Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 इंडियन आर्मी भर्ती

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 इंडियन आर्मी ने जारी किया भर्ती का नोटीफिकेसन – इंडियन आर्मी के उत्तरी कमान मुख्यालय और HQ 71 सब एरिया द्वारा ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का Notification जारी किया गया है| मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment के जरिये संदेशवाहक, सफाईवाला, कुक और लोअवर श्रेणी लिपिक के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती का आयोजन कुल 11 खाली पदों को भरने के लिए किया जायेगा. 

इसका आवेदन 22 January 2022  से सुरु होगा ओर 11 February 2022  तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन Offline mode से कर सकते है, इसके लिए निचे दिए गये लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसे भर कर पोस्ट के द्वारा दिए गये Address पर भेजना होगा|  Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 (1)
Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022

इस पोस्ट में हम आपको Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Notification Date, Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Online Application Starting Date, Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Last Date, Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Important Date for Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022

Starting Date of Application 22 January 2022
Last Date of Online Application 11 February 2022
Exam Date Update Soon

Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Vacancy Details  

  • संदेशवाहक (Messenger) : 05 पद 
  • सफाईवाला (Safaiwala) : 02 पद 
  • कुक (Cook) : 01 पद
  • लोअवर श्रेणी लिपिक (Lower Division Clerk) : 03 पद

Total Post : 11 Posts

अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी

Rajasthan SI Physical Test Admit Card

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भर्ती 2022

इंडियन कोस्ट गार्ड सिविलियन भर्ती

E shram Card Registration Process

Rajasthan Fireman Admit Card Released

Rajasthan Motor Vibhag SI Exam Date Released

Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Age Limit

इंडियन आर्मी 71 सब एरिया एचक्यू नॉर्दर्न कमांड रिक्रूटमेंट 2022 में लोअर डिवीज़न क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी जरुरी है, वहीँ संदेशवाहक, सफाईवाला और कुक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी गयी है. 

Note – आयु की गणना  11 फ़रवरी 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Application Fee

इंडियन आर्मी उत्तरी कमान मुख्यालय और HQ 71 सब एरिया भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नही रखी गयी है. अभ्यर्थी बिना कोई आवेदन शुल्क का भुगतान किये इस भर्ती में आवेदन कर सकता है. 

Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022 Educational Qualifications

  • संदेशवाहक (Messenger) : इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए.
  • सफाईवाला : इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए.
  • कुक (Cook) : इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा एवं ट्रेड में मान्यता प्राप्त संगठन अथवा प्रतिष्ठान से 2 वर्ष का अनुभव अथवा कुक के तौर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तीर्ण प्रमाणपत्र.
  • लोअवर डिवीज़न क्लर्क (Lower Division Clerk) : इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास एवं टाइपिंग अंग्रेजी में 35 वर्ड प्रति मिनट अथवा हिंदी में 30 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.

How to Apply for Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022

  1. सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करना है| 
  2. अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है| 
  3. मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी इसके साथ अटेच करना है| 
  4. इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है| याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए| 

Address – The Presiding Officer, 5071Army Service Corps Battalion (Mechanical Transport)’, PIN- 905071, C/o 56 Army Postal Office (APO)

Useful Links Indian Army 71 Sub Area HQ Northern Command Recruitment 2022

Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें