NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 – नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी (Ministry of Jal Shakti) ने ग्रुप बी में Assistant Engineer (AE) के पदों पर भर्ती का Advertisement जारी किया है. इस भर्ती के जरिये NWDA द्वारा कुल 09 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. NWDA Assistant Engineer Recruitment के तहत Assistant Engineer AE Civil के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 का आवेदन 05 मार्च से सुरु होगा और 04 अप्रैल 2022 तक भरा जायेगा. Assistant Engineer AE Civil Post के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
इस पोस्ट में हम आपको NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 Notification Date, NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 Online Application Starting Date, NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 Last Date, NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
Important Date for NWDA AE Recruitment 2022
Starting Date of Application | 05 March 2022 |
Last Date of Online Application | 04 April 2022 |
Exam Date | Update Soon |
NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 Details
Assistant Engineer AE Civil Post
- UR – 04 Posts
- OBC – 03 Posts
- EWS – 01 Posts
- SC – 01 Posts
- ST – 0 Posts
Total:- 09 Posts
NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 Age Limit
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 27 Years
Note – आयु की गणना 04 अप्रैल 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी.
NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 Application Fee
एनडब्ल्यूडीए असिस्टेंट इंजिनियर भर्ती में आवेदन के लिए General, OBC और EWS के लिए एप्लीकेशन फी 840 रूपये रखी गयी है. वहीँ महिला उम्मीदवार, SC और ST वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये रखी गयी है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है.
NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022 Educational Qualifications
Essential Qualification: Candidate should Possessing Degree in Civil Engineering or equivalent from a recognized University or equivalent, and
Desirable Experience: Candidate should have three years experience in the field of irrigation and water utilization/or in surveys, investigation, designs, construction, operation and maintenance of irrigation projects/works.
How to apply for NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022
एनडब्ल्यूडीए असिस्टेंट इंजिनियर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा निचे बताया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते है:
- सबसे फेल NWDA की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे
- या फिर आप हमारे द्वारा निचे दी गयी NWDA Assistant Engineer Application Direct Link पर भी जा सकते है.
- इस लिंक पर क्लीक करने पर आपके सामने एक Registration Form खुल जायेगा.
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरे
- अब फॉर्म को सबमिट कर दे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा ले.
Useful Links for NWDA Assistant Engineer Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Apply Online | Registration / Login |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |