Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3 कंप्यूटर विषय के 30 महत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3 – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन मई महीने में होने वाला है. राजस्थान पुलिस में शामिल होने के लिए राज्य के लाखों युवा इस भर्ती में आवेदन करते है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट भी देना होता है. इसके बाद ही उनका चयन पुलिस कांस्टेबल पद के लिए होता है. 

इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा लगभग पूरा सिलेबस पूरा पढ़ चुके है और ये सभी उम्मीदवार अब रिविजन के लिए प्रैक्टिस टेस्ट दे रहे है. इन सभी उम्मीदवारों की प्रैक्टिस में मदद करने के लिए हम इस पोस्ट में Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3 शेयर कर रहे है. Rajasthan Police Constable Exam में जाने से पहले कंप्यूटर के इन 30 महत्वपूर्ण प्रशनो को जरुर पढ़े. 

Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3
Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3

Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3 कंप्यूटर विषय के 30 महत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े

Q. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें। 

  1. (A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।
  2. (B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
  3. (C) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।✅ 
  4. (D) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

Q. विंडोज 10 पर फाइल / फ़ोल्डर्स को लॉक ( Lock ) करने में आपकी कौन सी एप्लीकेशन ( Application ) मदद कर सकती है ?

  1. ऊपर के सभी विकल्प ( All of the above )
  2. फ़ोल्डर लॉक ( Folder Lock )✅ 
  3. विंडोज डिफेंडर ( Windows Defender )
  4. कॉरटाना ( Cortana )

Q. वर्ष 2010 में रिबन किसकी एक श्रृंखला से बनता है : 

  1. टैब्स ( Tabs )✅ 
  2. Doors
  3. विंडोज ( Windows )

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शीर्ष स्तर डोमेन नहीं है? 

  1. Com
  2. Org
  3. Army✅ 
  4. Edu

Q. निम्न में से कौन सा ‘कंप्यूटर क्लासिफिकेशन’ नहीं है?

  1. मिनी कंप्यूटर
  2. नोटबुक कंप्यूटर
  3. मेनफ्रेम कंप्यूटर
  4. मैक्स फ्रेम कंप्यूटर✅ 

Q. स्क्रॉल बार कितने प्रकार के होते हैं? 

  1. 2✅ 
  2. 3
  3. 4
  4. None

Q. यदि किसी फाइल के 2, 3, 4 नंबर पेज को प्रिंट करना है तो निम्न में से सही को चुने? 

  1. 2:4
  2. 2, 34
  3. 2, 3-4
  4. 2-4✅ 

Q. प्रोजेक्‍ट के दाम से उसकी वेल्‍यू अधिक होता हैं। यह फिजिविलटी के किस भाग में आता हैं। 

  1. टेक्निक्‍स
  2. कल्‍चरल
  3. आर्थिक✅ 
  4. कंपनी

Q. एक प्रश्‍न जिसका उत्‍तर कम समय में जल्‍दी दिया जाये तो वह प्रश्‍न किस प्रकार का होगा।

  1. ओपिनीयन
  2. ओपन-एण्‍डेड
  3. क्‍लोज एण्‍डेड✅ 
  4. मल्‍टीपल च्‍वाइस

Q. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?

  1. URL✅ 
  2. User Address
  3. User ID
  4. ये सभी

Q. नियमों का एक सेट है ? 

  1. डोमेन
  2. रिसोर्स लोकेटर
  3. प्रोटोकॉल✅ 
  4. यूआरएल

Q. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?

  1. मेश✅ 
  2. स्टार
  3. रिंग
  4. ट्री

Q. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ? 

  1. नेटवर्क स्विच
  2. डेस्कटॉप
  3. नेटवर्क स्टेशन
  4. नेटवर्क सर्वर✅ 

Q. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ? 

  1. एंकर
  2. रेफरेन्स
  3. हाइपरलिंक✅ 
  4. URL

Q. किसका उदाहरण है ? 

  1. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर✅ 
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम
  3. कम्पाइलर
  4. रनिंग प्रोग्राम

Q. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ? 

  1. ह्यूमन कोड
  2. प्रोग्राम कोड✅ 
  3. सिस्टम कोड
  4. सोर्स कोड

Q. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ? 

  1. कनवर्टर
  2. कम्पाइलर
  3. इंस्ट्रक्शन्स
  4. इंटरप्रिंटर✅ 

Q. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ? 

  1. स्टार्टिंग
  2. रीबूटिंग✅ 
  3. सैकंड-स्टार्टिंग
  4. बूटिंग

Q. 10010 Windows 7 में Math Input Panel कहाँ होता है?

  1. Accessories✅ 
  2. Start Button
  3. System Icon
  4. System Tools

Q. 10011 Multiuser Operating System है? 

  1. Unix✅ 
  2. MS Dos
  3. PC Dos
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. 10012 Windows Update के लिए कौनसा टूल्स उपयोग करते है? 

  1. Windows Restart
  2. Windows log off
  3. Windows Update✅ 
  4. System Tools

Q. 10013 Application Windows में Title bar के ठीक नीचे कोनसा Bar होता है? 

  1. मेनू बार✅ 
  2. स्क्रोल बार
  3. रूलर बार
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. 10014 Window की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को Store करते हुए Computer को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प है? 

  1. Shut down
  2. Stand By
  3. Restart✅ 
  4. Restart in MS DOS Mode

Q. 10015 विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोनसी Shortcut Key का प्रयोग करते है? 

  • Ctrl+Delete
  • Ctrl+F4
  • Alt+F4✅ 
  • Alt+F5

Q. लोकप्रिय रूप से ई-मेल प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाता हैं ? 

  1. एमएस वर्ड
  2. एमएस एक्सेल
  3. एमएस पॉवरपॉइंट
  4. एमएस आउटलुक✅ 

Q. एम एस एक्सेल 2010 में पाठ स्ट्रिंग की लम्बाई ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का उपयोग किया जाता हैं? 

  1. LOWER
  2. UPPER
  3. LEN✅ 
  4. ROUND

Q. msword 2010 के रिबन में सही टेब्स का चयन करे? 

  1. होम, इन्सर्ट, पेजलेआउट, रेफरेंस आदि✅ 
  2. बुलेट लिस्ट, आर्डर लिस्ट, शोर्ट आदि
  3. इन्हास्ड थीम, प्रोजेक्ट मॉड, पेस्ट प्रीव्यू आदि
  4. विंडोज, आईओ एस, मैक आदि

Q. फाइल एक्सटेंशन वाली फाइल को जीमेल का उपयोग करके नहीं भेजा जा सकता हैं? 

  1. pdf
  2. doc
  3. ppt
  4. exe✅ 

“वक्तव्य 1: इंटरनेट एक्सप्लोरर को विंडोज 10 में माइक्रोसॉफ्ट एज वेब ब्राउजर द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। वक्तव्य 2: गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स वेब ब्राउजर के उदाहरण हैं”

Q. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें। 

  1. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।
  2. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
  3. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत✅ 

Q. टेलीविजन / प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न छवि को प्राप्त करने और प्रदर्शित करने की अनुमति कौन सा पोर्ट (port) देते हैं? उपयुक्त विकल्प का चयन करें। 

  1. वीजीए (VGA)
  2. एचडीएमआई (HDMI)
  3. A और B दोनों विकल्प सहीं हैं✅ +
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Disclaimer – Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3 

Rajasthan Police Constable Computer Quiz 3 में शेयर किये गये सभी प्रशनों का उद्देश्य केवल शिक्षा है. इस प्रैक्टिस टेस्ट में शामिल कोई भी प्रशन या सभी प्रशन कांस्टेबल परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम गारंटी नही लेते है. और अधिक प्रैक्टिस टेस्ट पाने के लिए हमारे WhatsApp and Telegram Group को ज्वाइन करें. 

इसी तरह सभी Govt Exams के Quiz/प्रशन और Study Material पाने के लिए हमारे WhatsApp और Telegram Channel को ज्वाइन करे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment