SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4 करंट अफेयर्स के 30 महत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4 – एसएससी CHSL परीक्षा का दसवाँ दिन है. लाखों की संख्या में SSC CHSL Exam में उम्मीदवार शामिल हो रहे है. आज परीक्षा देने जा रहे सभी उम्मीदवार के रिविजन के लिए हम SSC CHSL Current Affairs Important Questions लेकर आये है. यह करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रशन आप आज की परीक्षा के साथ साथ बाकि बचे परीक्षाओं के लिए भी पढ़ सकते है. 

उम्मीद करते है की आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आएगा. अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और परीक्षा में शामिल होने से पहले आप भी इस SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4 को जरुर पढ़े. 

SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4
SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4

SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4

Q. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक और किस बैंक पर 93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है? 

  1. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  2. यस बैंक
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया
  4. एक्सिस बैंक✅

Q. निम्न मे से किस आईटी कंपनी और रोल्स-रॉयस ने हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु में “एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल नवाचार केंद्र” खोला है? 

  1. टीसीएस
  2. इंफोसिस✅
  3. विप्रो
  4. गूगल

Q. निम्न में से किस फ़ोटोग्राफ़र की “कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल” शीर्षक वाली एक तस्वीर ने वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार जीता है?

  1. एमी विटले
  2. तोमस मुमिता
  3. हन्नाह रेयेस
  4. एम्बर ब्रैकेन✅

Q. डीआरडीओ ने हाल ही में किस राज्य के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर में सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? 

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. ओडिशा✅

Q. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना की है? 

  1. महिला और बाल विकास मंत्रालय
  2. शिक्षा मंत्रालय
  3. जनजातीय मंत्रालय
  4. सूचना और प्रसारण मंत्रालय✅

Q. गीतांजलि श्री के द्वारा लिखा गया उपन्यास “टॉम्ब ऑफ सैंड” प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुने जाने वाला कौन सा हिंदी भाषा का उपन्यास बन गया है? 

  1. 1✅
  2. 2
  3. 3
  4. 4

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानी “पीएमएमवाई” के हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है? 

  1. 3
  2. 5
  3. 7✅
  4. 9

Q. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर और किस यूनिवर्सिटी में यूजीसी ने हाल ही में भीमा भोई चेयर की स्थापना की है? 

  1. दिल्ली विश्वविद्यालय✅
  2. पंजाब विश्वविद्यालय
  3. केरल विश्वविद्यालय
  4. गुजरात विश्वविद्यालय

Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब तक के लिए अटल इनोवेशन मिशन को जारी रखने की मंजूरी दे दी है? 

  1. जनवरी 2023
  2. मार्च 2023✅
  3. जुलाई 2023
  4. नवम्बर 2023

Q. 13 वर्षीय रिया जादोन ने हाल ही में कौन सी डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीती है?

  1. 8वीं
  2. 11वीं✅
  3. 15वीं
  4. 18वीं

Q. पाकिस्‍तान के 23वें प्रधानमंत्री कौन बनें? 

  1. नवाज शरीफ
  2. इमरान खान
  3. शाहबाज शरीफ✅
  4. रमीज रजा

Q. दुनिया में पहली बार किस प्राइवेट ऐरोस्पेस कंपनी ने स्पेस टूरिज्म मिशन के जरिए तीन अमीर बिजनेसमैन को ISS भेजा? 

  1. बोइंग
  2. स्पेसएक्स✅
  3. ब्लू ओरिजिन
  4. बिगेलो एयरोस्पेस

Q. RBI ने बिना कार्ड के ATMs से कैश निकालने के लिए किस नई सुविधा को प्रस्तावित किया? 

  1. UPI✅
  2. न्यू ट्रांजैक्शन
  3. ब्लॉकचैन
  4. इनमें से कोई नही

Q. पुस्‍तक “नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स विद बीसीसीआई (Not Just A Nightwatchman: My Innings with BCCI)” के लेखक कौन हैं? 

  1. राहुल गांधी
  2. बिपलब देब
  3. विजय कुमार
  4. विनोद राय✅

Q. भारत में कोविड-19 के XE वेरिएंट का पहला मामला कहां पाया गया? 

  1. दिल्‍ली
  2. मुंबई✅
  3. कोलकाता
  4. आगरा

Q. WSF वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में किन खिलाडि़यों ने भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता? 

  1. दीपिका पल्लीकल कार्तिक
  2. सौरव घोषाल
  3. एलिसन वाटर्स
  4. a और b✅

Q. थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 में भारतीय खिलाडि़यों ने 3 गोल्‍ड सहित कुल कितने मेडल जीते? 

  1. 5
  2. 8
  3. 10✅
  4. 12

Q. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है? 

  1. 10 अप्रैल✅
  2. 11 अप्रैल
  3. 12 अप्रैल
  4. 13 अप्रैल

Q. इंडियन नेवी ने भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पर तैनाती के लिए किस फाइटर जेट का ट्रायल करने का फैसला किया? 

  1. एफ-18 सुपर हॉर्नेट✅
  2. कैनेडायर सब्रे
  3. F-86 सब्रे
  4. F-100 सुपर सब्रे

Q. संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) के नए चेयरमैन कौन बनें? 

  1. प्रदीप कुमार
  2. पंकज विशेष
  3. राजन त्रिपाठी
  4. डॉ मनोज सोनी✅

Q. भारत में निर्मित पहले पैसेंजर विमान का नाम बताएं, जिसने अप्रैल 2022 में कॉमर्शियल फ्लाइट की उड़ान भरी? 

  1. एयरबस A280
  2. डोर्नियर DO-228✅
  3. बोइंग A340
  4. कॉमैक C919

Q. श्रीलंका के बाद अब किस पड़ोसी देश में आर्थिक संकट आ गया, जिसने अपने सेंट्रल बैंक के गवर्नर को सस्‍पेंड कर दिया? 

  1. बांग्लादेश
  2. भूटान
  3. चीन
  4. नेपाल✅

Q. हेलिना किस तरह का गाइडेड मिसाइल है, जिसका परीक्षण हिमालय में पहली बार DRDO, आर्मी और एयरफोर्स ने किया? 

  1. एंटी एयरक्राफ्ट
  2. एंटी टैंक✅
  3. एंटी माइंस
  4. इनमें से कोई नहीं

Q. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस राज्‍य में माधवपुर मेले का उद्घाटन अप्रैल 2022 में किया? 

  1. बिहार
  2. पंजाब
  3. हरियाणा
  4. गुजरात✅

Q. केंद्र सरकार ने जनता को फोर्टिफाइड चावल बांटने की मंजूरी दी, इसमें कौनसे सूक्ष्म पोषक तत्व (माइक्रोन्यूट्रिएंट्स) शामिल किए गए हैं? 

  1. आयरन, फोलिक एसिड, जिन्क
  2. आयोडिन
  3. विटामिन (A,B-1, B-2,B-3,B-6,B-12)
  4. a और c✅

Q. भारत और किस देश के बीच युद्धाभ्‍यास खंजर 2022 का 9वां संस्‍करण हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुआ? 

  1. कजाकिस्‍तान
  2. किर्गिस्‍तान✅
  3. यूक्रेन
  4. फ्रांस

Q. विश्व पार्किंसंस दिवस (World Parkinson’s Day) कब मनाया जाता है? 

  1. 11 अप्रैल✅
  2. 12 अप्रैल
  3. 13 अप्रैल
  4. 14 अप्रैल

Q. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) कब मनाया जाता है? 

  1. 11 अप्रैल✅
  2. 12 अप्रैल
  3. 13 अप्रैल
  4. 14 अप्रैल

Q. मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) कब मनाया जाता है? 

  1. 11 अप्रैल
  2. 12 अप्रैल✅
  3. 13 अप्रैल
  4. 14 अप्रैल

Q. फॉर्मूला वन 2022 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री किसने जीता? 

  1. सर्जियो पेरेज़
  2. जॉर्ज रसेल
  3. चार्ल्स लेक्लर✅
  4. लुईस हैमिल्टन

Disclaimer – SSC CHSL Current Affairs Practice Quiz 4

ऊपर सहरे किए गये सभी प्रश्नों का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है. अगर इनमे से किसी भी भी प्रशन के उत्तर में त्रुटी पाई जाती है, तो आप हमारे WhatsApp Group या Telegram के एडमिन को मेसेज करके सही करवा सकते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें