Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 PDF in Hindi राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड सिलेबस जारी यहाँ से डाउनलोड करें

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022| RSMSSB Forest Guard Syllabus 2022| Forest Guard Vacancy Syllabus 2022| राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022– राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा राजस्थान फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए फिर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Forest Guard Post के लिए RSMSSB ने 2020-2021 में आवेदन भरवाए थे लेकिन कोरोना के कारण इसकी परीक्षा का आयोजन नही करवाया गया था. राजस्थान वनरक्षक व वापल भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से बेरोजगार युवाओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान  वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन पहले 8 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक भरवाए गये थे. 2020-2021 में यह आवेदन कुल 1041 पदों के लिए मांगे गये थे. इस समय जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन भर दिया था उन्हें अब किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नही करना है.  Rajasthan Forest Guard Application 14 March से 29 March 2022 तक भरे जा सकते है.  

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 pdf in hindi
Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 pdf in hindi

Rajasthan Forester Syllabus 2022 in Hindi Download here

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 फ़ॉरेस्ट गार्ड सिलेबस हिंदी में

जिन उम्मीदवारों को RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड एंड फॉरेस्टर सिलेबस 2022 का इंतेजार था उनके लिए अब ये आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी छात्र जो Rajasthan Vanrakshak Bharti 2022 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे RSMSSB वनरक्षक और वनपाल सिलेबस 2022 पीडीएफ को हिंदी में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर हमारे द्वारा निचे दी गयी लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है. हमारे सलाहकारों के अनुसार परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 के अनुसार तैयारी करनी चाहिए की ताकि आप आसानी से राजस्थान फोरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण कर सके. 

Short Information About Rajasthan Forest Guard Bharti 2022

Organization Name Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameForest Guard Bharti 2022
Total Number of Posts 2399 (Forester – 99 & Forest Guard 2300) Posts
Name of Posts Vanrakshak (Forest Guard) & Vanpal (Forester)
Job Location Rajasthan
Job Type State Government Jobs
ArticleRajasthan Forest Guard Syllabus 2022
Official website rsmssb.rajasthan.gov.in
Vacancy StatusActive (From 14 March to 29 March 2022)

इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Vanrakshak Exam Syllabus 2021| Rajasthan Forester Syllabus 2022| Rajasthan Forest Dept. Bharti Syllabus & Exam Pattern| Rajasthan Vanpal & Vanrakshak Bharti Syllabus 2022| Rajasthan Vanpal & Vanrakshak Selection Process 2022| RSMSSB Forester Vacancy Syllabus Download Latest Exam Pattern 2022| RSMSSB Forester Syllabus आदि के बारे में जानकारी देंगे.

Download Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022 PDF in Hindi 

वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान वन विभाग की राजस्थान वनरक्षक भर्ती 2021 की तैयारी कर रहे हैं, उन सभी से यह अनुरोध किया जाता है की आप सभी राजस्थान वनरक्षक पाठ्यक्रम 2022 के हर Subject को Topic wise एक बार अच्छे से देख लें. RSMSSB Forest Guard Syllabus आपको वनरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक Valid Criteria देता है जिससे आप अपना किमती समय अच्छे से इस्तेमाल कर सके.  RSMSSB वनरक्षक सिलेबस 2022 से बाहर कोई प्रश्न नहीं पूछा जाता है।

इस पोस्ट में हम आपको वनरक्षक राजस्थान सिलेबस के साथ-साथ Rajasthan Forest Guard Exam Pattern के बारे में भी विस्तृत रूप से बतायेंगे.  RSMSSB ने राजस्थान वनरक्षक परीक्षा व आवेदन तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इससे उन  उम्मीदवारों को तैयारी करने का पर्याप्त समय मिला हुआ है।  Rajasthan Forest Guard Exam Syllabus, बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दिया है. जो उम्मीदवार RSMSSB वनरक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे है वे वनरक्षक परीक्षा सिलेबस 2022 और Exam Pattern का प्रिंट आउट निकलवा कर इसको अच्छे से read कर सकते है  और उसके अनुसार अध्ययन योजना बना सकते हैं।

वनरक्षक व वनपाल सिलेबस हिंदी में यहाँ पर देखें 

General Studies Subject of Rajasthan Forest Guard Syllabus 

  • वर्तमान घटनाएँ – राजस्थान, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय (Current Events – Rajasthan, National, International)
  • भूगोल – राजस्थान और भारत (Geography – Rajasthan & India)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)
  • संस्कृति और विरासत – राजस्थान और भारत (Culture & Heritage – Rajasthan & India)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • कला (Art)
  • साहित्य (Literature)

General Aptitude Subject of  Rajasthan Forest Guard Syllabus

  • गणित (Mathematics)
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportions)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव भाग (Decimal & Fractions)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • औसत (Average)
  • मिश्रण और आरोप (Mixtures & Allegations)
  • एचसीएफ और एलसीएम (HCF & LCM)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • युगों में समस्याएं (Problems in Ages)
  • समय और अनुपात (Time & Ratio)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन आदि (Data Interpretation)
  • सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग (Syllogistic Reasoning)
  • सादृश्य (Analogies)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • दिशा (Directions)
  • घड़ियां और कैलेंडर (Clocks & Calendars)
  • वर्णमाला श्रृंखला (Alphabet Series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • क्यूब्स और पासा (Cubes and Dice)
  • व्यवस्था (Arrangements)
  • नंबर रैंकिंग (Number Ranking)
  • मिरर छवियां (Mirror Images)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • एम्बेडेड आंकड़े (Embedded Figures)

RSMSSB Forest Guard Exam Pattern 2022

Rajasthan Vanrakshak Bharti 2022 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों को RSMSSB Forest Guard Exam Pattern की जानकारी होना जरुरी है. एग्जाम पैटर्न को समझने के बाद उम्मीदवारों के लिए आने वाले एग्जाम की तैयारी करना आसान हो जायेगा. RSMSSB Forest Guard Exam Pattern 2022 के साथ RSMSSB वनरक्षक सिलेबस 2022 की एक पीडीएफ फाइल RSMSSB वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गयी है और आप उसे डायरेक्ट हमारी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। एग्जाम पैटर्न में आप Mode of Paper, कुल प्रश्न, कुल अंक, Negative Marking, Paper Duration संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं।

SubjectsNo of QuestionsMarksDuration
General Studies and General Aptitude100100 1.30 घंटे

Paper Pattern

Types of Questions  बहुवेकल्पिक प्रश्न (MCQ)
Total Number of Questions कुल 100 प्रश्न
Total Marks of Question Paper  100 Marks.
Written Exam Duration (परीक्षा समय) 1:30 Hrs.
Negative Marking Yes  

Selection Process of Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022

वनरक्षक और वनपाल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पुरे 4 चरणों में होगा जो की निचे बताये गये है: 

▶ Written Exam (लिखित परीक्षा)

▶ Physical Test (शाररीक टेस्ट)

▶ Medical Test (चिकित्सीय परीक्षा)

▶ Document Verification (दस्तावेजों की जाँच)

Physical Eligibility Criteria for Rajasthan Forest Guard Bharti 2022

Physical Eligibility for Vanrakshak and Vanpal Bharti 2021

Candidateऊचाई (Height)सामान्य सीना (Chest) सीना फुलाने के बाद (Chest)
Male (पुरुष)163 CM84 cm5 cm
Female (महिला)150 CM79 cmNo need

दोड़ परिक्षण (Running Test) – इस टेस्ट में पुरुष अभ्यार्थी को 25 किलोमीटर की दुरी 4 घंटे के भीतर पैदल चलकर तय करनी होगी और वहीँ महिला अभ्यार्थी को 16 किलोमीटर की दुरी 4 घंटे के भीतर पैदल चलकर तय करनी होगी.

वनरक्षक (Forest Guard) के लिए शाररिक दक्षता Test

पुरूष उम्मीदवार के लिए (For Male candidates)

EventsScale
Sit-ups (सिट-अपस)1 मिनट में 25 बार
क्रिकेट बाल फेक थ्रो55 मीटर

महिला उम्मीदवार के लिए (For Female candidates)

EventsScale
खड़ी लम्बी कूद1.35 मीटर
गोला फेक (शॉट पुट 4 KG)4.5 मीटर

Useful Links for Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Download Rajasthan Forest Guard pdf in Hindi Click here
Download RSMSSB Forester Syllabus PDF in Hindi Click here
Revised Official NotificationClick here
Old NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQS for Rajasthan Forest Guard Syllabus 2022

  1. राजस्थान वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

    Ans. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन इस साल दिसंबर 2021 आखिरी तक भरे भरे जा सकते है. 

  2. RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 को कितने पदों के लिए जारी किया गया है?

    Ans. वनपाल  के 87 पद और फॉरेस्ट गार्ड के 1041 पद हैं, जो की कुल 1128 पद है।

  3. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022 कब जारी होगा?

    Ans. राजस्थान वन रक्षक भर्ती 2022 का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

  4. वनरक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता अंक क्या हैं?

    Ans. इसके लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं है।

  5. RSMSSB वन रक्षक और वनपाल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कितना  समय दिया जायेगा?

    Ans. Rajasthan Vanrakshak Bharti 2022 में उम्मीदवारों को 01:30 घंटे (90 मिनट) का समय मिलेगा।

  6. RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड एंड फॉरेस्टर परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

    Ans. Rajasthan Vanrakshak Bharti 2021 में कुल 100 अंक का पेपर होगा, इसमें प्रत्येक प्रशन 1 Mark का होगा. 

  7. क्या भर्ती में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?

    Ans. हाँ, इसके लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. हालाँकि इसकी अभी पूरी पुष्टि नही की गयी है. सिकी पूरी जानकारी नए Notification में दी जाएगी. 

  8. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

    Ans. Rajasthan Vanpal and Vanrakshak Bharti 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in है

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment