Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021| Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2021| Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2021| राजस्थान सूचना सहायक भर्ती| Rajasthan Information Assistant Vacancy 2021 –  राजस्थान के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की तरफ से एक खुसखबरी निकल कर आयी है, जिसमें राजस्थान राज्य के 294 उपखंड कार्यालयों के लिए सुचना सहायक और कनिष्ट सहायक के खाली पदों पर भर्ती की घोसणा की गयी है. इस भर्ती के जरिये राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 588 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके आवेदन की जानकरी फ़िलहाल नही दी गयी है. 

एप्लीकेशन शुरु होने के बाद| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक आवेदन शुरु होने के बाद इस पोस्ट के लास्ट में शेयर कर दी जाएगी. Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|

Rajasthan Information Assistant Vacancy Notification

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021 Notification Date, Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021 Online Application Starting Date, Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2021 Last Date, Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021 Application Fee, Rajasthan Suchna Sahayak Eligibility, Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus, Rajasthan Suchna Sahayak Bharti Selection Process, Rajasthan Suchna Sahayak Bharti Education Qualifications आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

हमारी वेबसाइट Wed India सुचन सहायक भर्ती 2021/ कनिष्ट सहायक भर्ती 2021 से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है. 

Rajasthan Information Assistant Vacancy 2021

Important Date for Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021

राजस्थान सुचना सहायक भर्ती का Notification अभी जारी नही किया गया है. इसके लिए उम्मीद जताई जा रही है की इसका नोटीफिकेसन दिसंबर आखिर तक या फिर 2022 january तक जारी कर क=दिया जायेगा.  आप इसकी जानकारी के लिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Wed India या फिर RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करते रहे. 

Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2021 Details  

राजस्थान सुचना सहायक भर्ती 2021 – इस भर्ती  के तहत कुल 588 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें सूचना सहायक के 294 पद कनिष्ट सहायक के 294 पद शामिल है. इसकी और विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी होने के बाद आपको दे दी जाएगी. 

Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021 Application Fee

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती आवेदन शुल्क से जुडी कोई जानकारी अभी नही दी गयी है. ऑफिसियल नोटीफिकेसन जैसे ही जारी किया जायेगा इसकी सही जानकारी आप तक सबसे पहले हम पंहुचा देंगे.  अभी के लिए हम एक Application Fee से जुड़ा एक बेसिक आईडिया यहाँ पर शेयर कर रहे है. 

इस भर्ती में सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के आवेदक जो क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क Rs. 500/- रखा गया है. जबकि आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), नॉन क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एमबीसी (MBC) वर्ग, SC, ST, सहरिया वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 400/- रखा गया है. 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है. 

  • General/ Other State Candidates – Rs. 500/-
  • SC/ST/PWD/EWS/TSP & Saharia –  Rs. 400/-

Rajasthan Suchna Sahayak Eligibility 2021

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2021 Age Limit

Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2021 के लिए अभी तक कोई अधिकारिक आयु सीमा की घोसणा नही की गयी है. हालाँकि पिचले शालों के अनुसार आपके लिए एक बेसिक आईडिया हम यहाँ पर शेयर कर रहे है.  आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 34 या 35 वर्ष रखा जा सकता है. 

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 35 Years 

Note – Age will be calculated on the basis of 01 दिसंबर 2021 and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2021 Educational Qualifications

Educational Qualification 

Applicants should have a degree in Computer Science/ Computer Technology/ Computer Application/ Computer Science or Technology or Electronics and Information Technology.

OR

Applicants should have the degrees with Diploma in Computer Applications/ Computer Science/ Information Technology.

OR

Posts Polytechnic Diploma in Computer Applications from Polytechnic Institution or 3 years Diploma in Computer Science and Engineering / Computer Application / Informations Technology.

Other Skills Qualification 

  • Applicants should have typing skills with a typing speed of 20 wpm in Hindi and English.
  • Applicants must also have knowledge of Hindi written in Devnagri lipi and Sanskriti of Rajasthan.

Rajasthan Suchna Sahayak Selection Process 2021

  1. Written Exam 
  2. Skill Test  (Typing Test)
  3. Documents Verification 
  4. Final Merit List 

Rajasthan Suchna Sahayak Exam Pattern 2021

Written Test 

Subjects NameTotal MarksPaper Duration
Quantitative Ability Test,
Information Technology,
Principles of Computer,
1003 Hrs

Skill Test 

Typing LanguageMinimum Typing Speed RequiredTest Time 
Hindi 20 WPM15 Min 
English 20 WPM15 Min 

Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus

Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus की पूरी जानकरी फिहला के लिए जारी नही की गयी है. लेकिन इसके Written Test के लिए कुछ टॉपिक्स जो इसके सिलेबस में RSMSSB शामिल कर सकती है उनकी विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है: 

  1. प्रॉब्लम सॉल्विंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, डाटा सफिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग, मेन्टल एबिलिटी एन्ड एनालिटिकल रीजनिंग।
  2. भारत और राजस्थान सम्बंधित सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक मामले, सूचना प्रोधोगिकी के क्षेत्र में मुख्य विकास
  3. इनपुट-आउटपुट डिवाइसिस, पाइंटिंग डिवाइसिस और स्कैनर सहित ओवरव्यू ऑफ़ द कंप्यूटर सिस्टम
  4. इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस-वर्ड) स्प्रेड शीट सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल), प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर (एमएस-पावर पॉइंट), डीबीएमएस सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल)
  5. रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ डाटा (डिजिटल वर्सेज एनालॉग, नंबर सिस्टम-डेसीमल, बाइनरी & हेक्साडेसीमल) इंट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंग, कांसेप्ट ऑफ़ फाइल्स एंड इट्स टाइप्स।
  6. इंट्रोडक्शन ऑफ़ इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड प्रोटोकॉल, लेन, मेन, वेन, सर्च सर्विसेज/ इंजिन्स, इंट्रोडक्शन टू ऑनलाइन एंड ऑफलाइन मेरीजिंग, वर्ल्ड वाइड वेब, वेब पब्लिशिंग, क्रिएशन एंड मेंटेनन्स ऑफ़ वेब साइट्स, एचटीएमएल इंटरएक्टिविटी टूल्स, मल्टीमीडिया एंड ग्राफ़िक्स, वॉइस मेल एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंट्रोडक्शन टू ई-कॉमर्स।
  7. एल्गोरिथ्म फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग, इंट्रोडक्शन टू सी लेंग्वेज, प्रिंसिपल्स एन्ड प्रोग्रामिंग टेक्निकल, इंट्रोडक्शन ऑफ़ आब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (ऊप्स) कॉन्सेप्ट्स इंट्रोडक्शन टू “इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट’ एन्ड इट्स एडवांटेजीस

Useful Links for Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2021

Apply Online – Coming Soon

Official Notification – Coming Soon

Official Website – Click here

Join Our WhatsApp Group – Click here

Join Our Telegram Group – Click here

FAQs for Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment

  1. Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy Notification कब जारी किया जायेगा? 

    राजस्थान सूचना सहायक भर्ती का नोटीफिकेसन इस साल 2021 के दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में जारी होने की उम्मीद है. 

  2. Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus क्या है? 

    राजस्थान सूचना सहायक सिलेबस में कंप्यूटर साइंस से जुड़े टॉपिक्स शामिल किये जायेंगे और साथ ही अभ्यार्थियों की Quantitative Ability टेस्ट करने के लिए Math व रीजनिंग के भी प्रश्न शामिल किये जायेंगे. इसके आलावा राजस्थान GK भी इसमें शामिल की जाएगी. Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus से जुड़े टॉपिक्स की लिस्ट हमने इस पोस्ट में ऊपर शेयर की है. 

  3. Rajasthan Suchna Sahayak Eligibility क्या है? 

    फिहाल इसके बारे कोई पुख्ता जानकारी हमारे पास नही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कंप्यूटर से जुड़ा डिग्री या डिप्लोमा होना जरुर होगा. 

  4. Rajasthan information assistant salary kitni hoti hai? 

    Rajasthan information assistant Salary से जुडी जानकारी फ़िलहाल जारी नही की गयी है. जैसे ही ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी किया जायेगा इसके बारे में आपको जानकारी दे दी जाएगी. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें