RPSC ASO Bharti 2021| Rajasthan Assistant Statics Offices Vacancy 2021| राजस्थान सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी – राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statics Offices-ASO) के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में कुल 218 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसका आवेदन 01 December से सुरु होगा और 20 December 2021 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| Rajasthan Police Constable Bharti 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
नया Rajasthan Forest Guard Syllabus Download करने के लिए यहाँ पर जाये.
पोस्ट में हम आपको RPSC ASO Bharti 2021 Notification Date, RPSC ASO Bharti 2021 Online Application Starting Date, RPSC ASO Vacancy 2021 Last Date, RPSC ASO Bharti 2021 Application Fee, RPSC ASO Bharti 2021 Education Qualification, RPSC ASO Salary Kitni Hoti Hai, RPSC ASO Bharti 2021 Selection Process, RPSC ASO Recruitment 2021 Exam Pattern 2021 आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. हमारी वेबसाइट TechJittu.com राजस्थान सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
Table of Contents
Important Date for RPSC ASO Bharti 2021
राजस्थान एएसओ भर्ती का notification 27 नवम्बर 2021 को ही जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन अब 01 December 2021 को सुरु किये जायेंगे और इसके आवेदन 20 December 2021 तक चलेंगे. आप सभी उम्मीदवारों से हमारी request है की समय पर अपना RPSC ASO Bharti 2021 भर दे ताकि बाद में साईट ना चलने की वजह से आपको समस्या का सामना ना करना पड़े.
RPSC ASO Bharti 2021 Vacancy Details
राजस्थान एएसओ भर्ती 2021 के तहत कुल 218 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें केटेगरी के अनुसार पदों का ब्यौरा दिया गया है. हर वर्ग (Category) के लिए पदों की संख्या आरक्षित की गयी है. इसकी और विस्तृत जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते है जिसका लिंक हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
RPSC ASO Bharti 2021 Age Limit
राजस्थान एएसओ भर्ती 2021 के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. इस Age limit की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मैन कर की जाएगी.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
Note – Age will be calculated on the basis of 01 January 2022 and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.
RPSC ASO Bharti 2021 Application Fee
- इस भर्ती में सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के आवेदक जो क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क Rs. 350 रूपये रखा गया है.
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), नॉन क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एमबीसी (MBC) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : 250 रूपये
- SC, ST, निःशक्तजन(PWD) वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 150/- रखा गया है.
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु : 150 रुपये
Note – आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
RPSC ASO Bharti 2021 Educational Qualifications
👉 At least a second class master’s degree in Mathematics, Statistics, Economics or Commerce OR Master degree in any of the above subject with one year diploma
in Statistics from a recognized University established by law in India.
👉 “O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India.
OR
Certificate course on Computer concept by NIELIT, New Delhi.
OR
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and Computer Software (DPCS)
Certificate organized under National/State Council or Vocational Training Scheme.
OR
Degree/Diploma/Certificate in Computer Science/Computer Application from a University established by law in India or from an instituion recognized by the Government.
OR
Senior Secondary Certificate from a recognized Board of Secondary Education in the Country, with Computer Science/Computer Application as one of the subjects.
OR
Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic institution recognized by the Government.
OR
Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.
👉 Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani culture.
Useful Links for RPSC ASO Vacancy 2021
ASO Bharti Apply Online – Click here
RPSC ASO Bharti Official Notification – Click here
Official Website – Click here
Join Our WhatsApp Group – Click here
Join Our Telegram Group – Click here