Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022| Rajasthan Junior Engineer Exam Date 2022| RSMSSB JEN Vacancy 2022 – राजस्थान जूनियर इंजिनियर भर्ती परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है इसकी विस्तृत जानकारी आगे दी गयी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजिनियर के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये कर्मचारी चयन विभाग द्वारा कुल 1092 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत Civil and Electrical Engineer के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. RSMSSB JEN Vacancy Application 21 January 2022 से सुरु होगा और 19 February 2022 तक चलेगा.
RSMSSB JEN Exam Date घोषित कर दी गयी है. जिन उम्मीदवारों ने Rajasthan Junior Engineer Vacancy Application form भरे है, वे सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी को और जादा मजबूत कर ले और साथ ही सिलेबस का रिविजन भी करना शुरू कर दे. Rajasthan Junior Engineer Exam Date 18 मई, 19 मई और 20 मई 2022 को निर्धारित की गयी है. RSMSSB JEN Exam 3 दिन तक चलेगा जिसमे हर दिन दो-दो पारियों में पेपर लिए जायेंगे. इसमें पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी. Rajasthan Junior Engineer Exam Date Notification हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
Rajasthan Junior Engineer Vacancy के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Junior Engineer Vacancy Notification Date, Rajasthan Junior Engineer Application Starting Date, Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Last Date, Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Application Fee, Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Eligibility Criteria, Rajasthan Junior Engineer Salary Kitni Hoti Hai, Rajasthan Junior Engineer Selection Process, Rajasthan Junior Engineer Recruitment Exam Pattern 2022आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
हमारी वेबसाइट WedIndia2018.in जूनियर इंजिनियर भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
पढाई के साथ पैसे कमाने के 5 आसान तरीके जानने के लिए यहाँ क्लीक करे
Table of Contents
Important Date for Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022
RSMSSB JEN Vacancy का Notification 17 जनवरी 2022 को ही जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन अब 21 जनवरी 2022 को सुरु किये जायेंगे और इसके आवेदन 19 फ़रवरी 2022 तक चलेंगे. आप सभी उम्मीदवारों से हमारी Request है की समय पर अपना Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 भर दे ताकि बाद में साईट ना चलने की वजह से आपको समस्या का सामना ना करना पड़े.
यह जानकारी भी पढ़े
Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Vacancy Details
Rajasthan Junior Engineer Recruitment के तहत कुल 1092 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें JE Civil (Degree) के 771 पद, JE Civil (Diploma) के 203 पद, JE Mech./ Electrical (Degree) के 81 पद, और JE Mech./ Electrical (Diploma) के 37 पद शामिल है. इसकी और विस्तृत जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते है जिसका लिंक हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Age Limit
RSMSSB JEN Vacancy के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है. इस भर्ती के लिए आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मान कर किया जायेगा.
Minimum Age – 18 Years
Maximum Age – 40 Years
Note – For RSMSSB JEN Vacancy Age will be calculated on the basis of 01 January 2022 and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.
Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Application Fee
RSMSSB JEN Vacancy भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार रखी गयी है:
- सामान्य वर्ग (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के आवेदक जो क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क Rs. 450/- रखा गया है.
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), नॉन क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एमबीसी (MBC) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क Rs. 350/- रखा गया है.
- SC/ ST वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 250/- रखा गया है.
- जिन अभ्यर्थियों की पारिवारिक वार्षिक आया 2.5 लाख से कम है के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 250/- रखा गया है.
नोट – आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022 Educational Qualifications
(1) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :
- भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
(2) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त सिविल अभयांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
(3) कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :
- भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
(4) कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त विद्युत अभयांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
(5) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक/विद्युत) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से यांत्रिक/ विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
(6) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक/विद्युत) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से यांत्रिक/विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त यांत्रिक/विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
How to Apply for Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022
Step 1. अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेंगे। अगर आपका Rajasthan SSO ID नही बना हुआ है तो यहाँ पर क्लीक करें.
Step 2. इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recruitment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर Click कर अपना आवेदन भरेगे।
Step 3. आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा।
Step 4. अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर ले तथा यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है।
Step 5. अभ्यर्थी सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें।
Step 6. आवेदक अपना आवेदन Submit करने के बाद OK पर Click करेगे।
Step 7. इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा।
Step 8. अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग / ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा कता है।
Step 9. आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
कुछ महत्वपूर्ण बातें
- आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा। ऐसी स्थिति में ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424 / 2221425 पर सम्पर्क करें |
- ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें आवेदन की रसीद अभ्यर्थी को ई-मेल / एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।
- हाथ से भरे आवेदन पत्र किसी भी रूप से चयन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Useful Links for Rajasthan Junior Engineer Vacancy 2022
RSMSSB JEN Exam Date 2022 | 07, 08 & 09 May 2022 |
RSMSSB JEN Exam Date Notification | Click here |
Apply Online | Closed |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |