Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4 परीक्षा के नजरिये से 30 प्रशन अतिमहत्वपूर्ण 

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4 | Railway Group D Current Affairs Practice Paper 3 परीक्षा के नजरिये से 30 प्रशन अतिमहत्वपूर्ण रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन पहले ही करवाए जा चुके है. इस भर्ती का आयोजन पुरे भारत के सभी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए करवाया जाता है. इस बार रेलवे ग्रुप डी में लगभग 1 करोड़ 15 लाख से भी अधिक अभ्यथियों ने आवेदन भरा है. लम्बे समय से अभ्यर्थियों को इसके एग्जाम का इन्तेजार है. जल्दी ही RRB Railway Group D के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जायेंग. 

उम्मीदवारों ने RRB Railway Group D परीक्षा के लिए तैयारी लम्बे समय से शुरु कर दी है. कुछ आवेदकों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है वहीँ कुछ की अभी चल रही है.  रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए हम यह Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4 लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा  में आ सकते है.  इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. निचे दिए गये सभी प्रशनों को ध्यान से पढ़े: 

Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4
Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4

Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4

Q.1) इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (FIA) के पहले गैर-यूरोपीय अध्‍यक्ष कौन हैं? 

  1. वीरेंद्र कुमार
  2. असिफ खान
  3. मोहम्‍मद बेन सुलेयन
  4. राकेश सिंघल

Ans. मोहम्‍मद बेन सुलेयन

Q.2) RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल किस बैंक के उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त हुए? 

  1. वर्ल्‍ड बैंक
  2. एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इस्‍वेस्‍टमेंट बैंक
  3. एशियन डेवलपमेंट बैंक
  4. न्‍यू डेवलपमेंट बैंक

Ans. एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इस्‍वेस्‍टमेंट बैंक

Q.3) बेस्ट मोशन पिक्‍चर (ड्रामा) का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 किस मूवी को मिला? 

  1. वेस्ट साइड स्टोरी
  2. द पॉवर ऑफ़ द डॉग
  3. टिक, टिक… बूम
  4. बेलफास्ट

Ans. द पॉवर ऑफ़ द डॉग

Q.4) निम्नलिखित में से किसने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड के एडमिरल अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है? 

  1. के पी अरविंदन
  2. चंडी प्रसाद मोहंती
  3. योगेश कुमार जोशी
  4. मनोज पांडे

Ans. के पी अरविंदन

Q.5) कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका 2021-23 में शीर्ष पर है? 

  1. इंडिया
  2. श्रीलंका
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. न्यूजीलैंड

Ans. श्रीलंका

Q.6) हाल ही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

  1. अलका मित्तल
  2. अनुब्रत बिस्वास
  3. जे वेंकटरमुस
  4. इत्तिरा डेविस

Ans. इत्तिरा डेविस

Q.7) हाल ही में निम्नलिखित में से किस बैंक को “ग्लोबल प्राइवेट बैंक अवार्ड्स” 2021 में भारत में “सर्वश्रेष्ठ निजी क्षेत्र के बैंक” का खिताब मिला है? 

  1. ऐक्सिस बैंक
  2. यस बैंक
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक

Ans. एचडीएफसी बैंक

Q.8) हाल ही में निम्नलिखित में से किसे “भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद” का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? 

  1. रघुवेंद्र तंवर
  2. दिव्या गोकुलनाथ
  3. गौरव मुंजाल
  4. भाविश अग्रवाल

Ans. रघुवेंद्र तंवर

Q.9) हाल ही में निम्नलिखित में से किस संगठन को विश्व बैंक और उपभोक्ता प्रौद्योगिकी संघ का “वैश्विक महिला स्वास्थ्य तकनीक पुरस्कार” प्राप्त हुआ है? 

  1. NIRAMAI हेल्थ एनालिटिक्स प्राइवेट
  2. InnAccel टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  3. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
  4. 1 और 2

Ans. 1 और 2

Q.10) भारतीय रेलवे ने केवडिया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किस नाम से रखा है? 

  1. मोदी नगर रेलवे स्टेशन
  2. विश्वास नगर रेलवे स्टेशन
  3. एकता नगर रेलवे स्टेशन
  4. सरदार पटेल नगर रेलवे स्टेशन

Ans. एकता नगर रेलवे स्टेशन

Q.11) हाल ही में निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने “पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम” के दूसरे चरण के लिए टीसीएस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? 

  1. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  2. संस्कृति मंत्रालय
  3. शिक्षा मंत्रालय
  4. विदेश मंत्रालय

Ans. विदेश मंत्रालय

Q.12) “मेलबर्न समर” 2022 सेट 1 पुरुष एकल खिताब का विजेता कौन बना है? 

  1. पीट सम्प्रास
  2. रोजर फ़ेडरर
  3. एंडी मरे
  4. राफेल नडाल

Ans. राफेल नडाल

Q.13) हाल ही में इनमें से किस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सतीश अडिगा को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा “राष्ट्रीय पुरस्कार” के लिए चुना गया है? 

  1. सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
  2. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  3. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
  4. सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज

Ans. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज

Q.14) 15 जनवरी 2022 को कौन सा वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया? 

  1. 72वां
  2. 73वां
  3. 74वां
  4. 75वां

Ans. 74वां

Q.15) BWF जूनियर रैंकिंग (जनवरी 2022) में अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स श्रेणी में वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय कौन हैं? 

  1. K मनीषा
  2. गड्डे रुथविका शिवानी
  3. तसनीम मीर
  4. अश्मिता चालिहा

Ans. तसनीम मीर

Railway Group D General Science Practice Paper 2Click here
Railway Group D General Current Affairs Practice Paper 1Click here

Q.16) राष्‍ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021 किसने जीता? 

  1. ध्रुव सीतवाला
  2. अमित पाठक
  3. आदित्य मेहता
  4. पंकज आडवाणी

Ans. पंकज आडवाणी

Q.17) किस औद्योगिक समूह ने इस्पात और नवीकरणीय ऊर्जा में कारोबार की संभावनाएं तलाशने के लिए दक्षिण कोरिया के POSCO के साथ समझौता किया?

  1. बजाज समूह
  2. टाटा समूह
  3. L&T समूह
  4. अडानी ग्रुप

Ans. अडानी ग्रुप

Q.18) किस राज्‍य में कचाई लेमन फेस्टिवल का आयोजन जनवरी 2022 में हुआ? 

  1. केरल
  2. मणिपुर
  3. असम
  4. अरुणाचल प्रदेश

Ans. मणिपुर

Q.19) भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (Indian Council of Historical Research – ICHR) के नए अध्यक्ष कौन हैं? 

  1. अमित पाठक
  2. विश्‍वेश्‍वर सिंह
  3. रघुवेंद्र तंवर
  4. आदित्य मेहता

Ans. रघुवेंद्र तंवर

Q.20) सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस (Armed Forces Veterans Day) कब मनाया जाता है? 

  1. 14 जनवरी
  2. 15 जनवरी
  3. 16 जनवरी
  4. 18 जनवरी

Ans. 14 जनवरी

Q.21) 15 जनवरी 2022 को कौन सा वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया? 

  1. 72वां
  2. 73वां
  3. 74वां
  4. 75वां

Ans. 74वां

Q.22) केंद्र सरकार ने ‘गणतंत्र दिवस समारोह’ की शुरुआत करने की तिथि बदलकर क्‍या कर दी? 

  1. 25 जनवरी
  2. 24 जनवरी
  3. 23 जनवरी
  4. 22 जनवरी

Ans. 23 जनवरी

Q.23) भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का पहला निर्यात ऑर्डर किस देश से हासिल किया? 

  1. चीन
  2. जर्मनी
  3. फिलीपींस
  4. वियतनाम

Ans. फिलीपींस

Q.24) आर्मी ने किस फैशन इंस्‍टीट्यूट की मदद से डिजाइन की गई नई कॉम्‍बेट यूनिफॉर्म को पेश किया?  

  1. NIFT
  2. VIFT
  3. AIFD
  4. NID

Ans. NIFT

Q.25) आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने निम्न में से किसे अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है? 

  1. राहुल द्रविड़
  2. सचिन तेंदुलकर
  3. भरत अरुण
  4. वसीम अकरम

Ans. भरत अरुण

Q.26) उपभोक्ता शिकायत के ऑनलाइन समाधान के लिये शुरू किया गया ई-दाखिल पोर्टल (E-Daakhil Portal) अब कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरु हो चुका है? 

  1. 10
  2. 12
  3. 15
  4. 20

Ans. 15

Q.27) भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? 

  1. 15 जनवरी
  2. 14 जनवरी
  3. 10 जनवरी
  4. 11 जनवरी

Ans. 15 जनवरी

Q.28) खेल मंत्रालय ने भारोत्तोलन के पहले हाई परफॉर्मेंस का निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया है? 

  1. राहुल सचदेवा
  2. अविनाश पांडु
  3. मोहन अग्रवाल
  4. संजय त्रिपाठी

Ans. अविनाश पांडु

Q.29) हाल ही में किस वरिष्ठ पत्रकार का हृदयघात की वजह से 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? 

  1. कमाल खान
  2. रवीश कुमार
  3. अर्नब गोस्वामी
  4. राजदीप सरदेसाई

Ans. कमाल खान

Q.30) फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में वर्ष 2021 में निम्न में से किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है? 

  1. वीनस विलियम्स
  2. सिमोन बाइल्स
  3. पीवी सिंधू
  4. नाओमी ओसाका

Ans. नाओमी ओसाका

Disclaimer 

ऊपर दिया गये Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 4 में से कोई प्रशन RRB Group D Pre Exam में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है. यह पेपर सिर्फ आपके Practice के उद्देश्य से शेयर किया गया है. अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है. उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें