SSC CGL GK GS प्रैक्टिस पेपर 5 | SSC CGL GK GS Practice Paper 5 परीक्षा में आ सकते है यह 25 अतिमहत्वपूर्ण प्रशन जरुर पढ़े – स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (SSC) ने SSC CGL के लिए आवेदन का नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों ने SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जा चुकी है. SSC CGL टियर -1 के परीक्षा आयोजित करने की अनुमानित डेट अप्रैल 2022 में रखी गयी है. इस भर्ती टियर 1 में कही सरे उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
SSC CGL Tier 1 का एग्जाम जल्द ही आने वाला है. इसके उम्मीदवारों ने तैयारी करना शुरु कर दिया है और कुछ अभ्यर्थी जो पहले से पढ़ रहे थे वे सभी इसका Revision करने लग गये है. इन सभी अभ्यर्थियों की तैयारी में मदद करने के लिए SSC CGL General Science प्रैक्टिस पेपर 5 शेयर कर रहे है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो SSC CGL टियर 1 परीक्षा में आ सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे.
Table of Contents
SSC CGL General Science प्रैक्टिस पेपर 5 SSC CGL GK GS Practice Paper 5
Q.1) दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
- बढ़ता है
- घटता है
- पहले बढ़ता है फिर घटता है
- अपरिवर्तित रहता है
Ans. बढ़ता है
Q.2) उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि –
- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
- लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है
- उगते व डूबते समय सूर्य का ताप अधिक होता है
Ans. लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
Q.3) दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी?
- चार
- पाँच
- दो
- छ:
Ans. पाँच
Q.4) कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है?
- उत्तल दर्पण
- अवतल दर्पण
- समतल दर्पण
- कोई नहीं
Ans. उत्तल दर्पण
Q.5) भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली ने सरल बना दिया है –
- दूरदर्शन प्रसारण को
- दूरसंचारण को
- चक्रवाती चेतावनी को
- उपरोक्त सभी को
Ans. उपरोक्त सभी को
Q.6) निम्न में से किस यंत्र द्वारा पनडुब्बी चालक जल की सतह पर स्थित वस्तुओं को देख लेता है?
- स्टीरियोस्कोप
- पेरिस्कोप
- टेलिस्कोप
- जायरोस्कोप
Ans. पेरिस्कोप
Q.7) लेसर के उपयोग से त्रिआयामी तस्वीर खींचने की विधि कहलाती है –
- टोमोग्राफी
- मेमोग्राफी
- होलोग्राफी
- जीरोग्राफी
Ans. होलोग्राफी
Q.8) धातुएँ विद्युत की सुचालक होती हैं, क्योंकि –
- उनके अणु एक-दूसरे से सटे होते हैं
- उनके अणु मुक्त रूप से टकराते हैं
- उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
- उनका पृष्ठ परावर्ती होता है
Ans. उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
Q.9) हाइड्रोमीटर यंत्र से क्या नापा जाता है?
- ध्वनि की तीव्रता
- वायु की आद्रता
- द्रव का घनत्व
- विद्युत धारा
Ans. द्रव का घनत्व
SSC CGL परीक्षा के अन्य प्रैक्टिस पेपर यहाँ पर देखे
SSC CGL GK Practice Paper 1 | Click here |
SSC CGL GK Practice Paper 2 | Click here |
SSC CGL GK Practice Paper 3 | Click here |
SSC CGL GK Practice Paper 4 | Click here |
Q.10) रेडियो सक्रिय अपशिष्ट जोखिम भरे होते हैं, क्योंकि वातावरण में उनकी उपस्थिति द्वारा-
- जीवाणु नष्ट हो जाते हैं
- जीवाणु और विषाणु प्रचुरता से उत्पन्न होते हैं
- जीवों की केवल कायिक क्षति होती है
- जीवों की कायिक तथा आनुवंशिक क्षति होती है
Ans. जीवों की कायिक तथा आनुवंशिक क्षति होती है
Q.11) लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है?
- ऑक्सीकरण
- अवकरण
- बहुलीकरण
- जस्तीकरण
Ans. ऑक्सीकरण
Q.12) मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक एंजाइम नहीं है?
