REET Bharti 2022| REET Recruitment 2022 for Download REET Bharti 2022 Notification| राजस्थान रीट भर्ती 2022 जारी – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही REET Bharti 2022 Notification जारी किया जायेगा. रीट भर्ती का इन्तेजार कर रहे युवाओं को अब रीट भर्ती परीक्षा के लिए और जादा इन्तेजार नही करना पड़ेगा. मनानिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट करके रीट भर्ती परीक्षा के आयोजन की जानकारी दी है. रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी.
रीट भर्ती में आवेदन की तिथि बढा दी गयी है. अब उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 05 जून तक REET Online Application भर सकते है.
REET Bharti Online Application 18 अप्रैल से शुरू होंगे और 05 जून 2022 तक भरे जायेंगे. REET Online Application Date 2022 का नोटिफिकेशन आज 12 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. राजस्थान रीट भर्ती 2022 का आयोजन कुल 62 हजार पदों के लिए किया जायेगा. इन पदों में 15500 पद REET Level 1 के लिए है जिनकी परीक्षा पहले ही आयोजित हो चुकी है. बाकि बचे 46500 पदों के लिए REET Bharti Exam आयोजित किया जायेगा. REET Bharti Notification 2022 जारी हो गया है इसे डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा निचे दी गयी लिंक पर जाएँ.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछली रीट भर्ती परीक्षा कहीं सारे विवादों के चलते रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद REET Bharti 2021 में हुयी धांधली को देखते हुए REET 2022 में एक की जगह दो परीक्षा का आयोजन करवाने निर्णय लिया गया. अब अध्यापक बनने के लिए उम्मीदवारों को पहले Eligibility Test देना होगा और इसके बाद REET 3rd Grade Teacher Exam देना होगा. हाल ही में REET Syllabus 2022 and Exam Pattern Release किया गया है. रीट सिलेबस डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के लास्ट में डायरेक्ट लिंक दी गयी है.
Table of Contents
REET Bharti 2022 Notification Kab Jari Hoga?
रीट भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी होगा? – REET Bharti Exam एक शिक्षण पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान की सरकारी स्कूलों में Class 1 से लेकर Class 8 तक बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। REET Bharti Exam दो स्तर की होती है. इसमें Level 1 और Level 2 शामिल है.
जो अभ्यर्थी REET Bharti 2022 में हिस्सा लेना चाहते है उनकी जानकारी के लिए बता दे की REET Bharti Notification जल्द ही जारी होने वाला है. रीट सिलेबस जारी होने के बाद से ये कयास लगाये जा रहे है की अप्रैल महीने के दुसरे सप्ताह में REET Bharti Notification 2022 जारी कर दिया जायेगा. और इसके आवेदन भी इसी सप्ताह से शुरू कर दिए जायेंगे. REET Bharti Exam 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों की संख्या जादा होने के कारण इसका आयोजन दो दिन तक होगा.
REET Bharti 2022 Application Fees रीट भर्ती आवेदन शुल्क
REET Bharti 2022 Online Application Form भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की इस प्रकार है:
- REET Level 1 या REET Level 2 में से किसी एक का आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ₹550 आवेदन शुल्क देना होगा.
- REET Level 1 और REET Level 2 दोनों का आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ₹750 आवेदन शुल्क देना होगा.
REET Bharti 2022 Exam Pattern 2022 for Paper 1
REET Level 1 Exam Pattern 2022 for Paper 1
- कुल प्रश्न – 150
- कुल अंक – 150
- कुल समय – 2.5 घंटा
- प्रशन के प्रकार – बहु वैकल्पिक
- नकारात्मक अंकन – नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है
विषय | प्रश्नों की संख्या (Total Questions) | अंक (Marks) |
बाल विकास और शिक्षण विधियां | 30 | 30 |
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) | 30 | 30 |
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) | 30 | 30 |
गणित | 30 | 30 |
पर्यावरण अध्ययन | 30 | 30 |
REET Level 2 Exam Pattern 2022 for Paper 1
- कुल प्रश्न – 150
- कुल अंक – 150
- कुल समय – 2.5 घंटा
- प्रशन के प्रकार – बहु वैकल्पिक
- नकारात्मक अंकन – नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
बाल विकास और शिक्षण विधियां | 30 | 30 |
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) | 30 | 30 |
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) | 30 | 30 |
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 Marks |
REET Bharti 2022 Exam Pattern 2022 for Paper 2
REET Bharti 2022 Selection Process
रीट भर्ती में अध्यापकों के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा. इन सभी चरणों में पास होने वाले अभ्यर्थी का ही अध्यापक के पद पर चयन होगा. रीट 2022 चयन प्रक्रिया निचे विस्तृत रूप से दी गयी है:
- प्रथम पेपर (Eligibility Test)
- द्वितीये पेपर (3rd Grade Teacher Main Exam)
- REET Counseling
- काउन्सलिंग रिजल्ट
- Final Selection
REET Bharti 2022 Education Qualification / REET Eligibility 2022
REET Bharti 2022 Education Qualification / REET Eligibility 2022 – रीट भर्ती आवेदन फॉर्म 2022 भरने के लिए उम्मीदवारों के पास REET Level 1 और REET Level 2 के लिए निम्नलिखित शेक्षणिक योग्यता होना जरुरी है:
REET Level 1 Eligibility 2022
कक्षा 1 से 5 (स्तर-प्रथम) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ:
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- Senior Secondary (or its equivalent ) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2 year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)
अथवा
- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
- Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulation, 2002.
अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4 year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed).
अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2 year Diploma in Education (Special Educaton).
अथवा
- स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण ।
- Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.
REET Level 2 Eligibility 2022
कक्षा 6 से 8 (स्तर-द्वितीय) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ :
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण ।
- Graduation and 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.
अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी. एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- At least 50% marks either in Graduation or post Graduation and B.Ed. passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed).
अथवा
- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
- Graduation with at least 45% marks and 1-year B.Ed. passed, in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard.
अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- Senior Secondary (or its equivalent ) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4 year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed).
अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./ बी.एस.सी.एड. या बी.ए.एड. / बी.एस.सी.एड. में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4 year B.A. / B.Sc.Ed. or B.A.Ed. / B.Sc.Ed.
अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं एक वर्षीय बी. एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या बी.एड (विशेष शिक्षा) कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
- Graduation or post Graduation with at least 50% marks and 1-year B.Ed. (Special Education) passed or appearing in final year of B.Ed (Special Education).
How to Apply Online for REET Bharti 2022 रीट भर्ती आवेदन प्रक्रिया
Step 1 – रीट भर्ती में अवेदा हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले BSER की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
Step 2 – होम पेज पर REET पर क्लीक करें और नया पेज खुलने पर यहाँ Apply for REET 2022 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – यहाँ दी गयी जरुरी जानकारी को अच्छे से पढ़े और Registration पर क्लीक करे.
Step 4 – आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरे.
Step 5 – आवेदन फॉर्म में मांगे गये सभी आवश्यक कागजों को स्कैन करके अपलोड कर दे.
Step 6 – अब फॉर्म का “Preview” करके उसे अच्छे से जाँच ले और कोई भी गलती होने पर फॉर्म को फिर से एडिट कर ले.
Step 7 – अब बताये गये माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे.
Step 8 – आवेदन फॉर्म को Final Submit अंतिम रूप से जमा करने के बाद, आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट अपने पास रखें।
Useful Links for REET Bharti 2022
REET Bharti 2022 Official Notification | Click here |
REET Online Application Date | 18 April to 05 June 202 |
Exam Date | 23 and 24 July 2022 |
Download REET NEW Syllabus 2022 | Click here |
Download REET Exam Pattern 2022 | Click here |
Official Website | Click Here |
FAQs for REET Bharti 2022 Rajasthan
-
REET Online Application कब शुरू होंगे?
Ans. रीट भर्ती ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे.
-
REET Bharti Notification कब जारी होगा?
Ans. REET Bharti 2022 का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है.
-
REET Online Application Last Date क्या है?
Ans. रीट भर्ती ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून 2022 रखी गयी है.
-
रीट भर्ती कितने पदों के लिए आयोजित की जायेगा?
Ans. REET Bharti कुल 62 हजार पदों के लिए आयोजित की जाएगी इसमें 15500 पद REET Level 1 और 46500 पद REET Level 2 के लिए शामिल है.
-
REET Exam Date क्या है?
Ans. रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई को किया जायेगा.
-
REET 2022 में कितनी परीक्षा ली जाएगी?
Ans. REET Bharti में इस बार दो परीक्षा ली जाएगी जिसमे पहला पेपर Eligibility Test का होगा और दूसरा पेपर REET 3rd Grade Teacher का होगा.
-
REET Syllabus and Exam Pattern 2022 कब जारी होगा?
Ans. REET Syllabus and Exam Pattern 2022 जारी कर दिया गया है इसे डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में ऊपर दी गयी है.