Indian Army Agnipath Bharti 2022 Notification इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती रैली तिथि जारी

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Indian Army Agnipath Bharti 2022 Notification| Indian Army Agnipath Bharti 2022| Indian Army Agnipath Recruitment Notification  – Indian Army Agnipath Bharti Online Application आज 01 जुलाई से शुरू होगी है. इंडियन आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत Indian Army Bharti 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंडियन आर्मी में अग्निवीरों के भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन दिया गया है. Army Agnipath Yojana Bharti Application Form अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे. आर्मी अग्निपथ भर्ती शोर्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस के लास्ट में डायरेक्ट लिंक दी गयी है. इसे अभ्यर्थी जरुर पढ़े.

Indian Army Agniveer Bharti के ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 25 जून 2022 जारी कर दिया गया है. Army Agnipath Bharti Online Application 01 July 2022 से शुरू होंगे और 03 अगस्त 2022 तक भरे जायेंगे. Indian Army Agnipath Bharti Rally Schedule जारी कर दिया गया है. इसकी विस्तृत जानकारी निचे पोस्ट में दी गयी है. लेफ्टिनेंट जनरल के अनुसार भर्ती की पहले रैली अगस्त महीने में शुरू कर दिए जायेंग. और अग्निवीरों को नवम्बर/दिसम्बर महीने तक पोस्टिंग दे दी जाएगी. इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन भर सकते है. 

Indian Army Agnipath Bharti 2022
Indian Army Agnipath Bharti 2022

Brief Information of Agnipath Yojana 2022

Recruitment boardIndian Army 
Post NameAgniveer अग्निवीर 
Salary /वेतन28,000 रुपया शुरुआत में
बीमा राशि44 लाख
पोस्टिंग की जगहभारत में कही भी 
CategoryDefense Jobs
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in/

What is the Indian Army Agnipath Yojana? आर्मी अग्निपथ योजना क्या है? 

भारतीय थल सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती योजना 2022 की सुरवात की है. अग्नीविरों को इस योजना के तहत इंडियन आर्मी में भर्ती होने का मौका दिया जायेगा. सेना में चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्नीविरों को करीब 11.71 लाख रूपये का सेवा निधि पैकेज के रूप में दिया जायेगा. साथ ही 48 लाख रूपये के गैर-अशंदायीजीवन बिमा कवर भी दिया जायेगा.  सेना में सेवा देते समय अग्नीविर के सहीद होने पर उसे 44 लाख रूपये तक की अतिरिक्त अनुग्रह राशी दी जाएगी. 

अग्निपथ योजना की इंडियन आर्मी व इंडियन नेवी की भारतियों की जानकारी यहाँ से देखे

इंडियन एयर फाॅर्स अग्निपथ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन

इंडियन एयर फाॅर्स अग्निपथ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन

Advantages of Army Agnipath Bharti

  • सशस्त्र बलों की भर्ती नीति में परिवर्तनकारी सुधार।
  • युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अनूठा अवसर।
  • सशस्त्र बलों में नए युवा शामिल हो सकेंगे और सेना अधिक गतिशील बनेगी।
  • अग्निवीरों के लिए आकर्षक वित्तीय पैकेज।
  • अग्निवीरों के लिए सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण लेने और उनके कौशल को बढ़ाने का अवसर और योग्यता।
  • नागरिक समाज में सैन्य लोकाचार के साथ अनुशासित और कुशल युवाओं की उपलब्धता।
  • समाज में लौटने वालों के लिए पर्याप्त पुन: रोजगार के अवसर और युवाओं का रोल मोडल बनाने का अवसर. 
  • भर्ती में 6 महीने की ट्रेनिंग अलग से दी जाएगी. 

Indian Army Agnipath Bharti Rally Schedule

इंडियन आर्मी ने हाल ही में जारी की गयी इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती के लिए रैली आयोजन की विस्तृत तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसका आयोजन 10 अगस्त से शुरू होगा और दिसम्बर महीने तक चलेगा. यह रैली कुल 13 Army Headquarter Zone में आयोजित करवाई जाएगी. इन सभी HQ Zones में रैली शुरू होने और खतम होने की तिथि विस्तृत रूप से निचे बताई गयी है.

HQ RTG Zone, Ambala – 12 अगस्त से शुरू होगा और 10 दिसम्बर तक अम्बाला जोन के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, Bangalore – 10 अगस्त से शुरू होगा और 22 दिसम्बर तक बैंगलोर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, Chennai – 13 अगस्त से शुरू होगा और 25 नवम्बर तक चेन्नई जोन के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, Danapur – 05 सितम्बर से शुरू होगा और 20 दिसम्बर तक दानापुर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, JABALPUR – 01 सितम्बर से शुरू होगा और 27 नवम्बर तक जबलपुर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, JAIPUR – 13 अगस्त से शुरू होगा और 12 दिसम्बर तक जयपुर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, JALANDHAR – 10 अगस्त से शुरू होगा और 05 दिसम्बर तक जालंधर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, KOLKATA- 01 सितम्बर से शुरू होगा और 19 दिसम्बर तक कोलकत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, LUCKNOW- 19 अगस्त से शुरू होगा और 10 दिसम्बर तक लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, PUNE – 13 अगस्त से शुरू होगा और 11 दिसम्बर तक पुणे के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

HQ RTG Zone, SHILLONG- 07 सितम्बर से शुरू होगा और 07 दिसम्बर तक शिल्लोंग के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

Delhi Cant – 07 सितम्बर से शुरू होगा और 27 सितम्बर तक दिल्ली केंट के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा.

GRD GHOOM (Indian Domicile Gorkhas (IDGs)- 25 अगस्त से शुरू होगा और 28 सितम्बर तक GRD Ghoom के Darjeeling WB में आयोजित होगा.

GRD, Kunraghat & GHOOM (Nepal Domicile Gorkhas (IDGs)- 01 नवम्बर से शुरू होगा और 05 नवम्बर तक Butwal और Dharan में आयोजित होगा.

Salary of a Army Agniveer in Agnipath Bharti 2022

Agniveer Package

The pay & emoluments of Agniveers will be as given below :-

(a) Year 1. Customised Package- ₹ 30,000/- (plus applicable allowances.)

(b) Year 2. Customised Package- ₹33,000/- (plus applicable allowances.)

(c) Year 3. Customised Package- ₹ 36,500/- (plus applicable allowances.)

(d) Year 4. CustomisedPackage- ₹ 40,000/- (plus applicable allowances.)

From the above package, 30% will be compulsorily deposited every month in a corpus which will be matched by the GoI. Balance amount less the corpus contribution will be the in-hand component.

Indian Army Agnipath Bharti Eligibility आर्मी अग्निपथ भर्ती योग्यता 

Indian ArmyEducation Qualifications

अग्निपथ भर्ती योजना योग्यता के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरुरी है. साथ ही उम्मीदवार का 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना जरुरी है. 

Post NameQualification
Agniveer (GD)10th Pass with 45 % Marks
Anniveer (Technical)12th Pass with PCM
Anniveer (Technical Aviation & Ammunition Examiner)12th Pass with PCM
Agniveer Clerk/ Store Keeper (Technical)12th Pass with 60% Marks
Agniveer Tradesman (10th Pass)10th Pass
Agniveer Tradesman (8th Pass)8th Pass

Indian ArmyAgnipath Bharti Physical Eligibility 

The Height, Chest, Weight (Physical Measurement Test, PMT) Rrequirement, and Physical Efficiency Test (PET) details are given below. The weight of the candidate should be proportional to the Height.

PostHeightChest
Agniveer (GD)17077 cm + 5cm Expansion
Agniveer (Clerk/ Store Keeper Technical)16277 cm + 5cm Expansion
Tradesman (10th/ 8th Pass)17077 cm + 5cm Expansion

Indian Army Agnipath Bharti Age Limit

आर्मी अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह अधिकतम आयु सीमा केवल इसी वर्ष के लिए रखी गयी है. अगले साल से यह सीमा घटा कर 21 वर्ष कर दी जाएगी. 

Army Agnipath Bharti 2022 Online Form Date

अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :- Indian Army Agnipath Bharti Online Registration 2022 प्रक्रिया 01 जुलाई 2022 तक शुरू कर दी जाएगी। और इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी हो जायेगा. देश की सेवा के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला-पुरुष उम्मीदवार अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन फार्म ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है. 

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3.  पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक खाता विवरण
  6. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र

Selection Process of Indian Army Agnipath Bharti 2022

इंडियन आर्मी में अग्निवीरों का चयन 4 चरणों में किया जायेगा. यह चरण कुछ इस प्रकार है: 

  1. फिजिकल टेस्ट (दोड़, शाररिक दक्षता)
  2. मेडिकल एग्जाम 
  3. लिखित परीक्षा 
  4. फाइनल मेरिट लिस्ट 

How to Apply Army Agnipath Bharti 2022 Online Form

Application Process of Agnipath Bharti Yojana: अग्निपथ भर्ती योजना ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इच्छुक महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ विजिट करना होगा. Agneepath Bharti Scheme Application Form भरने की विस्तृत प्रक्रिया निचे दी गयी है: प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें :-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी निचे दिए गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को सही से पढ़ ले. 
  2. इसके बाद अग्निपथ भर्ती योजना एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. यह लिंक आपको आवेदन फॉर्म के पेज पर ले जाएगी. अब यहाँ पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  4. अब सबमिट बटन को क्लिक करें।
  5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद Agneepath Bharti Yojana Form का प्रिंट आउट जरुर निकलवा ले।

Useful Links for Indian Army Agnipath Bharti 2022

अग्निपथ योजना के नये अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम ज्वाइन करेंJoin Telegram
Indian Army Agnipath Notification Date03 august 2022
Agnipath Bharti Application Date01 July to 30 July 2022
Apply online Click here
Full NotificationClick here
Indian Army Agnipath Bharti Short NotificationClick here
Official Website Click here
Our WebsiteClick here

FAQs for Indian Army Agniveer Bharti 2022

  1. इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती के आवेदन कब शुरू होंगे?

    Ans. Agnipath Bharti Yojana Online Application 01 July 2022 में शुरू किये जा सकते है. 

  2. इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती में आयु सीमा क्या रखी गयी है? 

    Ans. Agnipath Yojana में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गयी है. इस  वर्ष के लिए आयु सीमा 23 वर्ष तक है.  

  3. इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2022 में अग्निवीर की सैलरी क्या होगी?

    Ans. अग्निवीर की सैलरी 28 हजार से 40 हजार तक रखी जाएगी. 

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की लाइव अपडेट पाने के लिए निचे दिए गये हमारे टेलीग्राम व WhatsApp Group को ज्वाइन करें

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें