REET Level 1 District Allotment List रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट जारी यहाँ से करे डाउनलोड – REET Level 1 District Allotment List शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. जिन उम्मीदवारों का नाम REET Level 1 Final Merit List में आया है वे सभी अपनी पोस्टिंग का जिला यहाँ से जान सकते है. REET Level 1 District Allotment List में आप अपने नाम या एप्लीकेशन नंबर की मदद से जिस जिले में आपको पोस्टिंग मिली है उसकी जाँच कर सकते है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने एक ट्विट में कहा की “राजस्थान प्राथ.और उच्च प्राथ. विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 21-22 अंतर्गत चयनित अभ्यार्थियों को प्रार. शिक्षा निदेशालय द्वारा ज़िले आवंटित कर दिए गए है। इनके नाम नियुक्ति व पदस्थापन हेतु शीघ्र ही ज़िला परिषदों को भेजे जाएँगे। ज़िला आवंटन आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे है।”
Table of Contents
REET Level 1 District Allotment List
आपकी जानकारी के लिए बता दे की REET Level 1 में चयनित 15500 अध्यापकों की REET Level 1 Final Merit List शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गयी थी. इस में चुने गये सभी उम्मीदवार अपने जिले के अलोटमेंट का इन्तेजार कर रहे थे. अब ये सभी उम्मीदवार REET Level 1 District Allotment List शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
How to Download REET Level 1 District Allotment List
रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट जारी कर दी गयी है. जो उम्मीदवार रीट लेवल 1 की फाइनल मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट हुए है वे हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस की मदद से रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट डाउनलोड कर सकते है:
- सबसे पेले उम्मीदवार शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
- यहाँ Home Page पर Main Menu में ‘Elementary Education’ लिंक पर क्लीक करें
- इसके बाद आपके सामने Primary and Upper Primary Recruitment 2021 का आप्शन आएगा
- इसपर क्लीक करके Level 1 के लिंक पर जाएँ
- अब आपके सामने REET Level 1 District Allotment List के लिंक आ जायेंगे
- यहाँ से आप रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट डाउनलोड कर सकते है.
Important Links for रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट डाउनलोड
REET Level 1 District wise Posting List Date | Released on 27 April 2022 |
REET Level 1 District Allotment List | Click here |
Official Website | Click here |
Join Telegram for More Updates | Click here |
FAQs for REET Level 1 District Allotment List
रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट कब जारी होगी?
Ans. रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट 27 अप्रैल 2022 को जारी कर दी गयी है.
रीट लेवल 1 जिला आवंटन लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
Ans. REET Level 1 District Allotment List Download करने के लिए विस्तृत प्रोसेस इस पोस्ट में ऊपर दिया गया है.