Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled पुलिस कांस्टेबल पेपर रद्द इस दिन होगी परीक्षा

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 14 मई सेकंड शिफ्ट पेपर लीक हो गया है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 14 मई सेकंड शिफ्ट पेपर रद्द – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक आज एक दुखद खबर आई है, बताया जा रहा है की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 14 मई सेकंड शिफ्ट पेपर लीक हो गया है जिसके चलते इस पारी के पेपर को रद्द कर दिया गया है. जयपुर पुलिस मुख्यालय ने पेपर लीक होने के कारन इस रद्द करने का फैसल लिया है. इसकी परीक्षा का आयोजन जल्द ही करवाया जायेगा. 

Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled
Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled

Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled 

Rajasthan Police Constable Paper Leaked होने के कारण इस 14 मई की दूसरी पारी में शामिल हुए लगभग 2.75 लाख अभ्यर्थियों के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि इस पारी का पेपर रद्द कर दिया गया है. ADG SOG-ATS Ashok Rathod ने इसकी जानकारी देते हुए बताया जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र के प्रशासन की और से यह पेपर लीक हुआ है. इस राजस्थान पुलिस पेपर लीक मामले में पुलिस केस दर्ज करके लगभग 8 लोगों को हिरासत में लिया है. 

कैसे लीक हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर?Rajasthan Police Constable Paper Leaked?

जयपुर ADG SOG-ATS Ashok Rathod के द्वारा न्यूज़ चैनल्स को दिए गये ब्यान में यह बताया गया है की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 मई सेकंड शिफ्ट पेपर, परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर क्या जा रहा था. एक कथित मुखबिर ने CI को सोशल मीडिया पर आये एक 34 पन्नो का प्रशन पत्र और उत्तर कुंजी भेजी. इसके बाद इस पेपर की जाँच करवाई गयी तो पाया की यह पेपर Rajasthan Police Constable Exam 14 May 2nd Shift का है. 

Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled
Rajasthan Police Constable Paper Leaked and Canceled

इस लीक हुए पेपर के माध्यम से ही पता लगाया गया की यह पेपर की सीरीज किस परीक्षा केंद्र पर वितरित होनी थी. इसके बाद पता चला की यह पेपर जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र पर वितरित किया जाना था. पुलिस ने गोपनीय टीम बना कर इसकी जाँच की और झोटवाड़ा स्थिति दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची और वहां के सेंटर अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, परीक्षा कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधि एवं स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई को हिरासत में ले लिया गया. जल्द ही Rajasthan Police Constable 14 May 2nd Shift Exam Date की घोषणा की जाएगी. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें