REET Certificate 2022 जारी कर दिए गये है यहाँ से डाउनलोड करें| Rajasthan REET Certificate| REET Certificate Center List| राजस्थान रिट सर्टिफिकेट जारी कर दिए गये है – राजस्थान में अध्यापक चयन के लिए आयोजित की जाने वाले REET Exam के समापन होने के बाद 02 November 2021 को REET Exam Result जारी कर दिया गया था. REET Exam 2021 में पास होने वाले सभी अभ्यार्थी REET Certificate Download Kaise karen के बारे में सर्च कर रहे है. अब इन सभी अभ्यर्थियों का REET Certificate 2022 को लेकर सारा इन्तेजार ख़त्म हो गया है क्योंकि राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने रिट सर्टिफिकेट वितरित करना शुरु कर दिए है और साथ ही REET Certificate Center List भी जारी कर दी गयी है.
REET Exam पास करने वाले सभी उम्मीदवार अपना REET Certificate Download कर सकते है. रिट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए हमने इस पोस्ट में आवेदन से लेकर REET Certificate Center List तक की सभी जानकारी विस्तृत रूप से बताई है. रिट भर्ती परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए REET Certificate बहुत ही जरुरी सर्टिफिकेट है जिसे अध्यापक भर्तियों में उम्मीदवार अगले तिन साल तक इस्तेमाल कर सकते है.
Table of Contents
What is a REET Certificate| REET Certificate Kya hai?
REET Certificate Kya hai? रिट सर्टिफिकेट उन सभी अभ्यर्थियों को दिया जाता है जो रिट भर्ती परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लेते है. इस REET Certificate 2022 का इस्तेमाल REET अभ्यार्थी अगले 3 साल तक कर सकते है, जिसका मतलब है की REET Certificate पुरे 3 साल तक वेध होता है. अध्यापक भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण certificate है. यह रिट सर्टिफिकेट राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा जारी किया जाता है.
REET Certificate Download Link for REET Level 1 and Level 2
REET Certificate 2022 RBSE द्वारा जारी कर दिए गये है ऐसे में सभी अभ्यर्थी गूगल पर REET Certificate Download Kaise karen सर्च कर रहे है. रिट सर्टिफिकेट को आप सीधे वेबसाइट से डाउनलोड नही कर सकते है. RBSE द्वारा इसके लिए REET Certificate Center List बनायीं गयी है. शिक्षा विभाग इन्ही वितरण केन्द्रों के माध्यम से आपको REET Certificate 2022 वितरित करेगा. यह certificate आपको पास स्थित वितरण केंद्र के जरिये मिलेगा. REET Certificate Center List में अपने पास के Center के वारे में जानने के लिए आपको REET की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा जिसका विस्तृत प्रोसेस आगे इस पोस्ट मने दिया गया है.
REET Certificate Download Kaise karen?
REET Certificate Download Kaise karen? REET Certificate 2022 प्राप्त करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताये गये Process to Download REET Certificate को Step by Step फॉलो करना होगा. इसमें आपको REET Certificate 2022 सीधे डाउनलोड करने का कोई विकल्प नही इडया जायेगा बल्कि REET Certificate Center List की जानकारी दी जाएगी.
Step 1. REET Certificate Center List जानने के लिए आपको सबसे पहले REET की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.reetbser21.com/ पर जाना होगा.
Step 2. अब आपको REET ऑफिसियल वेबसाइट होम पेज पर “Application Form” वाले सेक्शन में Level 1 और Level 2 दोनों प्रकार के अभ्यर्थियों के लिए दो अलग अलग लिंक मिलेगी.
Step 3. अगर आप REET Level 2 केटेगरी से है तो आपको ‘Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 [Only for Level 2]’ वाली लिंक पर क्लीक करें,
Step 4. और अगर आप REET Level 1 केटेगरी से है तो आपको ‘Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 [Only for Level 1]’ वाली लिंक पर क्लीक करें.
Step 5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना रोल नंबर, नाम, माता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी है.
Step 6. इसके बाद निचे दिए गये Captcha को कैलकुलेट करके दर्ज करना है.
Step 7. अब ‘Next’ बटन पर क्लीक करें.
Step 8. अब आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा. इसमें आपको REET Certificate प्राप्त करने के लिए आपके नजदीकी REET Certificate Center Address दीया जायेगा.
Important Links to Download REET Certificate 2022
Download REET Certificate | Click here |
Official Website | Click here |
FAQs for REET Certificate Center 2022
-
REET Certificate 2022 कब जारी किये जायेंगे?
शिक्षा विभाग REET Certificate 2022 का वितरण आज 17 जनवरी 2022 से शुरु कर चूका है. इसके लिए आपको अपना नजदीकी REET Certificate Center हमारे दवारा ऊपर बताये गये प्रोसेस से ढूँढना होगा.
-
REET Certificate Center कैसे देखें?
REET Certificate Center देखें के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बाद हमारे द्वारा ऊपर पोस्ट में बताये गये प्रोसेस के अनुसार अपना आवेदन पत्र खोलना होगा. यहाँ पर आपको REET Certificate Center Address के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
-
REET Certificate कितने समय के लिए Valid होता है?
राजस्थान शिक्षा विभाग ने REET Certificate Validity को 3 वर्ष के लिए वैध रखा है.