Rajasthan REET Level 2 Canceled FAQs रीट भर्ती 2022 कब होगी? रीट 2022 में पदों की संख्या? – राजस्थान सरकार ने हाल ही में REET Level 2 के पेपर में हुयी धांधली के चलते लेवल 2 का पेपर कैंसिल कर दिया है. रिट लेवल 2 परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के मन में अब बहुत से सवाल है जिनका जवाब वो ढूंड रहे है. अगर आपके भी मन में REET Level 2 Canceled से जुड़ा ऐसा कोई सवाल है जिसका जवाब आपको कहीं नही मिल रहा है, तो हम आपके लिए इस पोस्ट में Rajasthan REET Level 2 Canceled FAQs के जवाब लेकर आये है. इस पोस्ट में दैनिक भास्कर न्यूज़ पेपर द्वारा प्रकाशित सवाल शामिल किये गये है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब REET को सिर्फ एक Eligibility Test के रूप में ही लिया जायेगा. इसके आधार पर शिक्षकों का चयन नही होगा. शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को अगला एग्जाम भी देना होगा. उसी के आधार पर चयफाइनल पोस्टिंग दी जायेगा. वहीँ इस बार सफ़लतापूर्वक पास हुए REET Level 1 के उम्मीदवारों को 15500 पदों पर सीधे पोस्टिंग दी जाएगी. फ़िलहाल इसकी विस्तृत अधिकारिक जानकारी सरकार ने नही दी है. यह सभी सवालों के जवाब सूत्रों के आधार पर मिले है.
Table of Contents
Rajasthan REET Level 2 Canceled FAQs रीट लेवल 2 रद्द सवाल जवाब
इस पोस्ट में हमने Rajasthan REET Level 2 Canceled से जुड़े कुल 6 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए है. उम्मीद करते है की यह सभी सवाल आपके मन में भी चल रहे होंगे और इनका जवाब आपको यहाँ मिल जायेगा. अगर फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल होता है, तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से अपने सवालों का जवाब पा सकते है.
रीट 2022 का आयोजन कब होगा?
रीट लेवल 2 रद्द होने के बाद सरकार ने देर शाम प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रीट 2022 जुलाई में कराया जाना प्रस्तावित है। रीट के परिणाम के बाद लेवल 1 और 2 में सफल अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी। उम्मीद है कि सरकार भर्ती के लिए आरपीएससी या फिर कर्मचारी चयन आयोग के सहयोग से सीधे भर्ती परीक्षा करेगी।
क्या लेवल 1 वालों को भी रीट 2022 परीक्षा देना अनिवार्य है?
अगर किसी अभ्यर्थी ने लेवल वन पास कर लिया है लेकिन वो इस बार की भर्ती में टीचर नहीं बन पाया तो उसे फिर से होने वाले रीट एग्जाम में बैठने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि उसे रीट 21 की तरह सीधे मेरिट के आधार पर नियुक्ति नहीं मिलेगी, भर्ती परीक्षा देनी होगी।
मैंने लेवल 2 का एग्जाम दिया था, अब रीट 2022 में आवेदन पर दोबारा फीस देनी होगी?
जिन अभ्यर्थियों ने रीट लेवल 2 एग्जाम दिया था, संभवतया: उन्हें रीट 2022 एग्जाम के लिए दोबारा फीस नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि एग्जाम सरकार की खामियों की वजह से स्थगित हुआ है। सरकार इस बार में जल्द घोषणा कर सकती है कि रीट 2021 लेवल 2 में शामिल रहे अभ्यर्थियों को दोबारा फीस जमा करानी पड़ेगी या नहीं।
REET पद बढ़ाकर 62 हजार करने की क्या वजह है?
पद बढ़ाने के पीछे दो वजह हैं। पहली यह कि एग्जाम रद्द करने से स्वाभाविक तौर पर अभ्यर्थियों में गुस्सा होगा और रीट में सरकार की किरकिरी भी हुई है। इसी को कवर अप करने के लिए पद बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा का एक कारण यह भी है कि जिन स्टूडेंट्स ने इसी साल बीएड की है या फिर कर रहे हैं, वो भी रीट 2021 की लेवल टू के एग्जाम में पात्र हो सकते हैं। चूंकि अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी तो उसी अनुपात में पद बढ़ाना भी जरूरी था।
लेवल 2 का एग्जाम रद्द करने का कितने अभ्यर्थियों पर क्या असर पड़ेगा?
16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लेवल 2 का एग्जाम दिया था। एग्जाम रद्द होने से इन सभी अभ्यर्थियों पर असर पड़ा है। कई अभ्यर्थी थे, जिन्होंने ईमानदारी से एग्जाम और अच्छे नंबर लाकर अपनी नियुक्ति सुनिश्चित की थी। उन्हें भी अब नए सिरे से तैयारी करनी होगी और 1 के बजाय अब 2 एग्जाम देने होंगे।
रीट 2022 में सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी?
रीट 2021 लेवल 2 एग्जाम जिस वजह से रद्द करना पड़ा, वहीं रीट 2022 में भी सबसे बड़ी चुनौती होगी-पेपर लीक रोकना। रीट की जांच के दायरे में अब तक 31 टीचर आ चुके हैं। इसमें कुछ को शिक्षा विभाग सस्पेंड कर चुका है, जबकि कुछ की तैयारी है। कुछ प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के टीचर्स भी इस चीट में शामिल हैं। ऐसे में पारदर्शिता से एग्जाम करा पाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
Latest Updates on Rajasthan REET Level 2 Canceled
राजस्थान के माननिये मुख्य मंत्री श्री अशोक गेहलोत ने इस धांधली और REET Bharti 2022 से जुड़े कुछ बड़े फैसले सुनाये है. जिन्हें सुनकर अभ्यर्थियों का थोडा मन हल्का जरुर होगा. इन सभी फैसलों को एक एक करके हम निचे बता रहे है:
- जस्टिस व्यास की अध्यक्षता वाली कमेटी 15 मार्च तक रिपोर्ट सौपेंगी
- विधानसभा सत्र में आएगा कड़ा कानून, रिपोर्ट के बाद तय होगी एग्जाम की तारीख
- जो ओवरएज हो गए है उन्हें आयु सीमा में छूट
- रीट लेवल वन और लेवल 2 मिलाकर कुल 64 हजार होंगे पद
- पहले की तरह ही एलिजिबल टेस्ट लेंगे
Disclaimer
इस पोस्ट में साँझा किया गया कंटेंट दैनिक भास्कर के अख़बार से लिया गया है. इस पोस्ट को शेयर करने का मुक्य उद्देश्य शिक्षा और अभ्यर्थियों को जागरूक करना है. इस पोस्ट में Rajasthan REET Level 2 Canceled FAQs शामिल किये है. उम्मीद करते है की यह सभी सवाल आपके ल्लिये मददगार शाबित हुए होंगे.