e Shram Card Benefits 2023: मात्र 5 मिनट में घर बैठे इ-श्रम कार्ड बनाए

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

e Shram card benefits 2023: भारत सरकार ने e shram yojana खास तौर से श्रमिकों के लिए शुरू की है। e shram portal के द्वारा सरकार असंगठित श्रमिकों का एक डेटाबेस collect करना चाहती है ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। 

Groww एप से घर बैठे रोजाना ₹2000 रूपये कमायें

इस आर्टिकल के द्वारा हम e shram card के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। ई- श्रम कार्ड आवेदन श्रम एंव रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसके तहत आप  e shram card आनलाईन पंजीकरण घर बैठे कर सकते है, और आप अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का e shram card बनवा सकते हैं। 

e shram card benefits
e shram card benefits

 e shram card क्या हैं ? 

 e shram card योजना के तहत देश के अंदर जो भी असंगठित क्षेत्रों में जो लोग कार्य करते हैं, सरकार की तरफ़ से उनका एक लेखा जोखा तैयार किया जाता हैं। जैसे कि आपको  एक राष्ट्र एक कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त ही होगी, इसके अंतर्गत पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू किया जाता हैं, जिसके तहत नागरिको को सरकार द्वारा  राशन प्रदान किया जाता हैं।

अमेज़न पे से पैसे कमाने का आसान तरीका

ठीक उसी प्रकार सरकार ई- श्रम के द्वारा एक पात्र  का रूप रेखा तैयार करती हैं, जिसके तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त हो सकें, इसकी रिपोर्ट सरकार के पास जमा होतीं हैं। देश के अंदर लगभग 44 करोड़  लोग जो एक अन-आर्गेनिज सेक्टर के अंदर काम करते हैं, उनका एक डाटा तैयार किया जाता हैं। असंगठित श्रमिक को मिलो में कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। 

e shram card benefits| e shram card के लाभ 

जब सरकार कोई योजना लागू करती हैं तो उसका मकसद यही होता हैं की इस योजना से लोगों को लाभ प्राप्त हो सके, तो इसी प्रकार आप ई- श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो कही न कहीं इसका जरूर लाभ प्राप्त होगा। 

  • अगर आप  e shram card के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको सरकार की तरफ़ से एक यूनिक कार्ड मिलेगा, जिस पर एक यूनिक नम्बर लिखा रहेगा। 
  • ई- श्रम कार्ड के तहत आपको स्वास्थ्य सुरक्षा जीवन बीमा योजना का लाभ भी प्राप्त होगा और सरकार इसका 1 साल तक प्रीमियम भी देगी। 
  • यदि सरकारी कर्मचारी के लिए कोई योजना आती हैं तो भविष्य में उनको काम देगा। 
  • नये और बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 
  • अगर भविष्य में कभी आपदा के तहत असंगठित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आर्थिक सहायता देनी चाही तो ई- श्रम के डाटा से सभी को जल्द से जल्द मदद मिलेंगी। 
  • जिस किसी भी ब्यक्ति के पास e shram card हैं तो वो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ प्रदान कर सकेगा। 
  •  ई- श्रम के एकीकरण से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान होंगे। 

विशेष लाभ

  • अगर कोई ब्यक्ति असंगठित क्षेत्रों में कार्य करता हैं और उसने अपना  e shram card बनवा रखा हैं तो आने वाले समय में सरकार की तरफ़ से उसके बच्चे का छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकती हैं। 
  • देश में सभी लोगो को एक समान राशन प्राप्त होता हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के पास रोजगर के अवसर न होने पर ई- श्रम के डेटा के तहत उनको सामान्य लोगों से ज्यादा राशन प्राप्त होगा। 
  • भविष्य में कभी भी असंगठित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के पास रोजगार न होने पर बिना ब्याज के लोन प्राप्त का अवसर होगा। 
  • देश में ऐसे हजारों, करोड़ो मजदूर होंगे जो दिहाड़ी मजदूरी करते है और अपने जीवन का निर्वाह कर रहे है, उनके पास रहने के लिए मकान नही हैं, शौच के लिए शौचलय नहीं हैं, इसयोजना के तहत मकान दिया जा सकता हैं। 
  •  e shram card के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता लाभार्थी के खाते में राशि जमा करती हैं। (  500रू/ माह  – 4 माह के लिए) 

e shram card नुकसान | ई- श्रम कार्ड से नुकसान 

   यदि किसी प्रकार की योजना से फ़ायदा होता हैं तो कहीं न कहीं नुकसान भी होता हैं, जो एक स्वभाविक बात होती हैं। भविष्य में कभी फायदा तो कभी नुकसान होता ही हैं। 

