Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022| Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022| Rajasthan Computer Shikshak Bharti Notification| Application Date for Computer Teacher Bharti 2022 – राजस्थान शिक्षा विभाग (Education Department of Rajasthan) ने Basic and Senior Computer Teacher (इंस्ट्रक्टर) के 10157 नए पदों पर भर्ती के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती (First Grade, Second Grade and Third Grade Computer Teacher Vacancy) Notification जारी कर दिया है। Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 के तहत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 खाली पदों पर और वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक के 295 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का आवेदन 08 फ़रवरी से शुरु होगा और 09 मार्च 2022 तक चलेंगे. योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| Rajasthan Computer Anudeshak Bharti 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Notification Date, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Online Application Starting Date, Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Last Date, Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022 Application Fee, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Eligibility Criteria, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Selection Process, Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Exam Pattern, Rajasthan Computer Teacher Vacancy Syllabus, Rajasthan Computer Teacher Vacancy Sarkari Result आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
हमारी वेबसाइट WedIndia राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.

Important Date For RSMSSB Computer Teacher Vacancy 2022
Starting Date of Application | 08 February 2022 |
Last Date of Online Application | 09 March 2022 |
Admit Card Release Date | 1 Week Before Exam |
Exam Date | May/ June 2022 |
अन्य सरकारी भर्तियों की जानकारी यहाँ देखे |
1. Rajasthan 1st Grade Teacher Bharti 2022 2. Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2022 3. Rajasthan Roadways Bharti Notification 2022 4. Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 5. ESIC Recruitment 2022 on 3847 Posts |
RSMSSB Computer Teacher Vacancy Details
Sr. No. | पद का नाम | गैर अनुसूचित क्षेत्र | अनुसूचित क्षेत्र | कुल पद |
---|---|---|---|---|
1. | बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक | 8974 | 888 | 9862 |
2. | वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक | 282 | 13 | 295 |
कुल पद | 9256 | 901 |
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Brief Introduction
Vacancy Name | Rajasthan Computer Teacher Bharti |
Post’s Name | Senior Computer Instructor and Basic Computer Instructor |
Total Vacant Posts | 10157 Posts |
Job Location | Rajasthan |
Job Type | Permanent |
Department Name | RSMSSB |
Mode of Exam | Online/Offline |
Application Mode | Online |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in |
Latest Update on RSMSSB Computer Teacher Vacancy 2022
राजस्थान कर्मचारी विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप भी इस भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे तो इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को हमारे द्वारा Useful Links Section में दी गयी डायरेक्ट लिंक से इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है.
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Age Limit
RSMSSB Computer Teacher Vacancy Age Limit? राजस्थान कंपूटर टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए वहीँ अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जाएगी और आयु में छुट Category रिजर्वेशन के अनुसार दी जाएगी|
- Minimum Age: 18 years
- Maximum Age: 40 Years
Application Fee for Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 450/
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 350/-
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – रूपये 250/-
(घ) अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान परीक्षा शुल्क होगी – रूपये 250/-
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Education Qualification
अगर आप भी राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय होगा| क्योंकि ये भर्ती पहली बार आ रही है और साथ ही बड़ी संख्या में खाली पदों पर यह भर्ती की जाएगी, इस वजह से इसमें आपका सिलेक्शन होने के असार जादा होंगे| राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास निचे बताई गयी योग्यता डिग्री में से एक होना चाहिए.
वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक के लिए योग्यता (Senior Computer Instructor)
As Per Rajasthan Educational (State and Subordinate) Service (Amendment) Rules, 2021 in Schedule-Il a new “Group D” namely “Computer wing”:
(1). Master in Engineering (M.E.)/ Master in Technology (M.Tech.) in Computer Science (CS)/ Information Technology (IT) Electronics & Communications Engineering (ECE)/ Electrical Engineering (EE)/ Electrical Electronics Engineering (EEE)/ Electronics & Telecommunication Engineering (ETE)/ Electronics & Instrumentation Engineering (EIE)
OR
👉 M.Sc. in Computer Science (CS)/ Information Technology (IT)
OR
👉 Master in Computer Application (MCA)/B Level/’C’ Level
OR
👉 Any equivalent or higher qualification recognised by the Government
(2). देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए योग्यता (Basic Computer Instructor)
(1). As Per Rajasthan Educational (State and Subordinate) Service (Amendment) Rules, 2021 in Schedule-ll a new “Group D” namely “Computer wing” Graduate and ‘A’ LEVEL/PGDCA (Minimum one year)
OR
👉 Bachelor in Engineering (B.E.) / Bachelor in Technology (B.Tech.) in Computer Science (CS)/ Information Technology (IT) /Electronics & Communications Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE) / Electronic Instrumentation & Control (EIC) /Telecommunications & Instrumentation (TIE)
OR
👉 B.Sc. in Computer Science (CS)/Information Technology (IT)
OR
👉 Bachelor in Computer Application (BCA) from a University established by the law in India OR
👉 Any equivalent or higher qualification recognised by the Government
(2). देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान
Rajasthan Computer Teacher Vacancy Exam Pattern
राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती एग्जाम पैटर्न दोनों पदों के लिए अलग अलग दिया गया है. इसमें वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) के लिए एग्जाम पैटर्न का विवरण दिया गया है.
वरिष्ट कंप्यूटर अनुदेशक एग्जाम पैटर्न (Senior Computer Instructor Exam Pattern)
Paper 1
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
- Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3 का माइनस marking किया जायेगा.
Paper 2
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
- Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3 का माइनस मार्किंग किया जायेगा.
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एग्जाम पैटर्न (Basic Computer Instructor Exam Pattern)
Paper 1
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
- Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3 का माइनस marking किया जायेगा.
Paper 2
- प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
- प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी (MCQ) होंगे।
- Paper 2 में Negative Marking भी रखी गयी है. इसमें हर गलत उत्तर (Ans) के लिए 1/3 का माइनस marking किया जायेगा.
Selection Process of Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022
RSMSSB Computer Teacher Vacancy में आवेदको का चयन 3 चरणों में किया जा सकता है| सबसे पहले इसमें अभ्यार्थियों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी. दुसरे चरण में परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग मेरिट लिस्ट की घोषणा करेगा. इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा. Selection Process से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप कर्मचारी विभाग द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
Rajasthan Computer Teacher Selection Process 2022 सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-
- Written Exam
- Final Merit List
- Document Verification of Selected Candidates
How to Apply for RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022
जो अभ्यार्थी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए योग्य है और इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक है वो सभी इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है, भर्ती का Notification जारी होने के बाद आप निचे दिए गये Steps को फॉलो करके इसक आवेदन कर सकते है|
Step 1. सबसे पहले Official Website पर करके Computer Teacher Bharti Official Notification PDF को डाउनलोड करे.
Step 2. इस Official Notification को ध्यान पूर्वक पढ़े और सभी दस्तावेज़, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि इसमें दिए गये Instruction के अनुसार तैयार करें।
Step 3. अब आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर “Recruitment” पेज पर क्लीक करें.

Step 4. इस पेज में Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 नोटिफिकेशन के सामने Apply Online बटन पर क्लीक करें.
Step 5. अब यह आपको Rajasthan SSO ID Login पेज पर ले जायेगा. यहाँ अपनी SSO ID Login करें. और अगर आपको SSO ID नही बनी है तो यहाँ क्लीक करके जाने कैसे How to Create SSO ID.

Step 6. SSO Portal Login करने के बाद बाद “Recruitment Portal” पर जाएँ और यहाँ “Ongoing Recruitment” Section में ‘Computer Teacher Vacancy 2022’ के सामने ‘Apply Now’ पर क्लीक करें.

Step 7. यहाँ पर पूछी गयी सभी Personal Details and Educational Details को सही से भरें|
Step 8. प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज साफ़ तरीके से ऑनलाइन अपलोड करें।
Step 9. इसके बाद अपने द्वारा भरी गयी सारी जानकारी को ध्यान से जाँच ले और अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
Step 10. फॉर्म सबमिट करते ही यह आपके आवेदन शुल्क भुगतान के पेज पर ले जायेगा. यहाँ आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
Step 11. आवेदन शुल्क जमा होने के बाद आप इसकी Receipt का व Final Application Form का प्रिंट निकाल लें ताकि भविष्य में ये आपके काम आ सके.
इस तरह सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारा WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप Join करें.
Useful Links for Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022
Apply Online | Click here |
कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटीफिकेसन | Click here |
Official Notification | Click here |
Download Computer Teacher Syllabus & Exam Pattern | Click here |
Download Computer Teacher Syllabus PDF Hindi | Click here |
Official Website | Click here |
FAQs for Computer Teacher Vacancy 2022
-
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Notification कब जारी होगा?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) कंप्यूटर टीचर भर्ती नोटिफिकेशन 01 फ़रवरी 2022 को जारी कर दिया है.
-
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के Application 05 फ़रवरी से शुरू हो जायेंगे.
-
कंप्यूटर टीचर भर्ती राजस्थान के ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?
इस भर्ती में वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जिन्होंने ऊपर हमारे पोस्ट में बताई गयी शेक्षणिक योग्यता में से कोई एक डिप्लोमा या डिग्री कर रखा हो.
-
क्या BA डिग्री वाला Student इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है?
नही, BA डिग्री वाले students इस पोस्ट के लिए आवेदन नही कर सकते है| इसकी सम्पूर्ण जानकारी भर्ती का ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी होने के बाद मिल जाएगी.
-
Rajasthan Computer Teacher (Instructor) की salary कितनी होगी?
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक की शुरु मेंsalary Rs. 20,000 से लेकर Rs. 40,000 तक हो सकती है| यह निरभर करता है की आपका सिलेक्शन कोनसे ग्रेड पर हो रहा है|
-
Rajasthan Computer Teacher Online Application Last Date क्या है?
राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 09 मार्च रखी गयी है.