NVS Non Teaching Staff Computer Practice Test 1 – NVS Non Teaching Staff Exam का आयोजन शुरू कर दिया जायेगा. NVS Non Teaching Staff Exam 08 मार्च से शुरू होगा और 13 मार्च तक चलेगा. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया था. और इसके एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपकी मदद के लिए हम NVS Non Teaching Staff Computer Practice Test 1 लाये है. इस प्रैक्टिस पेपर में हमने कंप्यूटर विषय से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशन शामिल किये है.
नवोदय विद्यालय समित द्वारा हाल ही में भरवाए गये Non Teaching Staff के पदों पर आवेदन भरवाया है. इसका आवेदन 12 जनवरी से 10 फरवरी तक करवाए गये थे. इस भर्ती का आयोजन कुल 1925 Non Teaching Staff के खाली पदों को भरने के लिए करवाया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की NVS Non Teaching Staff Admit Card, 25 फरवरी को जारी कर दिया गया था
MS windows में Folder का पहले से परिभाषित नाम क्या होता है?
- Document
- New folder✅
- Folder 1
- Http/x.
किस प्रकार के Interface पर Mouse कार्य नहीं करता?
- GUI(graphical user interface)
- CUI(character user interface)✅
- All of these
User और Hardware के बीच Communication का कार्य कौन करता है?
- Software system
- Operating system✅
- Random access memories
- Read only memory
Double Underline करने की शॉर्टकट-की कौन सी होती है?
- Ctrl+D
- Shift+Ctrl+D
- Ctrl+Shift+D✅
- All of these
Clipboard में अधिकतम एक साथ कितने object store हो सकते हैं?
- 25
- 24✅
- 23
- 22
Ms word में Font size कितना होता है?
- 10 point
- 11 point✅
- 0.5 point
- 1.5 point
Recycle bin data को Store करने के लिए किस ड्राइव का प्रयोग करता है?
- D-drive
- C-drive✅
- E-drive
- All of these
एमएस-वर्ड में कट या कॉपी किए गए ऑब्जेक्ट कहां स्टोर होते हैं?
- Recycle bin
- Clipboard✅
- Keyboard
- Task bar
Sd-card का पूरा नाम क्या है?
- Secured digital card
- Secured developer card
- Security during card
- None of these
कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की शॉर्टकट-की कौन सी है?
- Ctrl+Alt+Delete✅
- Alt+Ctrl+Delete
- Shift+Delete
- All of these
एमएस विंडोज में फाइल तथा फोल्डर को चित्रात्मक रुप से प्रदर्शित करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
- Main menu
- Icon✅
- Picture
- Document
एम एस एक्सेल में रो और कॉलम के काटने से बनी आयताकार आकृति को किस नाम से जाना जाता है?
- Cell✅
- Heinz
- Clipart
- All of these
एम एस एक्सेल में किसी भी फार्मूला या फंक्शन की शुरुआत किस चिन्ह् से होती है?
- =✅
- *
- %
- ¢
निश्चित समय अवधि में डाटा के उतार-चढ़ाव को व्यक्त करने के लिए किस चार्ट का प्रयोग किया जाता है?
- Line chart✅
- Column chart
- All of these
Ms-word (2007,2010) में Header & footer में पहले से परिभाषित मार्जिन कितना होता है?
- 0.5 inch✅
- 0.05 inch
- 1.5 inch
- 2.00 inch
Ms-word …(2007-2010) में पहले से परिभाषित मार्जिन कितना होता है?
- 1 inch✅
- 3 inch
- 7 point
- 3 mm
पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?
- 16
- 12
- 8
- 4✅
एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है?
- इम्बेडेड कंप्यूटर✅
- डिज़िटल कंप्यूटर
- एनालॉग कंप्यूटर
- DELL APTIUTE
NOT गेट का एकमात्र कार्य है?
- सिग्नल बंद करो
- इनपुट संकेत को उल्टा करें✅
- एक सार्वभौमिक द्वार के रूप में कार्य करें
- इनमें से कोई नहीं
एक सीडी के साथ आप?
- पढा
- लिखने
- पढ़ना और लिखना✅
- या पढ़ना या लिखना
रैम एक मेमोरी है?
- बाहरी
- बैकअप
- आंतरिक
- मुख्य✅
कौनसा कंप्यूटर एक मध्यम आकार का कंप्यूटर है?
- माइक्रो कंप्यूटर
- मिनी कंप्यूटर✅
- मेनफ्रेम कंप्यूटर
- सुपर कंप्यूटर
नोटबुक, लैपटॉप, हथेली हाथ से पकड़े गए कंप्यूटर किस श्रेणी में आते हैं?
- डिजिटल
- मेनफ्रेम
- पोर्टेबल✅
- हाइब्रिड
किस प्रकार की कंप्यूटर में डाटा को असतत संकेतों में दर्शाया जाता है?
- एनालॉग कंप्यूटर
- हाइब्रिड कंप्यूटर
- डिजिटल कंप्यूटर✅
- सुपर कंप्यूटर
सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है?
- लाइन प्रिंटर
- पेज प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर
- लेजर प्रिंटर✅
अनुप्रयोगों के लिए चुंबकीय टेप व्यावहारिक नहीं है जहां डाटा को जल्दी वापस बुलाया जाना चाहिए क्योंकि टेप है?
- एक रेंडम एक्सेस मेमोरी
- एक अनुक्रमिक एक्सेस मेमोरी✅
- केवल पढ़ने वाली मेमोरी
- एक प्रत्यक्ष एक्सेस मेमोरी
धातु या प्लास्टिक का केस जिसमें कंप्यूटर के सभी भौतिक भाग शामिल होते हैं कहलाता है?
- सिस्टम यूनिट✅
- सीपीयू
- मेनफ्रेम
- प्लेटफार्म
निम्नलिखित में से कौन सा रैम का एक प्रकार है जो वीडियो एडेप्टर या 3डी एक्सीलेरेटर के लिए विशेष रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
- DRAM
- SRAM
- SGRAM
- VRAM✅
स्मृति अपनी स्मृति सेल में संधारित्र का उपयोग नहीं करती है?
- SRAM✅
- DRAM
- ROM
- RAM
निम्न में से कौन सा भाग सूचना का भंडारण करता है?
- मॉनिटर
- प्रिंटर
- डिस्क ड्राइव✅
- स्केनर
Disclaimer
ऊपर साँझा किये गये NVS Non Teaching Staff Computer Practice Test 1 के प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.