- ट्रिप्सिन
- गैस्ट्रिन
- टॉयलिन
- पेप्सिन
Ans. गैस्ट्रिन
Q.13) निम्न में से कौन-सा विटामिन बी काम्पलेक्स समूह से सम्बन्धित नहीं है?
- थायमीन
- राइबोफ़्लेविन
- रेटिनाल
- पाइरीडाक्सिन
Ans. रेटिनाल
Q.14) रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है?
- मानव की आयु
- जीवाश्मों की आयु
- मानव शरीर की बीमारी
- धातुओं की शुद्धता
Ans. जीवाश्मों की आयु
Q.15) चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान निम्नलिखित में से कौन विक्षेपित नहीं हो सकता है?
- प्रोटॉन
- कैथोड किरणें
- अल्फ़ा किरणें
- न्यूट्रॉन
Ans. न्यूट्रॉन
Q.16) वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है?
- इलेक्ट्रॉन
- पोजिट्रॉन
- प्रोटॉन
- न्यूट्रॉन
Ans. इलेक्ट्रॉन
Q.17) जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है, तो वह-
- सीधी दिशा में चली जाती है
- अभिलम्ब से दूर हट जाती है
- अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
- इनमें से कोई नहीं
Ans. अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
Q.18) विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका प्रयोग किया जाता है?
- पराश्रव्य तरंग
- ऑक्जैलिक अम्ल
- अवश्रव्य तरंग
- कार्बन डाइऑक्साइड
Ans. पराश्रव्य तरंग
Q.19) इन्द्रधनुष मे लाल रंग किस क्रम में होता है?
- अंतिम
- चतुर्थ
- प्रथम
- पाँचवा
Ans. अंतिम
Q.20) किसी रेडियो सक्रिय तत्व से उत्सर्जित अल्फ़ा किरणें हैं-
- हाइड्रोजन नाभिक
- ऋणात्मक रूप से आवेशित कण
- हीलियम नाभिक
- न्यूट्रॉन
Ans. हीलियम नाभिक
Q.21) हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया है-
- जलयोजन
- अवकरण
- ऑक्सीकरण
- हाइड्रोजनीकरण
Ans. ऑक्सीकरण
Q.22) निम्नलिखित में से किस एक की उत्पत्ति यकृत का कार्य है?
- लाइपेज
- यूरिया
- श्लेष्मा
- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Ans. यूरिया
Q.23) घात करो और छिप जाओ नाम से विख्यात विषाणु है-
- आर. एस. वी. विषाणु
- डाबेर विषाणु
- एच. आई. वी. विषाणु
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. आर. एस. वी. विषाणु
Q.24) जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैं तो एबोनाइट की छड़-
- ऋणावेशित हो जाती है
- धनावेशित हो जाती है
- उदासीन रहती है
- पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित
Ans. धनावेशित हो जाती है
Q.25) किस गुण-धर्म के कारण जल से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है?
- परावर्तन
- प्रकीर्णन
- अपवर्तन
- उत्प्लावन
Ans. अपवर्तन
Q.26) कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्त्वों को घरों से दूर भगाने के लिए किस तरंग को प्रयोग में लाया जाता है?
- अल्ट्रासोनिक तरंग
- रेडियो तरंग
- इन्फ़्रारेड तरंग
- सबसोनिक तरंग
Ans. अल्ट्रासोनिक तरंग
Q.27) किसी स्थान पर ताप, वर्षा तथा हवा के दबाव की किसी निश्चित समय पर दशा को क्या कहते हैं?
- जलवायु
- ऋतु
- पर्यावरण
- मौसम
Ans. मौसम
Q.28) निम्न में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
- प्लूटो
- बुध
- पृथ्वी
- शनि
Ans. बुध
Q.29) मानव शरीर में विटामिन ए कहाँ संचित रहता है?
- यकृत
- आमाशय
- तिल्ली
- उदर
Ans. यकृत
Q.30) निद्रा रोग नामक बीमारी किसके कारण होती है?
- विटामिन ए की कमी से
- शरीर में कैल्सियम की कमी से
- रक्तचाप बढ़ने से
- ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से
Ans. ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से
Disclaimer
ऊपर दिया गये SSC CGL GK GS प्रैक्टिस पेपर 5 में से कोई प्रशन CGL टियर 1 में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है. यह पेपर सिर्फ आपके revision के उद्देश्य से शेयर किया गया है. अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है. उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा.