ICAR IARI Technician T-1 Indian Polity Practice Test 1 – भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान द्वारा आयोजित करवाई जाने वाले ICAR IARI Technician T-1 भर्ती का Exam जल्द ही आयोजित होने वाले है. आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन T 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है. इसकी परीक्षा फरवरी मही ने की आने वाली 28 फरवरी से शुरू की जाएगी. इस परीक्षा का अंतिम शिफ्ट का एग्जाम 05 मार्च को होगा.
उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. और जिन आवेदकों ने अभी तक तैयारी शुरु नही की है वो अब प्रैक्टिस पेपर पढ़ना शुरु कर दे. हमारी वेबसाइट WedIndia2018.in ICAR IARI Technician Bharti Exam से जुड़े सभी प्रैक्टिस पेपर रोज शेयर कर रही है. इन प्रैक्टिस टेस्ट पेपर में हम सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक कवर कर रहे है. यह प्रैक्टिस पेपर Indian Polity के प्रशनों से जुड़ा है.
Q.1) निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है?
- अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा
- अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
- अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
- अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा
Ans. अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा
Q.2) भारत के संविधान के अनुच्छेद 70 के अन्तर्गत राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा?
- लोकसभा अध्यक्ष
- भारत के प्रधानमंत्री
- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
- भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans. भारत के मुख्य न्यायाधीश
Q.3) भारत का निर्वाचन आयोग है
- विधिक संस्था
- प्रशासनिक संस्था
- अधिनियमित संस्था
- संवैधानिक संस्था
Ans. संवैधानिक संस्था
Q.4) भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष में पारित किया गया?
- 2004 में
- 1999 में
- 2005 में
- 2009 में
Ans. 2005 में
Q.5) किस अनुच्छेद के अंतर्गत संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधिकारियों के द्वारा करेगा?
- अनुच्छेद 51
- अनुच्छेद 52
- अनुच्छेद 53
- अनुच्छेद 54
Ans. अनुच्छेद 53
Q.6) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
- अनुच्छेद 61
- अनुच्छेद 75
- अनुच्छेद 76
- अनुच्छेद 85
Ans. अनुच्छेद 61
Q.7) संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है ?
- अनुच्छेद 52
- अनुच्छेद 53
- अनुच्छेद 76
- अनुच्छेद 63
Ans. अनुच्छेद 63
Q.8) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मंत्रीगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है ?
- अनुच्छेद 73
- अनुच्छेद 74
- अनुच्छेद 75
- अनुच्छेद 76
Ans. अनुच्छेद 75
Q.9) संविधान का कौन – सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है ?
- अनुच्छेद-26
- अनुच्छेद-75
- अनुच्छेद-32
- अनुच्छेद-356
Ans. अनुच्छेद-75
Q.10) देशी नरेशों के प्रिविपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया?
- 25 वां
- 26 वां
- 19 वां
- 17 वां
Ans. 26 वां
Q.11) भारत का प्रधानमंत्री उसकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भाग नहीं ले सकता जब
- वह गठबंधन सरकार चलाता हो
- वह राज्यसभा का सदस्य हो
- वह लोकसभा का सदस्य हो
- जब उसके पास कम सांसद हों
Ans. वह राज्यसभा का सदस्य हो
Q.12) भारतीय राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
- उपराष्ट्रपति
- राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री
- संघीय मंत्रिमंडल
Ans. राष्ट्रपति
Q.13) सन् 1919 के अधिनियम के अंतर्गत दी गई द्वैध शासन व्यवस्था में निम्नलिखित में से किस एक ने परिवर्तन के लिए संस्तुति की थी?
- मुडीमैन समिति
- सप्रू समिति
- साइमन आयोग
- बटलर आयोग
Ans. मुडीमैन समिति
Q.14) निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत ‘द्वैध शासन व्यवस्था लागू की गयी?
- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
- भारत सरकार अधिनियम, 1919
Ans. भारत सरकार अधिनियम, 1919
Q.15) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव, 1919 की क्या प्रमुख अनुशंसा थी?
- प्रांतीय शासन पर जन सामान्य का सीमित नियंत्रण
- प्रांतीय विधान-सभा को पूर्ण शक्ति
- शक्ति का अधिकतम विकेन्नकरण
- केन्द्र में कोई भी उत्तरदायी सरकार नहीं
Ans. प्रांतीय शासन पर जन सामान्य का सीमित नियंत्रण
Q.16) प्रान्तीय विषयों का केंद्रीय विषयों से पृथक करने के लिए जिस अधिनियम में पहली बार सांविधिक नियम बनाए गए वह था?
- भारत सरकार अधिनियम,1935
- भारत सरकार अधिनियम,1919
- भारतीय परिषद् अधिनियम,1909
- भारतीय परिषद् अधिनियम,1892
Ans. भारत सरकार अधिनियम,1919
Q.17) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है?
- इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट 1892-निर्वाचन का सिद्धान्त
- इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1909-उत्तरदायी शासन
- गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919-प्रान्तीय स्वायत्तता
- गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935-राज्यों में द्वैध शासन
Ans. इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट 1892-निर्वाचन का सिद्धान्त
Q.18) निम्नलिखित में से कौन एक अधिनियम ने भारतीय प्रांतों को उनकी विधायी शक्ति से वंचित किया?
- 1813 का अधिनियम
- 1833 का अधिनियम
- 1853 का अधिनियम
- 1861 का अधिनियम
Ans. 1833 का अधिनियम
Q.19) ब्रिटिश मिशनरियों को भारत में बसने की अनुमति प्रदान की गयी?
- 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा
- पिट्स इण्डिया एक्ट 1784 द्वारा
- 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
- 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
Ans. 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
Q.20) ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
- वुड्स का डिसपैच, 1854
- चार्टर अधिनियम, 1813
- चार्टर अधिनियम, 1853
- भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
Ans. चार्टर अधिनियम, 1813
Q.21) गवर्नर-जनरल का पद पहली बाद किस अधिनियम के अंतर्गत बनाया गया?
- 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम
- पिट्स इण्डिया अधिनियम, 1784
- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
- चार्टर अधिनियम, 1793
Ans. 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम
Q.22) बंगाल का गवर्नर- जनरल भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया?
- सन् 1813 चार्टर अधिनियम द्वारा
- सन् 1833 चार्टर अधिनियम द्वारा
- सन् 1909 के अधिनियम द्वारा
- सन् 1919 के अधिनियम द्वारा
Ans. सन् 1833 चार्टर अधिनियम द्वारा
Q.23) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम पहला कदम था जिसने?
- ब्रिटेन की संसद को भारत पर विधि बनाने के अधिकार पर बल दिया
- विधायिका को कार्यपालिका से अलग किया
- न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग किया
- विधि निर्माण का केन्द्रीकरण किया
Ans. ब्रिटेन की संसद को भारत पर विधि बनाने के अधिकार पर बल दिया
Q.24) किस अधिनियम के द्वारा कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट स्थापना की गयी?
- रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
- भारतीय परिषद अधिनियम 1861
- भारत सरकार अधिनियम 1935
- भारतीय संविधान 1950
Ans. रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
Q.25) भारत के राष्ट्रपति की तुलना निम्नलिखित में से किससे करना सर्वाधिक उचित है ?
- अमेरिका के राष्ट्रपति से
- फ्रांस के राष्ट्रपति से
- ब्रिटेन के सम्राट से
- श्रीलंका के राष्ट्रपति से
Ans. ब्रिटेन के सम्राट से
Q.26) भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
- राष्ट्रपति
- लोकसभा अध्यक्ष
- उपराष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री
Ans. राष्ट्रपति
Q.27) भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ किसमें निहित होती है ?
- प्रधानमंत्री
- राष्ट्रपति
- संसद
- मंत्रिपरिषद
Ans. राष्ट्रपति
Q.28) भारतीय संविधान के अनुसार देश की तीनों सेनाओं का अध्यक्ष (सुप्रीम कमांडर) कौन होता है ?
- राष्ट्रपति
- उपराष्ट्रपति
- थल सेनाध्यक्ष
- फील्ड मार्शल
Ans. राष्ट्रपति
Q.29) भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता हैं
- राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री
- रक्षा मंत्री
- सबसे लम्बे समय तक सेवारत सेना अध्यक्ष
Ans. राष्ट्रपति
Q.30) भारत के राष्ट्रपति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है?
- वह भारत का नागरिक हो
- वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो
- उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएं हो
- वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो
Ans. वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो
Disclaimer
हमारे द्वारा रोजाना साँझा किये जाने वाले ICAR IARI Technician T-1 Practice Paper का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ शिक्षा है. हम किसी भी प्रकार का कोई प्रमोशन नही करते है. इस पोस्ट में ऊपर साँझा किया गया ICAR IARI Technician T-1 Indian Polity Practice Test 1 सामान्य ज्ञान से जुदा है. अगर इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटी है तो हमारे WhatsApp Admin को मेसेज करे.
महत्वपूर्ण प्रशनों के और अधिक प्रैक्टिस पेपर पाने के लिए निचे दिए गये WhatsApp और Telegram जॉइन करें