  • यदि आपने असंगठित मजदूर डाटा कार्ड नही बनवाया हैं और ई- श्रम कार्ड बनवा लिया हैं तो इस प्रकार सरकार के पास जो डाटा एकत्रित होगा वो असंगठित गरीबों के साथ साथ अन्य लोगों के साथ मेल होगा जिससे लाभ मिलना मुश्किल होगा। 
  • राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, या किसी अन्य प्रकार के पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा हैं तो  e shram card नहीं बनवाना चाहिए। 
  • ईनकम टैक्स का भुगतान करते वक्त अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो श्रम कार्ड नही बनवाना चाहिए। 
  • यदि आप रेगुलर पढाई कर रहे हैं तो आपको ई- श्रम कार्ड नही बनवाना चाहिए हालाँकि इससे बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा। 

e shram card के शर्ते

  • असंगठित मजदूर का सदस्य हो
  • उम्र 16 से 59 साल
  • जो टैक्स न देता हो
  • जो ईपीएफओ और ईएसआईसी के सदस्य न हो

e shram card आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • ब्यक्तिगत जानकारी
  • पता
  • एजुकेशन
  • कौशल, ब्यापार और नौकरी
  • बैंक विवरण
  • फ़ोटो

e shram card में फ़ोटो आधार कार्ड के फ़ोटो के जैसे/ साइज की ही हो। और फ़िर आपको ई- श्रम कार्ड के पीडीएफ को प्रिंट कर लेना हैं

e shram card के लिए आनलाईन आवेदन कैसे करे ? 

Step 1. e shram card का पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको ई- श्रम पोर्टल पर जाना होगा। 

Step 2. पोर्टल खुलने पर आप ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्टर करें। 

Step 3. फ़िर आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर को डालना हैं। 

Step 4. इसके अगले चरण को भरने पर आपको ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना हैं। 

Step 5. आपको नम्बर डालना हैं जिस पर ओटीपी प्राप्त होंगी, फ़िर ओटीपी को भर करके सबमिट कर देना हैं। 

Step 6. जिसके तहत आपके कंप्यूटर/ मोबाइल के स्क्रीन पर ई- श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जायेगा, और सभी जानकारी सामने आ जायेगी। 

Step 7. इसके बाद आप स्टेप बाय स्टेप भरे और निचे submit पर क्लिक कर दे। 

इस प्रकार बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आप e shram card योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

अन्य योजनाएँ 

PayTm से रोजाना ₹1000 रूपये कमायें

FAQ 

Q. 1 श्रमिक कार्ड का चार्ज क्या हैं? 

Ans –  ई- श्रम कार्ड का पंजिकरण नि: शुल्क होता हैं

Q.2 – श्रम कार्ड के फायदे क्या हैं? 

Ans-  जो ब्यक्ति श्रम कार्ड बनवायेगा उसको सरकार की तरफ़ से रू200,000 तक का जीवन बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा का लाभ प्राप्त होगा। 

Q.3 – श्रमिक कार्ड से कितने पैसें मिलते हैं? 

Ans –  केंद्र सरकार के द्वारा e shram पंजीकरण के बाद असंगठित लोगों को 2 लाख तक दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। 

निष्कर्ष 

हमने इस आर्टिकल में आपको ई- श्रम क्या हैं, e shram card benefits और नुकसान क्या हैं इसके बारे में बिस्तार से जानकारी प्रदान की हैं। और यह भी बताया हैं की आप ई- श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। इस जानकारी को आप अतिरिक्त लोगों के साथ साझा कर सकते हैं, जिससे जगरूकता की भावना उत्पन्न होंगी,और लोगों को लाभ प्रदान होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें