Rajasthan Patwari Result 2022| Rajasthan Patwari Result kab aayega| RSMSSB राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2021| RSMSSB Patwari Result 2021| Rajasthan Patwari Result 2021 Name Wise| RSMSSB Patwari Result District Wise 2021| Patwari Result Expected Date: पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद लम्बे समय से पटवारी भर्ती रिजल्ट 2021 का इन्तेजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए एक खुसखबरी आई है, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) राजस्थान पटवारी भर्ती रिजल्ट 2021 जारी कर दिया गया है. Rajasthan Patwari Result PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन 20 जनवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 तक भरवाए गये थे. यह भर्ती केवल राजस्थान राज्य के अभ्यार्थियों के लिए ही आयोजित की गयी थी. पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को RSMSSB द्वारा राजस्थान राज्य के 3500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया गया था. इस भर्ती में लगभग 15 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा आयोजन के 1 महीने की भीतर ही Patwari Exam Official Answer Key 2021 भी जारी का रदी गयी थी.
Latest Update – पटवारी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के पदों को बढ़ा कर 5610 कर दिया है. इसके लिए RSMSSB ने आज 19 जनवरी 2022 को एक डिटेल्ड नोटीफिकेसन जारी कर दिया है. पटवारी भर्ती का रिवाइज्ड नोटीफिकेसन आप हमारे द्वारा निचे Useful Links के सेक्शन में से डाउनलोड कर सकते है. और इस नये अपडेट की विस्तृत जानकारी ले सकते है.
Table of Contents
Rajasthan Patwari Result 2021 Date| Rajasthan Patwari Result Expected Date
जो अभ्यार्थी Rajasthan Patwari Result 2021 Date का इन्तेजार कर रहे थे, यह पोस्ट उन्ही के लिए हम लेकर आये है. राजस्थान पटवारी भर्ती रिजल्ट 2021 RSMSSB जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करने वाली है. हमारे सोर्सेज की मानें तो पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट दिसम्बर महीने के आखिरी तक जारी कर दिया जायेगा. हालाँकि यह जानकारी पुख्ता होने की हम कोई गारंटी नही लेते है. आप RSMSSB Patwari Result Date 2021 जानने के लिए समय समय पर हमारी वेबसाइट को या फिर RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहें.
इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान पटवारी भर्ती रिजल्ट के बारे में Patwari Result 2021 Rajasthan, Patwari Result 2021 Rajasthan Date, Patwari Result 2021 Rajasthan Cut Off, Rajasthan Patwari Result Kab Aayega, Rajasthan Patwari Result News, Rajasthan Patwari Result 2021 In Hindi, Rajasthan Patwari Sarkari Result 2021 आदि बातों की जानकरी देंगे.
Rajasthan Patwari Result News
Rajasthan Patwari Result जारी होगा 25 दिन के अन्दर. Rajasthan patwari Result Notification जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यार्थियों द्वारा जताई गयी सभी आपत्तियो का समाधान कर लिया है और रिजल्ट जारी करने की प्रिक्रिया अपने अंतिम चरण में है. इस बात की जानकारी RSMSSB के अधिकारी हरी प्रशाद शर्मा ने दी है. RSMSSB Patwari Result 2021 का परिणाम नोर्मलिजेशन प्रक्रिया को अपनाते हुए किया जायेगा.
Zee Rajasthan न्यूज़ चैनल ने हाल ही में ट्विटर पर एक tweet शेयर करते हुए बताया है की Rajasthan Patwari Result 2021 इसी साल दिसंबर महीने में जारी कर दिया जायेगा. इसकी पूरी पूरी शम्भावना जताई जा रही है.
Rajasthan Patwari Exam Cut Off 2021| Rajasthan Patwari Exam Previous Cut Off Marks
Rajasthan Patwari Exam Expected Cut Off – राजस्थान पटवारी परीक्षा कट ऑफ जानने से पहले हम बात करते है की कट ऑफ मार्क्स होते क्या है. कट ऑफ मार्क्स किसी परीक्षा के एक चरण से दुसरे में जाने के बनाया गया एक बेंचमार्क (सीमा) होती है, अभ्यार्थी को अगले चरण में जाने के लिए कम से कम इतने नंबर लाना जरुरी होता है अन्यथा वह अगले चरण में नही जा सकता.
अब हम बात करेंगे की राजस्थान पटवारी परीक्षा कट ऑफ मार्क्स 2021 में क्या रहेने वाले है? दोस्तों यह जानने के लिए हम सबसे पहले Rajasthan Patwari Exam Previous Cut Off Marks का जानना जरुरी है. पटवारी परीक्षा के पिच्छली बार के General Category Patwari Exam Cut off marks 195 अंक थे. वहीँ पिच्छली बार के पटवारी परीक्षा पेपर की बात करने तो उसका लेवल इस बार के पटवारी परीक्षा पेपर 2021 के मुकाबले जादा कठिन था.
इस बार का पटवारी परीक्षा पेपर आसान से मध्यम लेवल का होने के कारण पटवारी परीक्षा कट ऑफ मार्क्स पिच्छली बार से थोड़े जादा जाने के आसार है. यानि इस बार जनरल केटेगरी की कट ऑफ 200 के करीब जाने वाली है. Rajasthan Patwari Exam Expected Cut Off marks 2021 केटेगरी के अनुसार निचे दी गयी टेबल में आपके साथ शेयर किये गये है. इस पटवारी परीक्षा कट ऑफ से आप यह अनुमान लगा पाएंगे की आप पटवारी परीक्षा के अगले चरण में जा पाएंगे या नही.
Category | Patwari Expected Cut-Off Marks |
General | 197-205 |
OBC/MBC | 190-198 |
EWS | 182-190 |
SC | 169-178 |
ST | 165-176 |
How to Check Rajasthan Patwari Result 2021
Rajasthan Patwari Result 2021 आप दो तरीकों से देख सकते है पहला Check Rajasthan Patwari Result 2021 Name Wise और दूसरा Patwari Exam Result 2021 from Official Website. यहाँ पर हम यह दोनों ही तरीके आपको अच्छे से समझायेंगे ताकि आप सबसे पहले अपना RSMSSB Patwari Result 2021 देख सके:
Check Rajasthan Patwari Result 2021 Name Wise Kaise Dekhe
Patwari Exam Result Name wise देखने के लिए आपको निचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको राजस्थान के SSO पोर्टल पर जाना होगा.
- यहाँ पर आप अपने लॉग इन ID व पासवर्ड से लॉग इन कर ले.
- लॉग इन करने के बाद “Recruitment” Button पर क्लीक करना होगा.
- यहाँ पर आपके सामने नोटीफिकेसन का सेक्शन दिखाई देगा इसमें आपको RSMSSB Patwari Result 2021 का नोटीफिकेसन मिलेगा.
- इस नोटीफिकेसन पर क्लिक करने पर यह आपको न्यू टैब में लेकर जायेगा जहाँ पर आपको अपना नाम व अन्य पूछी गयी जानकारी ढालनी होगी
- अब Get Result पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट open हो जायेगा.
- आप इसका प्रिंट आउट भी निकला सकते है या फिर PDF फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते है.
Patwari Exam Result 2021 from Official Website
RSMSSB Patwari Result 2021 सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे द्वारा निचे बताया गया प्रोसेस सही से फॉलो करें:
Step 1 – सबसे पहले आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका लिंक हमने इस पोस्ट के “Useful Links for RSMSSB Patwari Result” वाले सेक्शन में दिया है.
Step 2 – इसके बाद आपको सबसे निचे की तरफ “Result” Button दिखाई देगा, इसपर क्लीक करें.
Step 3 – इसपर क्लिक करने के बाद यह आपको लेटेस्ट रिजल्ट वाले सेक्शन में ले जायेगा जहाँ पर Rajasthan Patwari Result Notification दिखाई देगा.
Step 4 – इस नोटीफिकेसन पर क्लीक करने पर यह आपसे आपके Roll Number/ Application Number व अन्य जानकारी मांगेगे.
Step 5 – यह जानकारी ढालने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जायेगा.
Step 6 – आप इसका प्रिंट आउट भी निकला सकते है या फिर PDF फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते है.
राजस्थान पटवारी रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप Join करें.
Useful Links for RSMSSB Patwari Result 2021
Rajasthan Patwari Result Release Date | Click here |
Revised Notification 19 January 2022 | Click here |
Download Patwari Result 2021 | Click here |
Download Rajasthan Patwari Paper Official Answer Key 2021 | Click here |
RSMSSB Official Website | Click here |
Join Our WhatsApp and Telegram Group for Fast Updates | WhatsApp / Telegram |
FAQs for Rajasthan Patwari Result 2021
Rajasthan Patwari Result Kab Jari kiya jayega?
राजस्थान पटवारी परीक्षा का रिजल्ट 2021 के दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया जायेगा.
Rajasthan Patwari Result Cut Off kya rahegi?
Rajasthan Patwari Result Cut Off इस बार जनरल केटेगरी की 200 के करीब रहेगी. इसी के साथ अन्य केटेगरी की भी कट ऑफ़ मार्क्स पिच्छली बार की कट ऑफ़ मार्क्स से थोडा जादा आने की उम्मीद की जा रही है.
Rajasthan Patwari Exam Result 2021 Name wise kaise check kre?
राजस्थान पटवारी परीक्षा रिजल्ट नाम के अनुसार देखने के लिए हमने इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताई है. इसे फॉलो करके आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
Rajasthan Patwari Result Date 2021 क्या है?
राजस्थान पटवारी रिजल्ट डेट 25 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 के बिच कोई भी हो सकती है.