूरी दे दी है? 

  1. चरण- I
  2. चरण- II
  3. चरण- III
  4. चरण- IV

Ans. चरण- II

Q.7) आईसीएमआर ने किसके द्वारा विकसित SARS-CoV-2 कोरोनावायरस के ओमीक्रोन प्रकार का पता लगाने वाली परीक्षण किट “ओमीस्योर” को मंजूरी दे दी है? 

  1. रिलायंस
  2. टाटा
  3. अडाणी
  4. जोंह्सन एंड जोहन्सन

Ans. टाटा

Q.8) अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका ने हाल ही में किस राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन किया है? 

  1. भारतीय जनता पार्टी
  2. शिवसेना
  3. तृणमूल कांग्रेस
  4. कांग्रेस

Ans. कांग्रेस

Q.9) 2022 में कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं? 

  1. 5
  2. 6
  3. 9
  4. 12

Ans. 5

Q.10) हाल ही में कौन से वे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी है? 

  1. 52वें
  2. 62वें
  3. 79वें
  4. 102वें

Ans. 79वें

SSC CGL परीक्षा के अन्य प्रैक्टिस पेपर यहाँ पर देखे

SSC CGL GK Practice Paper 1 Click here
SSC CGL GK Practice Paper 2 Click here
SSC CGL GK Practice Paper 3 Click here

Q.11) भारत सरकार ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष नवरंग सैनी का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?

  1. 2 महीनों
  2. 3 महीनों
  3. 8 महीनों
  4. 12 महीनों

Ans. 3 महीनों

Q.12) आरबीआई के किस पूर्व गवर्नर को बीजिंग में स्थित बहुदेशीय वित्त संस्थान एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है? 

  1. उर्जित पटेल
  2. शक्तिकांत दास
  3. रघुराम राजन
  4. डी० सुब्बाराव

Ans. उर्जित पटेल

Q.13) हाल ही में डेनियल ओर्टेगा ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है? 

  1. निकारागुआ
  2. क्यूबा
  3. चिली
  4. परागुआ

Ans. निकारागुआ

Q.14) हाल ही में डेविड सासोली का निधन हुआ है, वे संगठन के अध्यक्ष थे? 

  1. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  2. एशियाई विकास बैंक
  3. यूरोपीय संसद
  4. एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक

Ans. यूरोपीय संसद

Q.15) “राष्ट्रीय युवा महोत्सव” 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया है? 

  1. पुदुचेरी
  2. हैदराबाद
  3. लखनऊ
  4. भोपाल

Ans. पुदुचेरी

Q.16) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए भारत में रामनाथ गोयनका पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं? 

  1. अर्थशास्त्री
  2. पत्रकारिता
  3. खेल
  4. विज्ञान प्रौद्योगिकी

Ans. पत्रकारिता

Q.17) स्टारलिंक इंडिया व्यवसाय के निदेशक और अध्यक्ष कौन हैं जिन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है? 

  1. अलका मित्तल
  2. सुनील भारती मित्तल
  3. संजय भार्गव
  4. प्रदीप कुमार रावत

Ans. संजय भार्गव

Q.18) निम्नलिखित में से कौन सा देश ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका 2021-23 में शीर्ष पर है? 

  1. पाकिस्तान
  2. इंगलैंड
  3. दक्षिण अफ्रीका
  4. ऑस्ट्रेलिया

Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.19) हाल ही में “भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड” के अंतरिम प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

  1. सोमा मंडल
  2. वी आर चौधरी
  3. प्रदीप कुमार रावत
  4. नवरंग सैनी

Ans. नवरंग सैनी

Q.20) हाल ही में “विश्व हिंदी दिवस” कब मनाया गया है? 

  1. 09 जनवरी
  2. 10 जनवरी
  3. 11 जनवरी
  4. 12 जनवरी

Ans. 10 जनवरी

Q.21) प्रधानमंत्री के हाल के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूकों की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं? 

  1. राकेश कुमार जैन
  2. बनवारीलाल पुरोहित
  3. सुधीर कुमार सक्सेना
  4. रवि शंकर झा

Ans. सुधीर कुमार सक्सेना

Q.22) लोसर उत्सव भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मनाया जाता है? 

  1. पंजाब
  2. केरल
  3. लद्दाख
  4. गोवा

Ans. लद्दाख

Q.23) अकेले दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली अश्‍वेत महिला का नाम बताएं, जो भारतीय मूल की ब्रिटिश सैन्‍य अधिकारी हैं? 

  1. कुमारी रेखा भारती
  2. कैप्टन मनिषा पांडे
  3. कैप्टन हरप्रीत चंडी
  4. मिथलेश कुमारी

Ans. कैप्टन हरप्रीत चंडी

Q.24) खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2022-2023 की मेजबानी कौन-सा राज्‍य करेगा? 

  1. राजस्‍थान
  2. ओडिशा
  3. मध्‍य प्रदेश
  4. महाराष्‍ट्र

Ans. मध्‍य प्रदेश

Q.25) रेलवे बोर्ड के नए सीईओ और चेयरमैन कौन हैं? 

  1. अभय कुमार शर्मा
  2. विनय कुमार त्रिपाठी
  3. अक्षय यादव
  4. अविनाश प्रकाश

Ans. विनय कुमार त्रिपाठी

Q.26) भारत ने किस पड़ोसी देश में 99 ऑयल टैंक बनाने का फैसला किया? 

  1. चीन
  2. बांग्‍लादेश
  3. पाकिस्‍तान
  4. श्रीलंका

Ans. श्रीलंका

Q.27) वर्ष 2022 में एविएशन एनालिटिक्स फर्म ‘सिरियम’ के अनुसार टॉप 10 ग्‍लोबल इंडेक्‍स में शामिल होने वाला भारत के पहले हवाई अड्डे का नाम बताएं? 

  1. Jaipur International Airport
  2. Chennai International Airport
  3. Lal Bahadur Shastri International Airport
  4. Sardar Vallabhbhai Patel International Airport

Ans. Chennai International Airport

Q.28) जनवरी 2022 में UNSC की आतंकवाद विरोधी समिति (CTC) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है? 

  1. विमल जालान
  2. टी.एस तिरुमूर्ति
  3. रॉबर्ट डिसूजा
  4. जॉन केरी

Ans. टी.एस तिरुमूर्ति

Q.29) अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 102वां सदस्‍य देश कौन बना? 

  1. बारबाडोस
  2. एंटीगुआ और बारबुडा
  3. ग्रीस
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. एंटीगुआ और बारबुडा

Q.30) ‘Sea Dragon’ किस तरह का बहुपक्षीय समुद्री युद्धाभ्‍यास है, जिसमें भारत सहित 6 देशों ने जनवरी 2022 में हिस्‍सा लिया? 

  1. एयरक्राफ्ट कॅरियर रोधी (Anti Aircraft Carrier)
  2. पनडुब्बी रोधी (Anti Submarine)
  3. विध्‍वंसक जहाज रोधी (Anti Destroyer Ship)
  4. मिसाइल रोधी (Anti Missile)

Ans. पनडुब्बी रोधी (Anti Submarine)

इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें

Disclaimer 

ऊपर दिया गये SSC CGL GK GS करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4 में से कोई प्रशन CGL टियर 1 में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है. यह पेपर सिर्फ आपके revision के उद्देश्य से शेयर किया गया है. अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है. उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें