REET Level 2 Exam Canceled News Today रिट लेवल 2 परीक्षा रद्द हो गयी है

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

REET Level 2 Exam Canceled News Today रिट लेवल 2 परीक्षा रद्द हो गयी है – राजस्थान में हल ही में समाप्त हुए अध्यापक चयन परीक्षा यानि की की REET में पेपर लीक विवाद पर आज एक बड़ा फेसला लिया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने REET Level 2 Exam पर एक बड़ा अपडेट दिया है. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। दरशल ये पूरा मामला REET Paper Leak News Today फेलने के बाद से ही गरमा गया है. इस पेपर लीक मामले में कही सरे अधिकारीयों को ससपेंड भी कर दिया गया है. रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।

REET Level 2 Exam Canceled News Today
REET Level 2 Exam Canceled News Today

Latest REET Bharti Update

REET Level 2 Exam Canceled News Today – आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की यह फेसला केवल रिट लेवल 2 परीक्षा रद्द करने के लिए गया है. रिट लेवल 1 परीक्षा को रद्द नही किया गया है. राजस्थान सरकार पिचली मीटिंग में हड़ताल कर रहे Students को आश्वाशन देने के लिए 20 हजार रिट के पदों पर और भर्ती परीक्षा करवाने का फेसला लिया था. अब यह परीक्षा कुल 62 हजार पदों पर आयोजित की जाएगी.

अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2022
CISF constable Recruitment 2022 – Apply here

राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट जारी यहाँ देखे

Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022

इस मामले में माननिये अशोक गेहलोत ने सभी विद्यार्थियों को ये आश्वाशन दिया है की इस धांधली में जो भी जुड़ा है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और बच्चों के भविष्य से खेलने वाले को सबके सामने लाया जायेगा. जिनमे से कुछ को पहले ही सजा दी जा चुकी है और कुछ पर कार्यवाही जारी है. हम निचे मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गये बयाना को विस्तृत से समझा से रहे है: 

Latest Update on REET Level 2 Exam Canceled News Today Decision By Rajasthan CM रिट लेवल 2 परीक्षा रद्द करने का एतिहशिक फैसला

  • 07 फ़रवरी 2022 – CM Ashok Gehlot ने दो ट्वीट करके REET Level 2 Exam Canceled News Today की जानकारी दी है. जो की आगे दिखाया गया है: मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी। युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है।
  • रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।
  • 29 जनवरी 2022 – यहाँ निचे हम राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर साँझा किया गये बयान को आपके साथ शेयर आकर रहे है. आप भी इस पूरा पढ़ कर जान सकते है की REET Paper Leak News मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ सरकार क्या एक्शन लेगी और उन्हें कौनसी सजा सुनाई जाएग: 

“देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल और ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इनकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती जिस कारण समय रहते कार्यवाही नहीं होती. परंतु रीट परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली है तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच करी है. राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है. जिन व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है उन्हें गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने तक की कार्यवाही करेगी. परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है. राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी. परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.”

“परंतु यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं. जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा नहीं हो सके. यह लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं, कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन रहे हैं, जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है. राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है. उन्होंने आगे लिखा है कि हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। भविष्य में भर्ती परीक्षाएं निर्बाध तरीके से संपन्न हो इसके सुझाव देने हेतु रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.”

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment