अब नया घर खरीदना हुआ आसान, IDFC Bank दे रही है 5 करोड रुपए तक का Home Loan: IDFC Bank Home Loan 2023

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

IDFC Bank Home Loan: दोस्तो हर किसी का सपना होता है खुद का एक घर हो, क्या आपका भी ऐसा कोई सपना होता है किंतु पैसे की कमी के कारण नहीं ले पा रहे है। तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से IDFC Home Loan के बारे में बताएंगे जिसके तहत आप अपने घर को खरीद सकते है। IDFC Home Loan क्या है, इसके लाभ क्या है, उद्देश एवम विशेषताएं क्या है। ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा अंत तक अवश्य पढ़ें।

IDFC Bank Home Loan 2023
IDFC Bank Home Loan 2023

IDFC Bank Home Loan

IDFC अपने ग्राहकों के लिए बैंक लोन प्रदान करने जा रहा है। इस होम लोन के तहत ग्राहकों को 8.45% ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा। IDFC के अनुसार ग्राहक 1 लाख रुपए से लेकर 5 करोड़ रूपए तक होम लोन ले सकते हैं और आप इस राशि को 30 वर्ष तक में बैंक को भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक टॉप-अप होम लोन के साथ-साथ एक ‘फास्टट्रैक’ होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। आईडीएफसी (IDFC) बैंक ग्राहकों  द्वारा ली गई लोन राशि का 3% तक processing fees के रुप में लेता है।

IDFC Bank Home Loan Overview 

TopicIDFC Bank Home Loan 
Interest rate8.45%
Amount1 lakh to 5 crore 
Time or Duration 30 years
Official Website https://www.idfcfirstbank.com/

Rate of Interest in IDFC Bank Home Loan 

दोस्तो IDFC ने होम लोन के तहत 8.45% प्रति वर्ष ब्याज दर रखी है। हालाकि होम लोन हेतु ब्याज दरें बदलती भी रहती है। किंतु मौजूदा समय में 8.45% प्रति वर्ष ब्याज दर है। यदि आप होम लोन लेने के सोच रहे तो आपको ब्याज दर के विषय में अवश्य पता होना चाहिए और आपको बहुत सोच समझ कर ही लोन लेने का विचार करना चाहिए। IDFC Bank Home Loan को दो श्रेणी में देता है :

1.Employed person

2. Unemployed person

1.Employed Person

Loan TypeRate of Interest per annum 
1.Home loan Start from 8.85%
2.Home Loan balane transfer Start from 8.85%

2. Unemployed Person

Loan Type Rate of Interest per annum 
1. Home loanStart from 9.25%
2. Home Loan balance transfer Start from 9.25%

Features and benefits of IDFC Bank Home Loan

IDFC Bank Home Loan के निम्नलिखित लाभ है:

  • इसके तहत आप बैंक में बहुत ही आसानी से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • IDFC अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दर देता है जिससे आप आसानी से EMI पर बचत कर सकते हैं।
  • IDFC बहुत सरल तरीके से पुनर्भुगतान का विकल्प प्रदान करता है जिसके तहत आप आसानी से आप आसानी से पुनर्भुगतान कर सकते हैं।
  • आप IDFC द्वारा दी गई बैलेंस को ट्रांसफर करने के सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जो उन्हें कम ब्याज दर पर अपने बकाया राशि को दूसरे ऋणदाता से transfer करने की अनुमति प्रदान करता है। ब्याज भुगतान पर बचत करने का यह एक शानदार तरीका है।
  • बैंक ग्राहकों को doorstep अर्थात घर  पर बैठे आपको लोन प्रदान करा देता है।

Types of IDFC Bank Home Loan

IDFC Bank Home Loan मुख्य रूप से तीन प्रकार के है:

1. IDFC First Housing Loan

2. IDFC First Suvidha Shakti

3. IDFC Fast Track Home Loan Balance Transfer

Eligibility for IDFC Bank Home Loan

IDFC Bank Home Loan के तहत लोन लेने हेतु आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:

  • लोन लेना वाला व्यक्ति भारतीय हो।
  • आपकी आयु 21 से 60 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम आय 1लाख रुपए प्रति वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम तीन से चार साल का  कार्य अनुभव होना आवश्यक है।

Important Documents for IDFC Bank Home Loan

IDFC Bank Home Loan हेतु आपको पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट

How to apply for IDFC Bank Home Loan

IDFC Bank Home Loan में अप्लाई करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: सर्वप्रथम IDFC के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जहा पर आपको होम लोन के ऑप्शन पर जाना है और apply now पर क्लिक करना है।

Step 3: आपके सामने फॉर्म ओपन होगा वहा आपको पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है।

Step 4: मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दे।

Step 5: आपको IDFC द्वारा एक कन्फर्मेशन कॉल आएगा उसके पश्चात आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

और जानकारी के लिए

FAQ ‘s

Q.1: IDFC Bank Home Loan में ब्याज दर कितना है?

Ans: IDFC बैंक होम लोन में 8.84% ब्याज दर प्रति वर्ष है।

Q.2: कितने वर्ष में हमे लिए गए लोन का भुगतान करना है?

Ans: IDFC बैंक अपने ग्राहकों को Idfc Bank Home Loan के तहत लोन का भुगतान हेतु 30 वर्ष तक का समय प्रदान करती है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के लेख में हमने IDFC Bank Home Loan के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। हमने आपको बताया की IDFC Bank Home Loan क्या है, इसके लाभ क्या है, इसके प्रकार क्या है, इसके तहत आवश्यक दस्तावेज क्या है एवम आवेदन प्रक्रिया क्या है। हम आशा करते हैं की आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। अंत तक लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें