Rajasthan Raj Kaushal Yojana 2023 \ राज कौशल योजना 2022 | Rajasthan Kaushal Yojana 2023 राज कौशल पोर्टल: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे देश में करोना महामारी के कारण Lockdown जैसी स्थिति का श्रमिकों ने सबसे अधिक नुकसान उठाया है जिसके चलते इन्हें अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा और दुसरे राज्य में काम करने गये मजदूरों को वापस अपने राज्य में भी लौटन पड़ा. इन सभी समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने श्रमिकों के लिए राजस्थान कौशल योजना (Raj Kaushal Yojana 2023) की शुरुआत की है जिसके द्वारा सरकार श्रमिकों को आसानी से रोजगार उपलब्ध करवाएगी.
अब अगर आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर में राजस्थान कौशल योजना क्या है?, Raj Kaushal Yojana Registration Process kya hai? राज कौशल योजना में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? Raj Kaushal Yojana Eligibility Kya hai? राज कौशल योजना के लाभ क्या है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए हमारे द्वारा निचे साँझा किये गये आर्टिकल को पूरा पढ़े:
Table of Contents
Rajasthan Raj Kaushal Yojana 2023 क्या है
यह राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों की जन शक्ति / श्रमिक व नियोक्ताओं (Employers) का एक मास्टर डेटा बेस है। इसमें राज्य सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जन शक्ति (संनिर्माण श्रमिक, कोविड प्रवासी श्रमिक पंजीकृत बेरोजगार, RSLDC प्रशिक्षित, ITI प्रशिक्षित इत्यादि) के डाटा को एक स्थान पर लाया गया है। साथ ही राज्य में उपलब्ध सभी संस्थान (उद्योग/व्यापार / प्रशिक्षण संस्थान) जो रोजगार देने में सक्षम है उनको BRN (Business Registration Number) या UAN (Udhyog Aadhar Number) के आधार पर इस मास्टर डेटा-बेस में लाया गया है।
राजस्थान राज्य कौशल विकास योजना राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक जन कल्याणकारी और लोक हितकारी योजना है जिसके तहत सरकार श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके I योजना का लाभ केवल राजस्थान में रहने वाले श्रमिक उठा पाएंगे जिनकी नौकरी कोरोनावायरस महामारी के कारण चली गई थीI और साथ ही राज कौशल योजना का लाभ राजस्थान राज्य के वे सभी श्रमिक उठा पाएंगे, जो दुसरे राज्य में कार्य कर रहे थे और कोरोना महामारी के कारण उन्हें अपना काम खोना पड़ा.
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से दो गैस कनेक्शन फ्री में पायें
Eligibility for Rajasthan Raj Kaushal Yojana 2023
- आवेदक श्रमिक राजस्थान के स्थाई निवासी होने आवश्यक है
- Rajasthan Raj Kaushal Yojana का लाभ लेने के लिए दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए
- कोई ऐसा नियोक्ता (Employer) होना चाहिए जिसे मजदूरों की जरूरत हो।
- योजना के अंतर्गत ऐसे श्रमिकों को भी शामिल किया गया है जो पलायन किया श्रमिक है लेकिन उसके पास नौकरी नहीं होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास यदि नौकरी नहीं है और वह पलायन किया हुआ श्रमिक भी नहीं है उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा I
Benefits of Rajasthan raj Kaushal Yojana
- योजना के अंतर्गत ऐसे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा जिन की नौकरी लॉकडाउन की वजह से चली गई थी
- RKY 2023 के अंतर्गत श्रमिकों के skills development पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि उनको अच्छा रोजगार अवसर मिल सके
- बड़ी-बड़ी कंपनियों को इस योजना के माध्यम से श्रमिक उपलब्ध करवाना भी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है I ताकि राज्य में उद्योग को और भी ज्यादा प्रोत्साहित किया जा सके I
- राजस्थान राज्य कौशल विकास योजना पोर्टल एक तरह से एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के तौर पर काम करेगाI
Rajasthan Raj Kaushal Yojana Useful Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- भामशाह एनरोलमेंट आईडी
- मोबाइल नंबर
- नियोक्ताओं () का बीआरएन (Business Registration Number). अगर BRN आपके पास नहीं है तो आप इसकी जगह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है I
RAJASTHAN RAJ KAUSHAL YOJANA 2023 Shramik Registration
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें I
- इस वेबसाइट के होम पेज पर निचे स्क्रोल करने पर 3 विकल्प मिलेंगे: जन शक्ति (Job seekers), नियोक्ता (Employer), और प्लेसमेंट एजेंसी.
- अगर आप एक शर्मिक के रूप में राज कौशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो जन शक्ति (Job seekers) सेक्शन में दिए गये पंजीयन/लॉग इन पर क्लीक करे.
- आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगाI
- राज कौशल पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए Mobile Number या आधार नंबर ढाल कर ‘राजकौशल के डाटा में तलाश करे’ बटन पर क्लीक करें.
- अगर आपका रजिस्ट्रेशन पहले से नही किया हुआ है तो आपको “नया पंजीयन” पर मार्क कर देना है.
- अब आगे आगे आपके बारे में कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी.
- आगे आपको अपना जन आधार या आधार कार्ड में से एक की जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपके मोबाइल में 6 अंको का ओटीपी आएगा
- अब आप खाली बॉक्स में ओटीपी भरेंगे और वेरीफाई करेंगे
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र open होगा I
- यहां पर आवश्यक विवरण भरेंगे और साथ में डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे I
- फिर आप submit के बटन पर क्लिक कर देंगे
- इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन राजस्थान राज्य कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे विशेष तौर पर श्रमिक वर्ग के लोगI
Rajasthan Raj Kaushal Yojana Udhyog Registration
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करेंI
- इस वेबसाइट के होम पेज पर निचे स्क्रोल करने पर 3 विकल्प मिलेंगे: जन शक्ति (Job seekers), नियोक्ता (Employer), और प्लेसमेंट एजेंसी.
- अगर आप एक उद्योग के रूप में राज कौशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो नियोक्ता (Employer) सेक्शन में दिए गये पंजीयन/लॉग इन पर क्लीक करे.
- यहाँ आपको अपना BRN (Business Registration Number) दर्ज करना होगा. अगर आपके पास BRN नही है तो आप पना BRN generate कर सकते है. इसके सामने इसका आप्शन दिया गया है.
- अब BRN वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल में 6 अंको का ओटीपी आएगा
- अब आप खाली बॉक्स में ओटीपी भरेंगे और वेरीफाई करेंगे
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र open होगा I
- यहां पर आवश्यक विवरण भरेंगे और साथ में डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगेI
- फिर आप submit के बटन पर क्लिक कर देंगे
- इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन राजस्थान राज्य कौशल विकास योजना के अंतर्गत अपने उद्योग का रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Rajasthan raj Kaushal Yojana Job Kaise Dhunde
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करना होगा
- फिर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पर जाएगा जहां आपको श्रमिक/जन शक्ति का जो सेक्शन दिखाई पड़ेगा उसमे ‘रोज़गार की तलाश करें’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने सामने स्क्रीन पर दूसरा पेज आएगा
- जहां आपको SSO Login ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- फिर आपके सामने लॉग इन करने का फॉर्म आएगा।
- इस फॉर्म में वे यूज़र नाम तथा पासवर्ड डालें एवं Login बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपको previous पेज पर जाना पड़ेगा, वहाँ पर मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, इत्यादि में से कोई एक विकल्प चुनें।
- फिर आप‘राज कौशल के डेटा में तलाश करें’ के बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप आसानी से रोजगार की तलाश कर पाएंगेI
राज-कौशल पोर्टल पर श्रमिक /जन शक्ति के लिए उपलब्ध सेवाएँ
- पंजीयन।
- प्रोफाइल देखना, अपडेट करना।
- नई सेवा/ स्किल को जोड़ना
- रोजगार की स्थिति अपडेट करना।
- अपनी सेवा की श्रेणी व कार्य के आधार पर उपलब्ध रोज़गारों की तलाश करना।
- किसी उपलब्ध रोजगार में अपनी रुचि दर्शाना, ऐसा करने पर उसकी सूचना संबंधित नियोक्ता के पास उपलब्ध हो जाएगी।
- अपने आवेदनों की स्थिति जांचना।
- प्रशिक्षण की आवश्यकता को दर्ज कराना।
नियोक्ता (उद्योग, व्यापार प्रशिक्षण संस्थान, ठेकेदार) हेतु राज कौशल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
- पंजीयन |
- प्रोफाइल देखना, अपडेट करना।
- अपने संस्थान में रोजगार की आवश्यकता दर्ज करना ।
- दर्ज आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध श्रमिक/ जन शक्ति उसे visible हो जाएगी। उसमें से किसी का भी प्रोफाइल देख कर नियोक्ता उसे SMS भेज पाएगा।
- उपलब्ध श्रमिक/ जनशक्ति में से नियोक्ता अपनी आवश्यकता (सेवा की श्रेणी, कार्य का आधार, पता इत्यादि) के आधार पर तलाश कर सकता है. तथा किसी भी श्रमिक/ जन शक्ति के प्रोफाइल में भेज कर अपनी SMS रुचि दर्शा सकता है।
- दर्ज आवश्यकता के विरुद्ध श्रमिक/ जन शक्ति से प्राप्त रुचि अथवा स्वयं द्वारा दर्शायी गयी रुचि के आधार पर यदि किसी श्रमिक/ जन शक्ति का नियोक्ता द्वारा चयन किया जाता है तो यह सूचना नियोक्ता को अपडेट करनी होगी।
श्रमिक/ जन-शक्ति व नियोक्ता हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
👉 श्रमिक, जन-शक्ति को नियोक्ता की प्रमाणिकता स्वयं के स्तर पर जांचनी होगी। इस संबंध में राज-कौशल पोर्टल/ राजस्थान सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
👉 रोजगार देने से पहले अथवा सेवा लेने से पहले श्रमिक जन शक्ति की स्किल / योग्यता की जांच करना नियोक्ता की स्वयं की जिम्मेदारी होगी । इस संबंध में राज-कौशल पोर्टल / राजस्थान सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
Raj Kaushal Portal पर उपलब्ध नौकरियाँ और जॉब देने वाले उद्योग
उपलब्ध श्रमिक / जन-शक्ति स्थिति व नियोक्ता (Employers)
राज कौशल पर उपलब्ध रोजगार/नौकरियाँ (सेवा की श्रेणी प्रकार के आधार पर)
FAQs for Raj Kaushal Yojana 2023
-
❓राज-कौशल (Rajasthan Labour Employment Exchange) क्या हैं ?
Ans. यह राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों की जन शक्ति / श्रमिक व नियोक्ताओं (Employers) का एक मास्टर डेटा बेस है। इसमें राज्य सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जन शक्ति (संनिर्माण श्रमिक, कोविड प्रवासी श्रमिक पंजीकृत बेरोजगार, RSLDC प्रशिक्षित, ITI प्रशिक्षित इत्यादि) के डाटा को एक स्थान पर लाया गया है। साथ ही राज्य में उपलब्ध सभी संस्थान (उद्योग/व्यापार / प्रशिक्षण संस्थान) जो रोजगार देने में सक्षम है उनको BRN (Business Registration Number) या UAN (Udhyog Aadhar Number) के आधार पर इस मास्टर डेटा-बेस में लाया गया है।
-
❓राजस्थान राज कौशल में श्रमिक/जन शक्ति रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans. अगर आप एक श्रमिक के रूप में राज कौशल पर रजिस्टर करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा ऊपर बताया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते है.
-
❓राज कौशल योजना 2023 किसके लिए शुरू की गयी है?
Ans. Raj Kaushal Yojana 2023 जन शक्ति (Job seekers), नियोक्ता (Employer), और प्लेसमेंट एजेंसी को एक दुसरे जोड़ने के लिए शुरू की गयी है. इसकी मदद से इन सभी को एक दुसरे से कनेक्ट करके रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किये जायेंगे. और साथ ही नियोक्ताओं को अच्छे श्रमिकों और कर्मचारियों की पूर्ति की जाएगी.