RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022| Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy 2022| राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 – लम्बे समय से सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर निकल कर आई है. जल्द ही लगभग 10 हजार RPSC 2nd Grade Teacher के पदों पर भर्ती शुरु की जाएगी. राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है. Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy Notification फ़रवरी महीने में जारी किये जाने के कयास लगाये जा रहे है. सूत्रों के हवाले से यह पता चला है RPSC द्वारा लगभग 10,000 2nd Grade Teacher पदों पर यह भर्ती आयोजित की जाएगी. इसका आवेदन फरवरी 2022 के आखिरी सप्ताह तक शुरु किये जा सकते है और मार्च 2022 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में एडन शुरु होते ही दे दी जाएगी. RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy Notification Date, RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Application Starting Date, RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Last Date, RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment Application Fee, Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy Qualifications, Rajasthan 2nd Grade Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai, RPSC 2nd Grade Selection Process, RPSC 2nd Grade Teacher Exam Pattern 2022 आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. हमारी वेबसाइट WedIndia राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
Recruitment Board | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Vacancy Name | RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022 |
Total vacant Posts | 10,000 Vacancies (Expected) |
State | Rajasthan |
Application Mode | Online |
Last Date to apply | Coming soon |
Official Website | www.rpsc.rajsthan.gov.in |
अन्य सरकारी भर्तियों की जानकारी यहाँ देखे |
1. Rajasthan 1st Grade Teacher Bharti 2022 2. Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022 3. Rajasthan Roadways Bharti Notification 2022 4. Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 5. ESIC Recruitment 2022 on 3847 Posts |
Important Date for Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy 2022
Rajasthan 2nd Grade Teacher Notification जनवरी 2022 में जारी किया जा सकता है. और RPSC Second Grade Teacher Vacancy Notification जारी होने के 1 Week अन्दर ही इसके आवेदन शुरु कर दिए जायेंगे. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के आवेदन की तरीकों के बारे में जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को आप समय समय पर चेक करते रहे. और आप हमारी वेबसाइट पर भी इससे जुड़े हर एक अपडेट की जानकरी ले सकते है.
RPSC 2nd Grade Teacher Application Date | 18 December 2021 |
2nd Grade Teacher Last Date | 07 January 2021 |
Exam Date | Update Soon |
RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Details 2022
Rajasthan Second Grade Teacher Recruitment के तहत कुल हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग पदों की संख्या जारी की जाएगी. इस भर्ती में सबसे अधिक पद सामाजिक विज्ञानं, हिंदी और संस्कृत से जुड़े पदों की हो सकती है. इसके आलावा गणित, विज्ञान, इंग्लिश व अन्य विषयों के अध्यापकों के लिए भी पद जारी किये जायेंगे. पदों की संख्या से जुडी पूरी जानकारी Official Notification में दे दी जाएगी. इसके लिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट या RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है.
RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022 Age Limit
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है. आयु की गणना किस तारीख के आधार पर की जाएगी अभी इसकी जानकरी नही है इसकी जानकरी नोटीफिकेसन आने पर आपको बता दिया जायेगा.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 26 Years
Note – Age will be calculated on the basis of 01 January 2022 (Expected) and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.
Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy 2022 Application Fee
फ़िलहाल RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Application Fee से जुडी कोई भी जानकारी सामने नही आई है. इसकी पूरी जानकारी Official Notification आने के बाद ही आपको बताया जा सकता है.
- General/ Other State Candidates – Update soon
- SC/ST/PWD/EWS/TSP & Saharia – Update soon
Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy Qualifications
गणित, संस्कृत, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और सिंधी: इन Subject के पदों पर आवेदन करने के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय के साथ स्नातक (Graduation) या समकक्ष डिग्री, और NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना जरुरी होगा.
विज्ञान विषय: इस Subject के पदों पर आवेदन करने के लिए वैकल्पिक विषयों के रूप में आगे उल्लिखित विषयों में से कम से कम 2 के साथ स्नातक (Graduation) या समकक्ष डिग्री: – भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव डिग्री या NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त रसायन विज्ञान और शिक्षा में डिप्लोमा।
सामाजिक विज्ञान: इस Subject के पदों पर आवेदन करने के लिए आगे बताये गये विषयों में कम से कम 2 विषयों के साथ स्नातक (Graduation) या समकक्ष डिग्री – इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र वैकल्पिक विषयों के रूप में और शिक्षा में जीओआर मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा द्वारा जरुरी है.
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus in Hindi 2022
Rajasthan 2nd Grade Teacher Syllabus in Hindi 2022 अभी जारी नही किया गया है. लेकिन आपकी सहुलियेत के लिए पिछली बार की RPSC second Grade Teacher Syllabus और एग्जाम पैटर्न आपके साथ इस पोस्ट में साँझा करेंगे. इसकी मदद से आपको एक अनुमान हो जायेगा की राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 में किस प्रकार का पेपर आता है, यह पेपर कितने मार्क्स का होता है और इसे पूरा करने के लिए अभ्यार्थियों को कितना समय मिलता है.
RPSC 2nd Grade Teacher Exam Pattern 2022
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर वेकेंसी में कुल दो पेपर लिए जायेंगे. इन दोनों पेपर के एग्जाम पैटर्न व इससे जुडी सभी जानकारी हमने निधे साँझा की है. इस एग्जाम पैटर्न की मदद से आप सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कर सकते है.
RPSC 2nd Grade Teacher Paper 1 Exam Pattern
- Paper 1 कुल 200 अंकों का होगा.
- इस पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
- पेपर में बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जायेंगे.
- इसमें कुल 100 प्रशन पूछे जायेंगे.
- प्रत्यक प्रशन 2 mark का होगा.
- पपेर 1 में 1/3 कि निगेटिव मार्किंग लागु होगी.
RPSC 2nd Grade Teacher Paper 2 Exam Pattern
- Paper 2 कुल 300 अंकों का होगा
- इस पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा
- पेपर 2 में बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जायेंगे
- इसमें कुल 150 प्रशन पूछे जायेंगे
- प्रत्यक प्रशन 2 mark का होगा
- पपेर 2 में 1/3 कि निगेटिव मार्किंग लागु होगी.
RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Syllabus in Hindi PDF
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर वेकेंसी सिलेबस की विस्तृत जानकारी और हर subject का टॉपिक वाइज सिलेबस हमने इस पोस्ट में शेयर किया है. इसका RPSC Second Grade Teacher Syllabus से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर जाएँ:
Click here: RPSC Second Grade Teacher Syllabus यहाँ पर देखे
How to Apply for RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022
RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Application Form भरने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर वेकेंसी में आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गये आसान से प्रोसेस को फॉलो करें. यह एप्लीकेशन प्रोसेस निचे दिया गया है.
Step 1: RPSC Second Grade Teacher Vacancy में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2: अब RPSC होम पेज पर “Important Links” के सेक्शन में ‘Apply Online’ link पर क्लीक करें.
Step 3: एक नया पेज खुलेगा इसमें ‘New Application Portal (Through SSO)’ पर क्लिक करें.
Step 4: अब यह आपको SSO पोर्टल पर ले आएगा. अगर आपकी SSO ID पहले से बनी है तो इस लॉग इन करें अन्यथा नयी SSO ID बनाये. SSO ID कैसे बनाये यह जानने के लिए यहाँ जाएँ.
Step 5: अब आपको डैशबोर्ड में दिए गये Apps में से ‘Recruitment Portal’ पर जाएँ.
Step 6: अब Latest Notifications में ‘RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022’ पर क्लीक करें.
Step 7: यहाँ पर आपको 2nd Grade Teacher Vacancy Application Form में पूछी गयी सभी जानकारियाँ सही सही भरना है.
Step 8: और मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को साफ़ quality में अपलोड करके फॉर्म को Submit कर देना है.
Step 9: अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करने वाले पेज पर Application Fee का पेमेंट करना है.
Step 10: इसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा और आप इसकी Receipt का प्रिंट निकल सकते है.
Useful Links for Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy 2022
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
2nd Grade Teacher Syllabus | Click here |