SSC GD Physical Admit Card 2022 एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड जारी यहाँ डाउनलोड करें

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

SSC GD Physical Admit Card 2022 एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड जारी – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित करवाई जाने वाले SSC GD Exam का रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है. इसके लिए SSC GD Physical Admit Card 2022 जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों का चयन SSC GD Result में हुआ है वे सभी अपना SSC GD PET PST Admit Card 2022 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. SSC GD Physical Admit Card Download करने के लिए इस पोस्ट के लास्ट में एक विस्तृत प्रोसेस दिया गया है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का आयोजन 18 मई से 9 जून 2022 तक किया जाएगा। SSC GD Physical Test Admit Card 07 May 2022 को जारी कर दिए गये है. SSC GD Constable Written Exam Result हाल ही में 25 मार्च 2022 को जारी किया गया था. 

SSC GD Physical Admit Card 2022
SSC GD Physical Admit Card 2022

SSC GD Constable Exam Brief Information 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC GD Constable Exam 2021 का आयोजन 16 नवम्बर 2021 को शुरु हुआ था और यह 15 दिसम्बर 2021 पुरे 54 दिन तक चला. हर एग्जाम के दिन लगभग 3 पारियों में इसका आयोजन किया गया था. इस साल भी हर बार की तरह लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. वर्ष 2021 में कुल 52,20,335 अभ्यर्थियों ने SSC GD Constable Vacancy में आवेदन किया था. इनमे से लगभग 30,41,284 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया. 

Organizing BoardStaff Selection Commission (SSC)
Name of the postGD Constable
Total Vacancies25271
SSC GD Physical Test Date18 May to 09 June 2022
Test TypePET & PST 
Article name SSC GD Physical Admit Card 2022
CategorySarkari Result
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
Job LocationIndia

SSC GD Physical Admit Card 2022 Kab Jaari Hoga

SSC GD Physical Admit Card 2022 Kab Jaari Hoga? एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट एडमिट  कार्ड 07 मई 2022 को जारी कर दिया गया है. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का आयोजन 18 मई से शुरू हो रहा है और 09 जून 2022 तक जारी रहेगा. SSC GD Constable Exam में खाली पदों के दस गुना उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. अब इन सभी उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट आयोजित करवाया जायेगा. SSC GD PET PST Admit Card, CRPF की रिक्रूटमेंट ब्रांच द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  www.crpfonline.com जारी किये गये है. 

SSC GD PET PST Test 2022 

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा (CBT) में पास होने वाले उम्मीदवारों का PET (Physical Efficiency Test) और PST (Physical Standard Test) होगा. यह टेस्ट CAPFs द्वारा निर्धारति केन्द्रों पर करवाया जायेंगे. एसएससी जीडी में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाता है. इनमे से CBT का आयोजन पहले ही हो चूका है. 

CategoryHeight (in cms)Chest (Only for Male)
Gen/ SC/ OBCMale: 170 cmsFemale: 157 cms80 cms + 5 cm expansion
STMale: 162 cmsFemale: 150 cms76 cms + 5 cm expansion

Note:- PET will not be held for the Ex-servicemen candidates. Check Notification for PMT details of other categories.

ItemMaleFemale
Race5 km in 24 Minutes1.6 km in 8 ½ Minutes

How to Download SSC GD Physical Admit Card 2022

Download SSC GD Physical Test Admit Card 2022 – एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट एडमिट  कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी हमारे द्वारा निचे दिया गया विस्तृत प्रोसेस फॉलोकर सकते है: 

Step 1: SSC GD Physical Test Admit Card Download करने के लिए सबसे CRPF की ऑफिसियल वेबसाइट www.crpfonline.com पर विजिट करे. या फिर हमारे द्वारा इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी डायरेक्ट लिंक पर जाएँ. 

Step 2: अब इस पेज पर आपको 3 ऑप्शन दिए जायेंगे, जिनकी मदद से आप अपना एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है: 

  • Registration Number and Date of Birth की मदद से 
  • Roll No. and Date of Birth की मदद से
  • Name, Fathers Name, and Date of Birth की मदद से
SSC GD Physical Test Admit Card 2022
SSC GD Physical Test Admit Card 2022

Step 3: इनमे से जो भी जानकारी आपको याद है उसका इस्तेमाल करके आप अपना एडमिट कार्ड खोल सकते है. 

Step 4: अब इस SSC GD Physical Admit Card 2022 को डाउनलोड कर ले. 

Step 5: और इसका प्रिंट आउट जरुर निकलवा ले. 

Useful Links SSC GD PET PST Admit Card 2022

Download SSC GD Physical Admit CardClick here
SSC GD Physical Test Date18 May to 09 June 2022
Check SSC GD Result Click here
Official Website Click here
Our WebsiteClick here

FAQs for SSC GD Constable Physical Test Admit Card 2022

  1. SSC GD Physical Test Admit card 2022 कब जारी होगा?

    Ans. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 7 मई 2022 को जारी कर दिया गया है.

  2. SSC GD Physical Test Admit card 2022 कैसे डाउनलोड करें?

    Ans. एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में ऊपर दी गयी है. और साथ SSC GD Constable Physical Test Admit card Download करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment