Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6 – 30 महत्वपूर्ण प्रशन परीक्षा में जाने से पहले जरुर पढ़े

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6 – राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन परीक्षा में जाने से पहले जरुर पढ़े – राजस्थान राज्य में होने वाले लगभग सभी सरकारी नौकरी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय होता है. राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय परीक्षाओं के नजरिये से महत्वपूर्ण माना जाता है. Rajasthan Police Constable Exam का आयोजन जल्द ही 13, 14, 15 and 16 May 2022 को निर्धारित किया गया है. 

जिन उम्मीदवारों ने Rajasthan Police Constable के लिए आवेदन किया है वे सभी राजस्थान सामान्य ज्ञान विषय को जरुरु पढ़े. इस पोस्ट में हम राजस्थान राज्य में होने वाली कुछ सरकारी नौकरियों में आने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशन लेकर आये है. अगर आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा या अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6 आपको जरुर पढ़ना चाहिए.  

Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6
Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6

Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6 परीक्षा में जाने से पहले जरुर पढ़े

Q. तराइन के युद्ध का विस्तृत विवरण किस ग्रंथ से प्राप्त होता है ?

  1. वीसलदेव रासो
  2. खुमाण रासो
  3. पृथ्वीराज रासो✅
  4. हम्मीर रासो

Q. निम्न मे से पोंग बॉध राजस्थान मे किस नदी पर बनाया गया है ? 

  1. सतलज
  2. रावी
  3. चिनाव
  4. व्यास✅

Q. मेंजा बॉध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है ? 

  1. कोठारी✅
  2. बनास
  3. लूनी
  4. सूकड़ी

Q. माही नदी की सहायक नदियो है ? 

  1. पद्‌मा, साबी, रूपारेल, सुकैल
  2. जवाई, संगाई, गुहिया, मीठड़ी
  3. चाप, ओराई, एरन, एराव✅
  4. वाकल, मानसी, हथमति, बेतरक

Q. निम्न मे से राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है 

  1. 6,920 किलोमीटर
  2. 5,920 किलोमीटर✅
  3. 1070 किलोमीटर
  4. 5,930 किलोमीटर

Q. राजस्थान का प्रवेश द्वार एवं पूर्वी द्वार कहलाता है ? 

  1. करौली
  2. भरतपुर✅
  3. अलवर
  4. धौलपुर

Q. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है ? 

  1. हरिदेव जोशी
  2. जय नारायण व्यास
  3. मोहन लाल सुखाडिया✅
  4. भैंरोसिंह शेखावत

Q. निम्न मे से अहिच्छत्रपुर का वर्तमान नाम क्या है ? 

  1. जयपुर
  2. नागौर✅
  3. तारागढ
  4. बीकानेर

Q. निम्न मे से राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध मे कहा जाता है की केवल पत्थर की टॉगे ही अपको वहॉ ले जा सकती है ?

  1. चितौड़
  2. जैसलमेर✅
  3. उदयपुर
  4. जोधपुर

Q. राज्य का 32 वॉ जिला करौली कब अस्तित्व मे आया ? 

  1. 9 जुलाई, 1997
  2. 19 जुलाई, 1997✅
  3. 29 जुलाई, 1997
  4. 1 जुलाई, 1997

Q. जार्ज थॉमस द्वारा सन्‌ 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया ? 

  1. रायथान
  2. राजपूताना✅
  3. राजस्थान
  4. मरू क्षेत्र

Q. “Central and Western Rajpoot States of India ” पुस्तक का अन्य प्रसिद्ध नाम क्या है ? 

  1. मिलीट्री मेमोयर्स ऑफ जार्ज टॉमस
  2. एनल्स एण्ड़ एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान✅
  3. लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंड़िया
  4. ट्रेवल्स इन द मुगल अम्पायर

Q. निम्न मे से राज्य के तेंतिसवे जिले प्रतापगढ का गठन कब हुआ ?

  1. 26 जनवरी 2008✅
  2. 11 फरवरी 2008
  3. 31 मार्च 2008
  4. 1 जनवरी 2009

Q. स्वतंत्रता के समय राजस्थान मे कितने ठिकाने एवं र्रियासते थी ? 

  1. 18 रियास्ते, 3 ठिकाने
  2. 19 रियास्ते, 3 ठिकाने✅
  3. 22 रियासते & अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
  4. 19 रियास्ते, 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश

Q. स्वतंत्रता के पश्चात्‌ राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बनाये गये ? 

  1. सवाई मानसिंह
  2. जय नारायण व्यास
  3. हीरालाल शास्त्री✅
  4. हरिभाऊ उपाध्याय

Q. सर प्रतापसिंह 1900 ई. मे जोधपुर रिसाला लेकर कहाँ युद्घ करने गए ? 

  1. जापान
  2. चीन✅
  3. फ्रांस
  4. इटली

Q. जोधपुर मे प्रथम जनगणना कब की गई ? 

  1. 1882
  2. 1822
  3. 1881✅
  4. 1876

Q. 1830 ई. मे किस राज्य मे सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया ? 

  1. करौली
  2. धौलपुर
  3. भरतपुर
  4. अलवर✅

Q. कोटा महाराव व जालिमसिंह के मध्य मांगरोल का युध्द कब हुआ था ? 

  1. 5 अक्टुबर,1822
  2. 1 नवम्बर,1821
  3. 1 अक्टुबर,1821✅
  4. 20 अक्टुबर,1831

Q. निम्न मे से राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध मे कहा जाता है की केवल पत्थर की टाँगे ही अपको वहाँ ले जा सकती है ? 

  1. चितौड़
  2. जैसलमेर✅
  3. उदयपुर
  4. जोधपुर

Q. राज्य में रावतभाटा स्थित परमाणु शक्ति गृह किस देश की सहायता से स्थापित किया गया है ? 

  1. अमेरिका
  2. कनाड़ा✅
  3. जापान
  4. जर्मनी

Q. रोहिणी , वरूणा आदि किस्में फसल की है ? 

  1. सोयाबीन
  2. ज्वार
  3. सरसों✅
  4. अलसी

Q. राइसेम ( राजस्थानी सहकारी शिक्षा और प्रबन्ध संस्थान झालाना डूंगरी जयपुर ) में सहकारिता के शिक्षण व प्रशिक्षण के लिए कब स्थापित किया गया- 

  1. अप्रैल 1998
  2. अप्रैल 2000
  3. अप्रैल 1994✅
  4. अप्रैल , 2002

Q. राज्य की नदियों का अधिकांशतः जलग्रहण क्षेत्र है – 

  1. विंध्याचल पर्वत
  2. हिन्दु कोष पर्वत
  3. हिमालय की श्रेणीयां
  4. अरावली पर्वत✅

Q. अदरक व हल्दी का सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला है – 

  1. भरतपुर
  2. पाली
  3. नागौर
  4. उदयपुर✅

Q. निम्नलिखित मे से 1713 ई. का दक्षिणामूर्ति लेख कहां स्थित है? 

  1. जोधपुर
  2. उदयपुर✅
  3. भरतपुर
  4. जयपुर

Q. ब्रिटिश सरकार ने जैसलमेर के साथ नमक सन्धि कब की थी ? 

  1. 1850
  2. 1860✅
  3. 1879
  4. 1830

Q. अंग्रेजो ने सांभर झील पर पूर्ण नियंत्रण कब किया ? 

  1. 1864-65
  2. 1874-75
  3. 1869-70✅
  4. 1861-62

Q. निम्न मे से मेवाड की रानी कर्णवती के जौहर की जानकारी किससे प्राप्त होती है ? 

  1. संग्राम सिंह का ताम्रपत्र – 1433 ई.
  2. पुर का ताम्रपत्र – 1535 ई.✅
  3. बांसवाड़ा का दानपत्र – 1671 ई.
  4. प्रतापगढ का ताम्रपत्र – 1622 ई.

Q. निम्न मे से 1200 ई. का सबसे पुराना फारसी लेख कहां स्थित है ? 

  1. आमेर मे
  2. चितौड़ मे
  3. अजमेर मे✅
  4. टोंक मे

Disclaimer – Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6

इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है. Rajasthan Police Constable GK Practice Test 6 का मुख्य उद्देश्य राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की मदद करना है. इस प्रैक्टिस टेस्ट में शामिल किसी भी प्रशन में कोई त्रुटी पाई जाती है तो हमारे WhatsApp Group के एडमिन को मेसेज करके इस सही करवा सकते है.

इसी तरह सभी Govt Exams के Quiz/प्रशन और Study Material पाने के लिए हमारे WhatsApp और Telegram Channel को ज्वाइन करे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment