Whatsapp Upcoming Features – दोस्तों हम सब रोजाना रिश्तेदारों और दोस्तों से बातचीत करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि व्हाट्सएप भी Facebook की तरह Meta के स्वामित्व वाली कंपनी है जो अपने यूजर्स को बरकरार रखने के लिए हमेशा ऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है।
इस Whatsapp Upcoming Features वाले आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि व्हाट्सएप अपने ऐप में जल्द ही कौन-कौन से नए फीचर लाने वाला है।
Table of Contents
WhatsApp Upcoming Features
आपको तो पता ही होगा कि व्हाट्सएप हर महीने कुछ नए फीचर्स अपने आप में डालता है इतना ही कई बार तो यह New Features से यूजर्स को चौंका देता है। आपको बता दें कि अगले कुछ ही दिनों में आपके ऐप में निम्नलिखित Whatsapp Upcoming Features आने वाले हैं।
New WhatsApp Poll Feature
Whatsapp ने अपने पिछले अपडेट में पोल भेजने का फीचर जोड़ा था जिसे यूजर्स ने काफी पसंद भी किया था लेकिन इसमें एक कमी थी कि पोल के जवाब में लोग एक से ज्यादा विकल्प चुन सकते थे। इसे रोकने के लिए कोई ऑप्शन हमारे पास नहीं था लेकिन अगले अपडेट के बाद आप किसी को पोल भेजते समय Limit to only one choice के ऑप्शन को इनेबल कर पाएंगे जिससे कोई पोल में एक से ज्यादा विकल्प नहीं चुन पाएगा। यह फीचर Whatsapp Groups में Quiz बनाने के लिए काफी अच्छा होगा।
New WhatsApp Audio Message Feature
व्हाट्सएप पर चैट करते समय हम अक्सर ऑडियो मैसेज भेजते हैं। जब हम ऑडियो मैसेज भेजते हैं तो वह सामने वाले के फोन में सेव हो जाता है और हम चाह कर भी उसे डिलीट नहीं कर पाते हैं लेकिन व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद आपके पास एक नया ऑप्शन होगा जिसे इनेबल करने पर सामने वाला केवल एक बार ही आपको ऑडियो मैसेज सुन पाएगा और उसके बाद अपने आप वह मैसेज उसके फोन से डिलीट हो जाएगा।
इस नए फीचर का नाम View Once Audio है। व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी को बहुत महत्व देता है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह फीचर जोड़ा गया है।
Whatsapp Group Admin Features
व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए भी कई खास विचार आने वाले हैं। अब व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन यह तय कर पाएगा कि ग्रुप को कौन ज्वाइन कर सकता है और कौन नहीं। ग्रुप एडमिन के पास Pending Participants को Approve या Reject करने का अधिकार होगा।
इसके अलावा आपको WhatsApp में जल्द ही Search for Groups की सुविधा भी मिलेगी जिससे आप अपने किसी भी ग्रुप को सर्च कर पाएंगे।
Whatsapp Upcoming Messaging Features
अब Whatsapp Chat में भी कई नए विकल्प जुड़ने वाले हैं। आपके पास चैट या ग्रुप में किसी मैसेज को Pin करने की सुविधा होगी। Message को Pin करने से वह सभी यूजर्स को चैट में सबसे ऊपर दिखाई देगा। इसके अलावा Whatsapp की कुछ चीजों का डिज़ाइन भी बदला जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स – Whatsapp Upcoming Features
Final Word – निष्कर्ष
Whatsapp Upcoming Features की यह पोस्ट आपको कैसी लगी, हमें कॉमेंट करके बताएं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो ऐसी अन्य खबरों के लिए हमारे Telegram Channel को जॉइन करें।